khairagarh government jobs 2024 in mahila baal vikas vibhag | खैरागढ़ छुईखदान गंडई जिले के महिला बाल विकास विभाग में भर्ती
सखी वन स्टाफ सेंटर हेतु सेवा प्रदाताओं हेतु भर्ती सूचना
भारत शासन द्वारा एकीकृत महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम अंतर्गत अम्ब्रेला स्कीम के रूप में योजना" मिशन शक्ति दिनांक 01/04/2022 से लागू है। योजनांतर्गत दो उपयोजना संबल एवं सामर्थ शामिल है सबल उपयोजना अंतर्गत सखी वन स्टॉप सेंटर योजना सम्मिलित है। जिला खैरागढ छुईखदान-गंडई को संचालनालय महिला एवं बाल विकास विभाग का पत्र क्रमांक / 10478/मबावि/मसमि/ सखी-4/2024-25 नवा रायपुर दिनांक 27.11.2024 के द्वारा केन्द्र संचालन हेतु स्वीकृति प्राप्ति उपरांत विज्ञापन प्रस्तारित किये जा रहे है। सखी वन स्टॉप सेंटर में व्यक्तिगत सेवाप्रदाता के रूप में केवल महिलाओं की सेवायें प्राप्त की जायेगी।
department name
कार्यालय, जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी
(महिला एवं बाल विकास विभाग)
जिला- खैरागढ़-छुईखदान-गंडई (छ.ग.) पिन-491881
post name
केन्द्र प्रशासक
सायको सोशल काउंसलर
केस वर्कर
पैरा लीगल कर्मिक / वकील
पैरा मेडिकल कार्मिक
कार्यालय सहायक
बहुउद्देश्यीय कर्मचारी / रसोईया
सुरक्षा गार्ड / नाईट गार्ड
number of posts
कुल पदों की संख्या - 13 पद
application last date
दिनांक 06.01.2025 तक आवेदन करें ।
How to Apply
उक्त पदो हेतु आवेदन पंजीकृत डाक / स्पीड पोस्ट / कोरियर के माध्यम से दिनांक 06.01.2025 तक सायं 5.00 बजे तक कार्यालय जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी मबावि जिला खैरागढ़-छुईखदान-गंडई के पते पर आमंत्रित किये जाते है। उपरोक्त पदो की संख्या में परिवर्तन संभव है।
0 Comments