teaching jobs in bilaspur chhattisgarh for guest lecturer
विश्वविद्यालय शिक्षण विभाग द्वारा संचालित कामर्स एण्ड फाईनेंशियल स्टडीज विभाग हेतु स्वीकृत रिक्त 01 पद के विरूद्ध अध्यापन व्यवस्था के लिये योग्य एवं निर्धारित अर्हताधारी आवेदकों से अतिथि व्याख्याता/अतिथि शिक्षण सहायक हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते है।
department name
अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय, बिलासपुर (छ.ग.)
कोनी पुलिस थाना के सामने, बिलासपुर-रतनपुर मार्ग
कोनी, जिला-बिलासपुर (छ.ग.) 495009
ई-मेल: registrar@bilaspuruniversity.ac.in
Website: www.bilaspuruniversity.ac.in
post name
अतिथि व्याख्याता/अतिथि शिक्षण सहायक
number of posts
कुल पदों की संख्या - 1 पद
Eligibility
स्नातकोत्तर स्तर पर न्यूनतम 55 प्रतिशत अंक
स्नातकोत्तर स्तर पर न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक होने चहिए।
Age limit
आयु सीमा: अधिकतम 65 वर्ष तक।
application last date
दिनांक 13.12.2024 तक आवेदन करें ।
How to Apply
आवेदक अपने समस्त प्रमाण-पत्र एवं आवश्यक दस्तावेजों की छायाप्रति के साथ दिनांक 13.12.2024, सायं 05:30 बजे तक केवल रजिस्टर्ड डाक / स्पीड पोस्ट अथवा वाहक के हस्ते (कार्यालय से पावती प्राप्त करें) बंद लिफाफे में आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। निर्धारित तिथि के पश्चात् प्राप्त आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जायेगा।
लिफाफे के ऊपर अतिथि व्याख्याता/अतिथि शिक्षण सहायक, कामर्स एण्ड फाईनेंशियल स्टडीज विभाग हेतु आवेदन उल्लेखित करते हुए बायें भाग में प्रेषक का नाम, पता, मोवाईल नंवर, ई-मेल आईडी स्पष्ट उल्लेखित करेंगे। लिफाफे के दायें भाग में निम्न पता लिखकर प्रेषित करेंगे:-
प्रति,
कुलसचिव,
अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय कोनी पुलिस थाना के सामने, बिलासपुर-रतनपुर मार्ग कोनी, बिलासपुर (छ०ग०) पिन-495009
Selection Process
प्राप्त आवेदनों की पदवार अनंतिम मेरिट सूची का प्रकाशन दि. 16.12.2024 को विश्वविद्यालय के सूचना पटल व वेबसाईट पर प्रकाशित किया जावेगा। वेबसाईट में विस्तृत विवरण भी अपलोड किया जायेगा।
गुणानुक्रम अनुसार अनंमित सूची में दावा आपत्ति करने की तिथि 19.12.2024 तक होगी।
अंतिम सूची का प्रकाशन दिनांक 20.12.2024 को किया जावेगा, जिसका अवलोकन विश्वविद्यालय के सूचना पटल व वेबसाईट में किया जायेगा।
आमंत्रित अभ्यर्थी को कार्यभार ग्रहण करने के समय इस आशय का शपथ पत्र देना होगा कि संबंधित के विरूद्ध पुलिस अथवा न्यायालय में कोई आपराधिक प्रकरण विचाराधीन नहीं है।
0 Comments