Type Here to Get Search Results !

CMHO KABIRDHAM CG RECRUITMENT 2022 | कार्यालय मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी कबीरधाम में भर्ती

CMHO KABIRDHAM CG RECRUITMENT 2022 | कार्यालय मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी कबीरधाम  में भर्ती


संविदा भर्ती हेतु वॉक इन इंटरव्यू

कार्यालय, मिशन संचालक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन छ.ग.के परिपालन में भारत सरकार, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण के द्वारा पन्द्रहवें वित्त आयोग सत्र 2021-22 हेतु हेल्थ ग्रांट के अधीन राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत शहरी स्वास्थ्य संस्थाओं (UHWC) हेतु कबीरधाम जिले में विभिन्न रिक्त पदों पर संविदा नियुक्ति करने हेतु वॉक-इन-इनटरव्यु का आयोजन किया गया है।



CMHO KABIRDHAM CG RECRUITMENT 2022 | कार्यालय मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी कबीरधाम  में भर्ती


CMHO KABIRDHAM CG RECRUITMENT 2022 | कार्यालय मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी कबीरधाम  में भर्ती


विभाग 

कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कबीरधाम (छ.ग.) (राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन जिला कबीरधाम)


रिक्त पदों की संख्या

कुल 16 पद 


रिक्त पदों के नाम 

स्टाफ नर्स 
  • B.Sc. Nursing / Post Basic B.Sc Nursing / gnm nurisng
  • सैलरी 16.500.00 Per Month
  • छत्तीसगढ़ नर्सिंग काउंसिल पंजीकरण के साथ जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी (जीएनएम) (प्राथमिकता के क्रम के आधार पर तैयार की गई अंतिम मेरिट सूची, जैसे 1 और 2)
  • योग्यता - 65% अनुभव एनएचएम से 10 अंक और एनएचएम स्टाफ परीक्षा -20 एम के लिए 15 अंक

एमपीडब्ल्यू पुरुष 
  • दिनांक 29.03.2022 मंगलवार पंजीकरण समय: 09:30 पूर्वाह्न से 12:30 अपराह्न तक जीव विज्ञान के साथ हायर सेकेंडरी परीक्षा (10+02) उत्तीर्ण होना चाहिए
  • बहुउद्देशीय कार्यकर्ता प्रशिक्षण में एक वर्षीय डिप्लोमा या
  • समकक्ष प्रशिक्षण। छत्तीसगढ़ पैरामेडिकल काउंसिल में पंजीकृत राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त प्रशिक्षण केंद्र से।
  • वेतन 14 हजार रूपये प्रतिमाह 
  • योग्यता - 65% अनुभव 10 अंक - एनएचएम से अन्य और एनएचएम स्टाफ परीक्षा -20 एम के लिए 15 अंक
जूनियर सेक्रेट्रियल असिस्टेंट
  • कम से कम 01 वर्ष का कंप्यूटर डिप्लोमा के साथ 12वीं उत्तीर्ण
  • वेतन 12,000.00 प्रति माह
  • योग्यता 65% अनुभव 10 अंक - एनएचएम से अन्य और एनएचएम स्टाफ के लिए 15 अंक
  • योग्यता 65% अनुभव 10 अंक - एनएचएम से अन्य और एनएचएम स्टाफ के लिए 15 अंक परीक्षा-20एम.

चतुर्थ श्रेणी
10 वीं पास 
वेतन 10 हजार प्रतिमाह 
योग्यता 65% अनुभव 10 अंक - एनएचएम से अन्य और एनएचएम स्टाफ के लिए 15 अंक परीक्षा-20एम



CMHO KABIRDHAM CG RECRUITMENT 2022 | कार्यालय मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी कबीरधाम  में भर्ती


आवेदन शुल्क


अभ्यार्थीयो को निम्नानुसार डिमान्ड ड्राफ्ट "DISTRICT HEALTH SOCIETY KAWARDHA" के नाम से आवेदन पत्र के साथ वॉक-इन-इनटरव्यु के पंजीयन के समय जमा करना अनिवार्य है, अन्यथा अभ्यार्थी अपात्र माना जावेगा। 

एक से अधिक पदों में भर्ती हेतु इच्छुक उम्मीदवार को अलग-अलग पदो हेतु अलग-अलग डी.डी जमा करना होगा। (नोट अभ्यार्थी डी.डी के पीछे स्पष्ट अक्षरो मे अपना नाम व आवेदित का पद नाम अवश्य रूप से लिखे।


डिमान्ड ड्राफ्ट

  • अ.जा/ अ.ज.जा / महिला शुल्क 100
  • अन्य पिछड़ा वर्ग  200
  • अनारक्षित वर्ग  300

कौशल / लिखित परीक्षा


कम्प्युटर से संबंधित पदो वाले अभ्यार्थियों को कम्प्यूटर में वर्ड / एक्सेल / पावरपांइट में कम्प्यूटर बेस्ड स्किल टेस्ट / स्किल बेस्ड टेस्ट / स्वास्थ्य व सामान्य ज्ञान वस्तुनिष्ठ प्रश्नों के उत्तर देना होगा। अभ्यार्थियों को प्रश्न पत्र हिन्दी / अंग्रेजी माध्यम में दिये जायेंगे।


