Ticker

6/recent/ticker-posts

CG YOG SAHAYAK VACANCY 2022 | योग सहायक की वेकेंसी छत्तीसगढ़ में

CG YOG SAHAYAK VACANCY 2022 | योग सहायक की वेकेंसी छत्तीसगढ़ में


विभाग 

कार्यालय जिला आयुर्वेद अधिकारी, राजनांदगांव ( छ.ग.)


रिक्त पदों की संख्या 

कुल 01 पद


रिक्त पद 

योग सहायक (संविदा)

आठवीं उत्तीर्ण 

नौकरी का स्थान 

जिला राजनांदगांव 


आवेदन की अंतिम तिथि 

दिनांक 15.02.2022 को सांय 05.00 बजे तक

आवेदन कैसे करें 

समस्त आवश्यक सहपत्रो सहित पूर्णतया भरे हुए आवेदन पत्र कार्यालय जिला आयुर्वेद अधिकारी, दीनदयाल नगर, पानी टंकी के पास, वार्ड नं. 06, चिखली, राजनांदगांव छ.ग. के कार्यालय में पंजीकृत डाक/स्पीड पोस्ट के माध्यम से दिनांक 07.02.2022 को सायं 05:00 बजे तक अथवा उसके पूर्व अनिवार्य रूप से प्राप्त हो जाना चाहिए।


CG YOG SAHAYAK VACANCY 2022 | योग सहायक की वेकेंसी छत्तीसगढ़ में


CG YOG SAHAYAK VACANCY 2022 | योग सहायक की वेकेंसी छत्तीसगढ़ में


आवश्यक डॉक्यूमेंट / दस्तावेज 

  • 5 वीं 
  • 8 वीं 
  • 10 वीं 
  • 12 वीं 
  • स्नातक 
  • स्नातकोत्तर 
  • आधार कार्ड 
  • ड्राइविंग लाइसेंस 
  • परिचय पत्र 
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो 
  • पैन कार्ड 
  • रोजगार पंजीयन 
  • मूल निवासी प्रमाण पत्र 
  • जाति प्रमाण पत्र 
  • जाति सत्यापन 
  • जन्म प्रमाण पत्र 
  • अनुभव प्रमाण पत्र 
  • समस्त डिग्री / प्रमाण पत्र
  • वेकेंसी के सम्बंधित पद के योग्यता अनुसार डिग्री


अन्य नियम एवं शर्तें 

शैक्षणिक योग्यता :


1. शासन अथवा शासन से मान्यता प्राप्त संस्था से आठवीं उत्तीर्ण ।


आवेदक जिला राजनांदगांव, छत्तीसगढ़ का स्थानीय निवासी होना चाहिए।


CG YOG SAHAYAK VACANCY 2022 | योग सहायक की वेकेंसी छत्तीसगढ़ में


आयु सीमा :

1. दिनांक 01.03.2022 को 18 वर्ष से कम एवं 45 वर्ष से अधिक न हो। आयु की गणना दिनांक 01 मार्च 2022 को आधार मानकर की जावेगी।


2. अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, शासकीय उम्मीदवारों तथा अन्य वर्गों के ऐसे उम्मीदवार जिन्हें उच्चतम आयु सीमा में छूट की पात्रता होगी, उन्हें नियमानुसार आयु सीमा में छूट प्रदान की जावेगी, किन्तु इस हेतु सक्षम अधिकारी द्वारा जारी प्रमाण-पत्र संलग्न करना अनिवार्य होगा।


3. किसी भी उम्मीदवार को किसी भी आधार पर अधिकतम आयु सीमा में छूट 45 वर्ष से अधिक की नही होगी।


चयन प्रक्रिया :


उक्त पद पर चयन मेरिट के आधार पर किया जावेगा।


नियुक्त कर्मचारी की सेवायें छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (संविदा नियुक्ति) नियम 2012 के तहत शासित होगी। मासिक समेकित एक मुश्त संविदा वेतन दये होगा।


संविदा नियुक्ति 01 वर्ष के लिए की जावेगी। राज्य शासन की स्वीकृति अनुरूप तथा विभाग की


आवश्यकता को दृष्टिगत रखते हुए संविदा पर नियुक्ति की उपयुक्तता का आंकलन कर नवीनकरण किया जा सकेगा।


CG YOG SAHAYAK VACANCY 2022 | योग सहायक की वेकेंसी छत्तीसगढ़ में


आवेदन पत्र प्राप्त होने की अंतिम तिथि :


1. समस्त आवश्यक सहपत्रो सहित पूर्णतया भरे हुए आवेदन पत्र कार्यालय जिला आयुर्वेद अधिकारी, दीनदयाल नगर, पानी टंकी के पास, वार्ड नं. 06, चिखली, राजनांदगांव छ.ग. के कार्यालय में पंजीकृत डाक/स्पीड पोस्ट के माध्यम से दिनांक 07.02.2022 को सायं 05:00 बजे तक अथवा उसके पूर्व अनिवार्य रूप से प्राप्त हो जाना चाहिए। आवेदक कृपया ध्यान देवें कि डाक अथवा किन्ही कारण से होने वाले विलंब के लिए यह कार्यालय जिम्मेदार नहीं होगा तथा आवेदन पत्र सीधे स्वीकार नही किये जायेंगे।


आवेदन करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश : 

1. आवेदन पत्र विज्ञापन में दर्शाए प्रारूप अनुसार ए-04 साईज मे किया जावे। आवेदन पत्र पूर्ण रूप से बिना कांट-छांट के साफ-साफ अक्षरों में भरा जाना चाहिए। 

शैक्षणिक अर्हता, मूल निवासी प्रमाण पत्र एवं आवेदन से संबंधित अन्य सभी प्रमाण पत्रों का स्वयं के द्वारा अभिप्रमाणित होना आवश्यक है। 

अपूर्ण रूप से भरे गए या बिना सहपत्रों के अथवा बिना अभिप्रमाणित आवेदन पत्र स्वमेव निरस्त माने जावेंगे।


2. सभी प्रमाण पत्र निर्धारित प्रपत्र पर सक्षम अधिकारी द्वारा जारी हुये होना चाहिए।


3.जारी होने के पूर्व का रोजगार कार्यालय का जीवित पंजीयन प्रमाण-पत्र की छायाप्रति संलग्न करना अनिवार्य है।


4. पूर्ण रूप से भरे हुए आवेदन पत्र इस कार्यालय में निर्धारित अंतिम तिथि व समय पर प्राप्त हो जाना चाहिए। निर्धारित अंतिम तिथि एवं समय के बाद प्राप्त होने वाले आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किये जावेंगे एवं वे स्वतः ही निरस्त समझें जावेंगे तथा इस संबंध में कोई पत्र व्यवहार मान्य नहीं होगा।


विभागीय पीडीएफ

CG YOG SAHAYAK VACANCY 2022 | योग सहायक की वेकेंसी छत्तीसगढ़ में, CG YOG SAHAYAK VACANCY 2022, rajnandgaon yog sahayak vacancy 2022

Reactions

Post a Comment

0 Comments