Ticker

6/recent/ticker-posts

mahila bal vikas vibhag recruitment in chhattisgarh district bemetara

mahila bal vikas vibhag recruitment in chhattisgarh district bemetara

जिला स्तरीय महिला सशक्तिकरण केन्द्र जिला बेमेतरा अन्तर्गत कर्मचारियों की संविदा भर्ती के संबंध में भर्ती सूचना 

संचालनालय महिला एवं बाल विकास विभाग नवा रायपुर अटल नगर का पत्र कमांक 6132/मबावि/सावि/23-24 दिनांक 20.09.2023 द्वारा प्रत्येक जिले के जिला स्तरीय महिला सशक्तिकरण केन्द्र, हब हेतु 07 पद एकमुश्त / संविदा वेतन पदों के सृजन की एवं इनके भरे जाने की स्वीकृति प्रदान की गई है। तद्नुसार निम्नांकित एकमुश्त / संविदा मासिक वेतन पर निम्नांकित पदों पर नियुक्ति किये जाने हेतु दिनांक 05.12.2024 से 20.12.2024 को शाम 05.00 बजे तक पंजीकृत डाक/स्पीड पोस्ट/कोरियर से आवेदन पत्र कार्यालय जिला कार्यकम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग बेमेतरा जिला बेमेतरा में आमंत्रित किए जाते है :-


mahila bal vikas vibhag recruitment in chhattisgarh district bemetara


department name

कार्यालय जिला कार्यक्रम अधिकारी 
महिला एवं बाल विकास विभाग जिला - बेमेतरा (छ.ग.)

post name

जिला मिशन समन्वयक

जेन्डर विशेषज्ञ

वित्तीय साक्षरता एवं समन्वय विशेषज्ञ

कार्यालय सहायक

डाटा एन्ट्री आपरेटर

मल्टी टास्क स्टाफ

number of posts

कुल पदों की संख्या  -  7 पद 


Salary Details

11 हजार से लेकर 31 हजार रूपये तक सभी पदों के लिए अलग अलग वेतनमान निर्धारित है ।

application last date

दिनांक 20.12.2024 तक आवेदन करें ।


How to Apply

दिनांक 05.12.2024 से 20.12.2024 को शाम 05.00 बजे तक पंजीकृत डाक/स्पीड पोस्ट/कोरियर से आवेदन पत्र कार्यालय जिला कार्यकम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग बेमेतरा जिला बेमेतरा में आवेदन जमा करें ।

Selection Process

नियुक्ति प्रक्रियां :- जिला स्तरीय महिला सशक्तिकरण केन्द्र HUB (DHEW) हेतु स्वीकृत पदों के लिए नियुक्तिकर्ता अधिकारी कलेक्टर होंगे।

जिला स्तरीय महिला सशक्तिकरण केन्द्र (DHEW) हेतु जिला स्तर पर जिला कलेक्टर अथवा नामांकित वरिष्ठ अधिकारी की अध्यक्षता में चयन समिति गठन किया जाकर भर्ती की कार्यवाही उपरोक्त निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार ही की जाएगी। यह नियुक्ति समिति कलेक्टर को अनुशंसा करेगी, अनुशंसा के आधार पर कलेक्टर के द्वारा नियुक्ति की जाएगी।

समिति द्वारा पारदर्शी प्रक्रिया से नियुक्ति हेतु/भर्ती मापदंड (मैरिट) एवं प्रक्रिया का निर्धारण करते हुए समाचार पत्रों के माध्यम विज्ञापन आमंत्रित किया जाएगा। भारत शासन द्वारा निर्धारित मापदंडों के आधार पर प्राप्त आवेदनों की अंकीय प्रणाली के आधार पर मैरिट तैयार किया जायेगा। आवेदनों के मूल्याकंन हेतु अंकीय प्रणाली में निम्नानुसार अंक रखे जायेंगे-

वांछित योग्यता में प्रतिशत पर 100 अंक देते हुए अधिकतम 60 अंक ।





Reactions

Post a Comment

0 Comments