chhattisgarh krishi vibhag jila mungeli vacancy 2025 | छत्तीसगढ़ कृषि विभाग जिला मुंगेली में रिक्त पदों की भर्ती
WDC-PMKSY 2.0/1 सोनपुरीनाला मुंगेली / पथरिया अंतर्गत रिक्त संविदा पद पर WDT सदस्य यांत्रिकी एवं WDT सदस्य समूह विकास की भर्ती सूचना
विषयांतर्गत जिले में WDC-PMKSY 2.0/1 परियोजनांतर्गत रिक्त संविदा पदों पर भर्ती हेतु छ.ग. राज्य जलग्रहण क्षेत्र प्रबंधन एजेंसी (CGSWMA) इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय परिसर कृषक नगर, लाभाण्डी, रायपुर का पत्र क्रमांक 735/ रायपुर, दिनांक 18/10/2022 के निर्देशानुसार WDT सदस्य यांत्रिकी एवं WDT सदस्य समूह विकास के पद पर भर्ती सूचना जारी किया जाना है।
छ.ग. शासन कृषि विकास एवं किसान कल्याण तथा जैव प्रौद्योगिकी विभाग का पत्र क्रं./6982/80/2022/14-1 रायपुर, दिनांक 27.12.2022 एवं छ.ग. राज्य जलग्रहण क्षेत्र प्रबंधन एजेंसी (CGSWMA) इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय परिसर कृषक नगर, लाभाण्डी, रायपुर का पत्र क्रमांक 735/रायपुर, दिनांक 18.10.2022 / छ.ग.रा.ज.क्षे.प्र.ए.इं.न. लाभा. रायपुर का पत्र क्र./989/CGSWMA/22 रायपुर दिनांक 27.12.2022 के निर्देशानुसार भारत सरकार द्वारा जारी समान मार्गदर्शी सिद्धांत नई पीढ़ी वाटरशेड विकास परियोजनाएं 2021 के परिपालन में प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना जलग्रहण विकास घटक - 2.0 (PMKSY-WDC-2.0/1) अंतर्गत वर्ष 2021-22 में जिले में स्वीकृत परियोजना अंतर्गत कार्यालय उप संचालक कृषि विभाग में भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया निम्नानुसार हैं -
department name
कार्यालय उप संचालक कृषि, जिला - मुंगेली (छ.ग.)
post name
WDT सदस्य
number of posts
कुल पदों की संख्या - 2 पद
Eligibility
न्यूनतम-वी.टेक. (कृषि अभियांत्रिकी)
बी.ई. सिविल/दो वर्षीय स्नातकोत्तर डिग्री
डिप्लोमा रूरल टेक्नॉलाजी एण्ड मेनेजमेंट विषय में।
वांछनीय मृदा एवं जल संरक्षण / वानिकी
शुष्क भूमि कृषि / उद्यानिकी / जलग्रहण क्षेत्र प्रबंधन में अनुभव
Salary Details
वेतन लेवल 10
Age limit
application last date
दिनांक 24/01/2025 तक आवेदन करें ।
How to Apply
न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता, विशेष योग्यता सहित वांछनीय अर्हताधारी एवं इच्छुक अभ्यर्थियों से दिनांक 24/01/2025 को सायं 05:30 बजे तक संपूर्ण योग्यता एवं अनुभव आदि प्रमाण पत्र निर्धारित प्रारूप में आमंत्रित किए जाते है।
0 Comments