कौशल / लिखित परीक्षा में निर्धारित 20 अंक में से आवेदक को 30 प्रतिशत अंक (06 अंक) लाना अनिवार्य है। 30 प्रतिशत से कम अंक पाने वाले आवेदक अपात्र होंगे।



आवेदन की अंतिम तिथि 


वाक इन इंटरव्यू 
दिनांक 12.04.2022 से 19.04.2022 तक विभिन्न तिथियों में पदवार निर्धारित शैक्षणिक योग्यताधारी अभ्यार्थियों को उपस्थित होने हेतु आमंत्रित किया गया है 

निर्धारित तिथि को ही उपस्थित होकर जमा किया जाना है।

पंजीयन हेतु निर्धारित समय
 सुबह 10.00 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक

पात्र / अपात्र सूची का प्रकाशन
दोपहर 1.30 बजे तक

दावा आपत्ति हेतु निर्धारित समय 
दोपहर 1.30 बजे से 2.00 बजे तक

दावा आपत्ति का निराकरण 
सायं 4.30 बजे से

वाक् इन इन्टरव्यू/ कौशल परीक्षा
दावा आपत्ति के निराकरण पश्चात 5.00 बजे अथवा आवेदन संख्या अधिक होने पर आगामी तिथि को प्रातः 10.00 से 12.00 बजे तक कौशल परीक्षा ली जावेगी।


स्थान 
कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी CMHO OFFICE में संपर्क करें 
समय 09:30 - 12:30 PM

staff nurse 19/04/2022
mpw  12/04/2022 
junior secretrial assistant  13/04/2022
class 4  12/04/2022


आवेदन कैसे करें 

वाक इन इंटरव्यू के लिए कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी CMHO OFFICE में संपर्क करें 




CMHO KABIRDHAM CG RECRUITMENT 2022 | कार्यालय मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी कबीरधाम  में भर्ती


आवश्यक डॉक्यूमेंट / दस्तावेज 

  • 5 वीं 
  • 8 वीं 
  • 10 वीं 
  • 12 वीं 
  • स्नातक 
  • स्नातकोत्तर 
  • आधार कार्ड 
  • ड्राइविंग लाइसेंस 
  • परिचय पत्र 
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो 
  • पैन कार्ड 
  • रोजगार पंजीयन 
  • मूल निवासी प्रमाण पत्र 
  • जाति प्रमाण पत्र 
  • जाति सत्यापन 
  • जन्म प्रमाण पत्र 
  • अनुभव प्रमाण पत्र 
  • समस्त डिग्री / प्रमाण पत्र
  • वेकेंसी के सम्बंधित पद के योग्यता अनुसार डिग्री

चयन विधि एवं अन्य नियम शर्तें 

शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र केवल छ.ग. शासन / यू.जी.सी. / ए.आई.सी.टी.ई से मान्यता प्राप्त संस्था द्वारा ही मान्य होगा।


अनुभव प्रमाण पत्र केवल शासकीय / अर्द्धशासकीय संस्थान (केन्द्र व छ.ग. शासन का उपक्रम) का ही मान्य होगा। पद से संबंधित कार्यानुभव पर प्रति वर्ष 2 अंक व अधिकतम 10 अंक एवं राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत कार्यरत कर्मचारियों को प्रति वर्ष 3 अंक व अधिकतम 15 अंक प्रदान किया जायेगा, वर्ष पूर्ण होने पर ही 1 वर्ष की गणना की जावेगी। 


(आवेदक को अनुभव प्रमाण पत्र के साथ कार्यालय का आदेश पत्र संलग्न करना अनिवार्य होगा, कार्यालय का आदेश पत्र नही होने की स्थिति में अनुभव के अंक प्रदान नही किया जावेगा।) 


ऐसे कर्मचारी जिनके द्वारा कोविड काल के दौरान कोविड ड्यूटी कोविड केयर सेन्टर, कोविड अस्पताल, एवं True Not Lab इत्यादि में कार्य किया गया है, उन्हे 06 माह अनुभव हेतु अधिकतम 10 अंक प्रदान किया जावेगा। 

16,500.00 रू. या 16,500.00 रू. से कम एकीकृत वेतनमान वाले पदो पर बस्तर जिले के निवासी को प्रथम प्राथमिकता प्रदान किया जावेगा। 


जिले में पात्र अभ्यार्थी नहीं मिलने की स्थिति में बस्तर संभाग के अन्य जिले को प्रथमिकता, संभाग मे पात्र अभ्यार्थी नही मिलने पर राज्य के अन्य जिलों के पात्र अभ्यार्थियों को मेरिट क्रमानुसार प्राथमिकता दिया जावेगा।



आवेदक को छत्तीसगढ़ का मूल निवासी होना अनिवार्य है। छग के मूल निवासी होने के संबंध में सक्षम अधिकारी के द्वारा निर्धारित प्रारूप में प्रदत्त प्रमाण पत्र की छायाप्रति संलग्न करना अनिवार्य है।  जिला रोजगार कार्यालय का जीवित पंजीयन अनिवार्य है। (छायाप्रति संलग्न करे)



