Ticker

6/recent/ticker-posts

cg govt office jobs for office assistant, clerk attendant and peon : छत्तीसगढ़ के सरकारी ऑफिस में रिक्त पदों पर भर्ती

cg govt office jobs for office assistant, clerk attendant and peon : छत्तीसगढ़ के सरकारी ऑफिस में रिक्त पदों पर भर्ती

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सूरजपुर जिला-सूरजपुर छ०ग० के अंतर्गत कार्यालय स्थापित लीगल एड डिफेंस कौंसिल सिस्टम के (LADCS) लिये कार्यालय सहायक/क्लर्क, एवं कार्यालय भृत्य (मुंशी/अटेन्डेंट) कर्मचारियों के निम्न रिक्त पदों पर संविदात्मक भर्ती हेतु दिए गये विभागीय प्रारूप में आवेदन पत्र निर्धारित दिनांक तक आमंत्रित किये जाते हैं:-


cg govt office jobs for office assistant, clerk attendant and peon : छत्तीसगढ़ के सरकारी ऑफिस में रिक्त पदों पर भर्ती


department name

कार्यालयः- जिला विधिक सेवा प्राधिकरण
जिला-सूरजपुर (छ०ग०)


post name

कार्यालय सहायक / क्लर्क

कार्यालय भृत्य (मुंशी/अटेन्डेंट)

number of posts

कुल पदों की संख्या  -  3 पद 


Eligibility

 कार्यालय सहायक / क्लर्क पद के लियेः-

वेतनमान क्लास-बीः- संविदा एकमुश्त 17,000/- रू0 मासिक

शैक्षणिक योग्यताः-
स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण।


कार्यालय भृत्य (मुंशी / अटेन्डेंट) पद के लियेः-
वेतनमान क्लास-बीः- संविदा एकमुश्त 10,000/- रू० मासिक

शैक्षणिक योग्यताः-
 कक्षा पांचवी उत्तीर्ण हो।

application last date

दिनांक 17.01.2025 तक आवेदन करें 


How to Apply

संलग्न प्रारूप में आवेदन पत्र पूर्णतः साफ सुथरा भरें एवं बंद लिफाफे में जिसके उपर आवेदित पद का नाम मोटे अक्षरों में उल्लेखित हो, को कार्यालय जिला न्यायाधीश / अध्य क्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सूरजपुर (छ0ग0) में दिनांक 17.01.2025 की संध्या 05.00 बजे तक कार्यालय में रखे ड्राप बाक्स में जमा करना होगा। 

आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 17.01.2025 के शाम 5.00 बजे तक कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सूरजपुर में रखे ड्राप बाक्स में डालकर प्रस्तुत करें। (अन्य किसी भी माध्यम से आवेदन पत्र स्वीकार्य नहीं होंगे।)

Selection Process

मेरीट सूचीः- कौशल परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर ही वर्गवार मेरीट सूची तैयार की जायेगी। चयनित अभ्यर्थी वरीयता सूची में समान अंक प्राप्त होने की स्थिति में जन्म तिथि के आधार पर वरीयता तय की जायेगी। जिस अभ्यर्थी की जन्म तिथि पहले होगी उसे प्राथमिकता दी जायेगी। यदि दोनों अभ्यर्थी की स्नातक में समान अंक होने पर कार्य अनुभव प्रमाण पत्र के आधार पर प्राथमिकता दी जायेगी।

कौशल परीक्षा के प्राप्तांक के मेरीट सूची के अनुसार रिक्त पद से तीन गुणा अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिये बुलाया जायेगा। साक्षात्कार कुल 50 अंक का होगा।

चयन प्रक्रियाः-उक्त साक्षात्कार परीक्षा के वरीयता सूची के आधार पर सबसे ज्यादा अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी का चयन किया जायेगा। चयन हेतु अभ्यर्थी वरीयता सूची में समान अंक प्राप्त होने की स्थिति में जन्मतिथि के आधार पर वरीयता तय की जायेगी। जिस अभ्यर्थी की जन्मतिथि पहले होगी उसे प्राथमिकता दी जायेगी। दोनों अभ्यर्थी की जन्मतिथि समान होगी तो कार्य अनुभव प्रमाण पत्र के आधार पर प्राथमिकता दी जायेगी।


 


Reactions

Post a Comment

0 Comments