KV RAIPUR RECRUITMENT 2022 | केन्द्रीय विद्यालय रायपुर में चल साक्षात्कार के माध्यम से भर्ती
WALK IN INTERVIEW IN KVS RAIPUR WRS COLONY चल-साक्षात्कार सूचना
केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 1 रायपुर विद्यालय के लिए सत्र 2022-23 में अंशकालीन संविदा शिक्षक की भर्ती हेतु पैनल बनाने के लिए चल-साक्षात्कार का आयोजन केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 1 रायपुर परिसर में
दिनांक 25.02.2022 (शुक्रवार) को
प्राथमिक शिक्षक (PRT)
नर्स (महिला)
खेल प्रशिक्षक (Sports Coach)
योग प्रशिक्षक ( Yoga Coach)
संगीत एवं नृत्य प्रशिक्षक ( Music and Dance Coach)
कंप्यूटर अनुदेशक (Computer Instructor)
काउंसलर (Counsellor) के पदों के लिए
दिनांक 26.02.2022 (शनिवार) को
स्नातकोत्तर शिक्षक (PGTs) - गणित, भौतिक, अर्थशास्त्र, राजनीति शास्त्र, इतिहास एवं
प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (TGTs)- अंग्रेजी, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, गणित, हिंदी, संस्कृत के पदों के लिए किया जायेगा |
साक्षात्कार हेतु इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थी अपने सभी मूल प्रमाण पत्रों एवं छायाप्रति तथा पासपोर्ट फोटो के साथ प्रातः 8:30 से 11:30 बजे तक पंजीयन करा सकते हैं
KV RAIPUR RECRUITMENT 2022 | केन्द्रीय विद्यालय रायपुर में चल साक्षात्कार के माध्यम से भर्ती
विभाग
केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक 1 रायपुर
डब्लू आर एस कॉलोनी रायपुर जिला रायपुर (छ.ग.) 492008 फोन: 0711-2252400
रिक्त पद
प्राथमिक शिक्षक (PRT)
नर्स (महिला)
खेल प्रशिक्षक (Sports Coach)
योग प्रशिक्षक ( Yoga Coach)
संगीत एवं नृत्य प्रशिक्षक ( Music and Dance Coach)
कंप्यूटर अनुदेशक (Computer Instructor)
काउंसलर (Counsellor)
स्नातकोत्तर शिक्षक (PGTs) - गणित, भौतिक, अर्थशास्त्र, राजनीति शास्त्र, इतिहास
प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (TGTs) - अंग्रेजी, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, गणित, हिंदी, संस्कृत
वेतन
21 हजार से 26 हजार तक सभी पदों के लिए अलग अलग
KV RAIPUR RECRUITMENT 2022 | केन्द्रीय विद्यालय रायपुर में चल साक्षात्कार के माध्यम से भर्ती
अनिवार्यता
1. 50% के साथ उच्चतर माध्यमिक या समकक्ष
2. बेसिक टीचर्स में डिप्लोमा या समकक्ष जिसकी न्यूनतम अवधि दो वर्ष हो अथवा शिक्षा स्नातक (बी.एल.एड.)/ बी. एड. या समकक्ष |
नर्सिंग में स्नातक या नर्सिंग में 3 वर्षीय डिप्लोमा, अनुभवी को वरीयता
750/- प्रतिदिन सभी कार्य दिवसों
मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से एम प एमससी (मनोविज्ञान के साथ गाइडेंस एवं काउंसलिंग में एक वर्ष का नियमित स्नातकोत्तर डिप्लोमा अथवा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से एम ए एमससी/एम काम के साथ गाइडेंस एवं काउंसलिंग में एक वर्ष का नियमित स्नातकोतर डिप्लोमा तथा बी.एड. / एम एड. मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से सम्बंधित विषय में 50% अंक के साथ स्नातक की उपाधि या समकक्ष योग प्रशिक्षक के योग प्रशिक्षण में न्यूनतम एक वर्षीय डिप्लोमा) (नृत्य एवं संगीत प्रशिक्षक के लिए 4 वर्षीय डिप्लोमा कोर्स या डिग्री एवं समकक्ष)
