chhattisgarh state level govt jobs vacancy 2025 | छत्तीसगढ़ में राज्य स्तरीय भर्ती के लिए पंचायत विभाग में वेकेंसी
छत्तीसगढ़ शासन, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा संचालक, सामाजिक अंकेक्षण इकाई पद के लिये आवेदन आमंत्रित किया जाना है। इस हेतु भर्ती सूचना प्रारूप संलग्न कर प्रेषित है।
पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, छत्तीसगढ़ शासन के महात्मा गांधी नरेगा सहित अन्य योजनाओं के अंतर्गत सामाजिक अंकेक्षण कार्यों के सुचारू संपादन हेतु "संचालक, सामाजिक अंकेक्षण इकाई" पद हेतु राज्य स्तर पर आवेदन आमंत्रित किये जाते हैं।
department name
छत्तीसगढ़ शासन
पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग
महानदी भवन, नवा रायपुर अटल नगर
post name
संचालक, सामाजिक अंकेक्षण इकाई (संविदा)
number of posts
कुल पदों की संख्या - 1 पद
Eligibility
1. अभ्यर्थी के पास अंतर्राष्ट्रीय अथवा राष्ट्रीय संगठन / केंद्र एवं राज्य सरकार की किसी योजना / गैर-शासकीय संगठन / सिविल सोसायटी संगठन अथवा इसी प्रकार के किसी अन्य संगठन के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में शासकीय योजनाओं का क्रियान्वयन / सामाजिक अंकेक्षण / सरकारी खातों के प्रबंधन में न्यूनतम 15 वर्षों का कार्यानुभव होना चाहिए, जिसमें अभ्यर्थी को अधिमानतः (Preferably) कम से कम दो वर्षों का सामाजिक अंकेक्षण क्षेत्र का अनुभव होना चाहिये।
2. अभ्यर्थी के पास संगठन चलाने, अलग-अलग कौशल स्तरों के साथ मानव संसाधनों को संभालने के लिये प्रशासनिक क्षमता होना चाहिए।
3. अभ्यर्थी के पास मान्यता प्राप्त संस्था से किसी भी विषय में स्नातकोत्तर की डिग्री होना चाहिए।
4. प्रतिष्ठित संस्था एवं उसके कार्य क्षेत्र तथा पदीय दायित्वों के आधार पर कण्डिका-01 में वर्णित 15 वर्ष के कार्य अनुभव में चयन समिति अधिकतम 5 वर्षों तक की छूट प्रदान कर सकता है।
Salary Details
"सामाजिक अंकेक्षण इकाई" के संचालक पद हेतु चयनित व्यक्ति को -
1. एकमुश्त राशि रु. 1,00,000/- (एक लाख रुपये) मासिक देय होगा।
2. वाहन की पात्रता आयुक्त, महात्मा गांधी नरेगा के समकक्ष होगा।
3. यह नियुक्ति छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (संविदा नियुक्ति) नियम 2012 के अधीन होगी।
4. संविदा पर नियुक्त व्यक्ति छ.ग. सिविल सेवा (आचरण) नियम-1965 से शासित होगे।
application last date
आवेदन प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि: 14.02.2025
How to Apply
आवेदन करने का तरीका :-
इच्छुक आवेदक द्वारा पूर्ण जानकारी के साथ पद हेतु आवेदन पंजीकृत डाक / स्पीड पोस्ट से निम्नलिखित पते पर प्रेषित किया जावेगा :-
आयुक्त, महात्मा गांधी नरेगा, कक्ष क्रमांक-19, तृतीय तल, विकास भवन, सेक्टर-19, नार्थ ब्लॉक, नवा रायपुर अटल नगर, रायपुर, छत्तीसगढ़
Selection Process
1. मुख्य सचिव, छत्तीसगढ़ शासन की अध्यक्षता में गठित चयन समिति द्वारा किया जावेगा।
2. यदि प्राप्त आवेदन पत्रों की संख्या अधिक होती है तो, साक्षात्कार के लिये बुलाये जाने वाले उम्मीदवारों की संख्या को सीमित किया जावेगा।
3. चयन के संबंध में चयन समिति का निर्णय अंतिम एवं मान्य होगा।
0 Comments