आयु सीमा: 01 जनवरी 2022 को आयु न्युनतम 18 वर्ष एवं अधिकतम 70 वर्ष चिकित्सकीय पद हेतु तथा 64 वर्ष प्रबंधकीय पद पर होनी चाहिए। आयु की गणना 01 फरवरी 2022 से की जावेगी। इस आयु सीमा में सभी प्रकार के छूट शामिल है।



जाति के संबंध में स्थायी जाति प्रमाण पत्र संलग्न करें। अभ्यार्थी आवेदन पत्र में अपना नवीनतम पार्सपोर्ट आकार का फोटो राजपत्रित अधिकारी / स्वयं के द्वारा सत्यापित कर चिपकावें। 


CMHO KABIRDHAM CG RECRUITMENT 2022 | कार्यालय मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी कबीरधाम  में भर्ती


उपरोक्त पदों पर आवेदन के वांछित योग्यता प्रमाण पत्र, मान्यता प्राप्त संस्था / विश्वविद्यालय से शैक्षणिक योग्यता, अनुभव संबंधित प्रमाण पत्र, जाति, निवास प्रमाण पत्र एवं पंजीयन प्रमाण पत्र व अन्य दस्तावेजो की छाया प्रति अनिवार्यतः सत्यापित कर संलग्न करें संलग्न नहीं किये जाने की स्थिति में आवेदन निरस्त करने का अधिकार चयन समिति को होगा।



आवेदक आवेदन के साथ समस्त दस्तावेजों व प्रमाण पत्रों की छायाप्रति अनिवार्यतः स्वंय सत्यापित कर संलग्न करे।



पात्र / अपात्र व मेरिट सूची एवं चयन प्रक्रिया के पश्चात परिणाम दैनिक समाचार पत्र व कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के सूचना पटल अथवा www.bastar.gov.in पर चस्पा किया जायेगा। आवेदक स्वयं यहां से जानकारी प्राप्त कर सकते है। इसके पश्चात कार्यालय द्वारा आवेदक को किसी प्रकार की सूचना नहीं मिलने का दावा अमान्य होगा।



रिक्त पदों पर जारी प्रतिक्षा सूची 01 वर्ष हेतु मान्य होगी। 15. सभी नियुक्तियां संविदा के आधार पर पूर्णतः अस्थाई व अस्थानांतरणीय होगा।



शासकीय एवं अर्द्धशासकीय कार्यालय में कार्यरत अभ्यार्थी को नियोक्ता द्वारा जारी अनापत्ती प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा।



प्रशासकीय कारणों से अधिसूचित रिक्तियों में पदो की संख्या घटाई और बढ़ाई जा सकती है या निरस्त की जा सकती है।



उक्त नियुक्ति का चयन द्वारा गठित चयन समिति द्वारा किया जावेगा। 19. अपूर्ण अस्पष्ट एवं त्रुटिपूर्ण आवेदन पत्रों के संबंध में उम्मीदवारों को कोई सूचना नही दि जावेगी और आवेदन पत्र निरस्त कर दी जावेगी। प्रत्येक आवेदक विज्ञापन में दिये गए निर्देशों तथा आवेदन पत्र में सभी जानकारी देखकर एवं सावधानीपूर्वक व सही एवं पूर्ण जानकारी भरें।


CMHO KABIRDHAM CG RECRUITMENT 2022 | कार्यालय मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी कबीरधाम  में भर्ती



भर्ती प्रक्रिया के दौरान होने वाली किसी भी प्रकार के विवाद एवं समस्या पर अंतिम निर्णय लेने का अधिकार भर्ती हेतु गठित चयन समिति, जिला बस्तर को होगा।


आरक्षण जिले में प्रचलित रोस्टर पद्धती के अनुसार आरक्षण का प्रावधान लागू किया जावेगा।



आवेदक द्वारा नियुक्ति हेतु किसी प्रकार की सिफारीश या राजनितिक दबाव आदि अनैतिक हथकंडे दबाव बनाने पर आवेदक के विरूद्ध एक तरफा कार्यवाही कर आवेदन पत्र को निरस्त कर दिया जावेगा।


आवेदकों की संख्या अधिक होने पर पात्र / अपात्र सूची के पश्चात आवेदकों के प्राप्तांक के आधार पर विज्ञापित 01 से 10 पद हेतु 01 पद के विरूद्ध 10 आवेदको की मेरिट सूची तैयार कर कौशल / लिखित परीक्षा ली जावेगी। h



आवश्यक सूचना

  • 👉 टेलीग्राम में वेकेंसी, मेरिट लिस्ट एवं अन्य सूचना का डायरेक्ट पीडीएफ भेजा जायेगा
  • 👉 व्हाट्सअप में केवल वेकेंसी का लिंक दिया जायेगा





CMHO KABIRDHAM CG RECRUITMENT 2022 | कार्यालय मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी कबीरधाम  में भर्ती,  CMHO KABIRDHAM VACANCY 2022, KABIRDHAM JOBS 2022

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Ads Bottom