बी.ई/ बी टेक (संगणक विज्ञान/ आईटी) बी एस सी (संगणक विज्ञान / आईटी) बीसीए/एमसीए/एमएससी (संगणक विज्ञान/ आईटी या PGDCA मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय के साथ विज्ञान में स्नातक/ स्नातकोतर की उपाधि अथवा DOCACC में 'A' लेवल के साथ किसी भी विषय में स्नातकोत्तर की उपाधि बी.एड. के साथ संबंधित विषय में 50% अंकों के साथ स्नातकोत्तर या समकक्ष
मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से सम्बंधित विषय में 50% अंक के साथ सनातक की उपाधि या समकक्ष
2. बी.एड. की उपाधि या समकक्ष
KV RAIPUR RECRUITMENT 2022 | केन्द्रीय विद्यालय रायपुर में चल साक्षात्कार के माध्यम से भर्ती
टीजीटी (सामाजिक विज्ञान) के लिए इतिहास, भूगोल, राजनीति विज्ञान, अर्थशास्त्र में से कोई दो विषय अनिवार्य है जिसमें से इतिहास या भूगोल जरूर होना चाहिए। टीजीटी (विज्ञान) वनस्पति विज्ञान, जन्तुविज्ञान और रसायन विज्ञान |
1. टीजीटी (अंग्रेजी, हिंदी एवं गणित) स्नातक में सम्बंधित विषय के रूप 3 वर्षों तक लगातार अध्यनरत होना चाहिए
2. अलग-अलग पद हेतु अलग-अलग पंजीयन कराना होगा।
3. सभी पदों के लिए कंप्यूटर में व्यावहारिक ज्ञान आवश्यक है।
4. हिंदी एवं अंग्रेजी भाषा में अध्यापन की दक्षता होनी चाहिए।
5. प्राथमिक एवं स्नातक पदों के लिए सी.टी. ई. टी पास अभ्यार्थियों को प्राथमिकता दी जाएगी।
6. साक्षात्कार के समय शैक्षणिक योग्यताओं के मूल प्रमाण पत्रों के साथ एक सेट छायाप्रति एवं फोटो व फोटो पहचान पत्र के की मूल व छायाप्रति अवश्य लाएँ ।
7. साक्षात्कार हेतु कोई यात्रा एवं दैनिक भत्ता देय नहीं होगा।
8. उपरोक्त पदों हेतु अभ्यथियों की आयु सीमा 18 से 65 वर्ष होगी।
9. नियुक्ति एवं सेवा विद्यालय की आवश्यकतानुसार होगी। साक्षात्कार को अंतिम चयन ना समझा जाए।
KV RAIPUR RECRUITMENT 2022 | केन्द्रीय विद्यालय रायपुर में चल साक्षात्कार के माध्यम से भर्ती
आवेदन कैसे करें
केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक 1 रायपुर डब्लू आर एस कॉलोनी रायपुर जिला रायपुर (छ.ग.) परिसर में उपस्थित होना है
आवश्यक डॉक्यूमेंट / दस्तावेज
- 5 वीं
- 8 वीं
- 10 वीं
- 12 वीं
- स्नातक
- स्नातकोत्तर
- आधार कार्ड
- ड्राइविंग लाइसेंस
- परिचय पत्र
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- पैन कार्ड
- रोजगार पंजीयन
- मूल निवासी प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- जाति सत्यापन
- जन्म प्रमाण पत्र
- अनुभव प्रमाण पत्र
- समस्त डिग्री / प्रमाण पत्र
- वेकेंसी के सम्बंधित पद के योग्यता अनुसार डिग्री
KV RAIPUR RECRUITMENT 2022 | केन्द्रीय विद्यालय रायपुर में चल साक्षात्कार के माध्यम से भर्ती, KV RAIPUR VACANCY 2022, KENDIRYA VIDYALAYA VACANCY 2022
0 Comments