health department recruitment 2024 in chhattisgarh district narayanpur
कलेक्टर/अध्यक्ष, जिला स्वास्थ्य समिति के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के मानव संसाधन नीति 2018 के अनुसार संविदा रिक्त पदों की भर्ती किया जाना है। कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी नारायणपुर, जिला नारायणपुर छ०ग० के पते पर रजिस्टर्ड डाक / स्पीडपोस्ट/स्वयं के द्वारा दिनांक 05.12.2024 से 25.12.2024 सायंकाल 05:00 बजे तक पूर्ण भरे हुए एवं लिफाफे पर पद नाम लिखे हुए आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते हैं। नियत अवधि पश्चात प्राप्त आवेदन पर कोई विचार नहीं किया जावेगा।
department name
कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी
जिला - नारायणपुर (छ०ग०)
post name
Psychologist - Clinical
Ayush Medical Officer (RBSK) (Male)
Dental Surgeons
Programme Associate - PMDT and TB/HIV
Block Manager - Account
Staff Nurse - SNCU
Pharmasist
Staff Nurse- NRC
Secretarial Assistant - FLA
Laboratory Technicians- DPHL
Jr. Secretarial Assistant-PADA
Lab Assistant
Sr. Nursing Officer- NMHP
Physiotherapist
Opthalmic Assistant
number of posts
कुल पदों की संख्या - 23 पद
Age limit
40 वर्ष तक अधिकतम
application last date
दिनांक 25.12.2024 तक आवेदन करें ।
How to Apply
कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी नारायणपुर, जिला नारायणपुर छ०ग० के पते पर स्पीडपोस्ट से दिनांक 25.12.2024 तक आवेदन करें ।
Selection Process
चयन प्रकिया व साक्षात्कार / कौशल
अंतिम चयन सूची निग्न आधार पर तैयार की जावेगी
अ. शैक्षणिक योग्यता 65 प्रतिशत ।
अनुभव अंक 10/15 अंक (एनएचएम कार्यरत अभ्यर्थीयों को अनुभव का प्रत्येक वर्ष का 03 अंक एवं अन्य अभ्यर्थीयों को अनुभव का प्रत्येक वर्ष 02 अंक दिया जायेगा।)
(एनएचएम में कार्यरत अभ्यर्थियों को अधिकतम 15 अंक एवं अन्य अभ्यर्थियों को अधिकतम 10 अंक) अनुभव प्रमाण पत्र केवल शासकीय / अर्द्धशासकीय संस्थान (केन्द्र व छ.ग. शासन का उपक्रम) का ही मान्य होगा। आवेदक को अनुभव प्रमाण पत्र के साथ कार्यालय का आदेश पत्र, सील व हस्ताक्षर सहित मूल आदेश पत्र लाना अनिवार्य होगा, कार्यालय का आदेश पत्र नही होने की स्थिति में अनुभव के अंक प्रदान नही किया जावेगा।
मितानिनों में से ए.एन.एम. / जी.एन.एम. / नर्सिंग प्रशिक्षण प्राप्त अभ्यर्थियों को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के संविदा पदों में भर्ती हेतु अनुभव आधारित 02 अंक प्रतिवर्ष देने का प्रावधान था। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की बैठक के कार्यवाही विवरण पत्र क्र. / एनएचएम/2018/EC-Meeting/2018/234/504 रायपुर, दिनांक 22.05.2018 में लिये गये निर्णय अनुसार एजेंडा क्र.05 में प्रतिवर्ष 02 के स्थान पर अनुभव अंक प्रतिवर्ष 04 अंक देते हुए अधितम 20 अंक तक दिये जाने का प्रावधान किया गया है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन छ.ग. के संविदा ए.एन.एम. पदों के लिये उपरोक्त प्रावधान 31 दिसंबर 2017 तक ए.एन.एम. पाठ्यक्रम में उत्तीर्ण हो चुकी मितानिनों के लिय ही लागू होगा।
राज्य कार्यालय के निर्देशानुसार स्टॉफ नर्स एवं ए.एन.एम. पद पर मितानिन द्वारा कार्य अवधि का प्रमाण-पत्र राज्य स्वास्थ्य संसाधन केन्द्र, रायपुर द्वारा जारी प्रमाण-पत्र प्रस्तुत करने पर ही अनुभव के अंक (प्रति वर्ष 04 अंक व अधिकतम 20 अंक प्रदान किया जावेगा।)
0 Comments