Ticker

6/recent/ticker-posts

raipur health department vacancy 2025 | रायपुर स्वास्थ्य विभाग में कुल 185 तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी पदों की भर्ती

raipur health department vacancy 2025 | रायपुर स्वास्थ्य विभाग में कुल 185 तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी पदों की भर्ती

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 हेतु जिले की स्वीकृत आर.ओ.पी. वर्ष 2024-25 के अनुसार तथा मानव संसाधन नीति 2018 में दिये गये निर्देशानुसार एवं मिशरन संचालक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन का पत्र क्रमांक / एन.एच.एम./ एच.आर./2024/1065/2048 नवा रायपुर, अटल नगर, रायपुर दिनांक 04.11.2024 के द्वारा दिये गये निर्देशानुसार राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अन्तर्गत जिला स्तरीय संविदा रिक्त पदों की भर्ती हेतु विज्ञापन प्रकाशित किया जा रहा है। इस हेतु इच्छुक उम्मीद्वार आवेदन दिनांक 15.01.2025 से 04.02.2025 तक कार्यालयीन समय सायं 5.30 बजे तक विभागीय वेबसाईट https://govthealth.cg.gov.in/RecRaipurCont2025 पर ऑनलाईन आमंत्रित किये जाते है। किसी अन्य माध्यम से अथवा सीधे आवेदन स्वीकार नहीं किया जावेगा। रिक्त पदों का वर्गवार विवरण निम्नानुसार है - 


raipur health department vacancy 2025 | रायपुर स्वास्थ्य विभाग में कुल 185 तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी पदों की भर्ती


department name

कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी

post name

Nursing Officer (DH)

Nursing Officer

Sr. Nursing Officer

Nursing Officer - NMHP

Dental Assistant

Community Health Officer

Psychologist - Clinical (NMHP) DH LEVEL

Psychologist Clinical (NMHP) CHC LEVEL

Social Worker - NMHP

Secretarial CC.R.O

Assistant-NMHP

Secretarial CC.R.A

Assistant-NMHP

Radiographer

Ward Attendant - NMHP

Support Staff- Mental Health Unit Sweeper

Dental Assistant

ANM-NUHM

Pharmacists - NUHM

X-Ray Technician - NUHM

Nursing Officer - UHWC

MPW (Male) - UHWC

Jr. Secretrial Assistant-LDC- UHWC

Class - IV - UHWC

number of posts

कुल पदों की संख्या  -  185 पद 


application last date

दिनांक 15.01.2025 से 04.02.2025 तक आवेदन करें 


How to Apply

आवेदन दिनांक 15.01.2025 से 04.02.2025 तक कार्यालयीन समय सायं 5.30 बजे तक विभागीय वेबसाईट https://govthealth.cg.gov.in/RecRaipurCont2025 पर ऑनलाईन आमंत्रित किये जाते है।

Selection Process

1. प्राप्त आवेदनों की स्क्रूटनी उपरान्त दावा-आपत्ति हेतु पात्र/अपात्र अभ्यर्थियों की सूची, सूचना एवं अन्य दिशा-निर्देश कार्यालय के सूचना पटल एवं जिले की वेबसाईट www.raipur.gov.in में प्रकाशित किया जावेगा। इसके अवलोकन की जिम्मेदारी अभ्यर्थी की होगी। अभ्यर्थियों को अन्य किसी भी माध्यम से भर्ती संबंधी पृथक से कोई सूचना नही दी जावेगी।

2. प्राप्त आवेदनों में से मेरिट अनुसार रिक्तियों के आधार पर निम्न तालिका में दिये गये संख्या अनुसार अभ्यर्थियों को पद अनुरूप दस्तावेज सत्यापन / लिखित परीक्षा/ कौशल परीक्षा / साक्षात्कार हेतु आहूत किया जावेगा।




ऑनलाइन आवेदन लिंक 


Reactions

Post a Comment

0 Comments