govt jobs for guest trainer in district bastar chhattisgarh
Walk In Interview
जिला परियोजना लाईवलीहुड कॉलेज, जगदलपुर में मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना एवं प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत् संचालित विभिन्न कोर्स में कौशल प्रशिक्षण हेतु अंशकालीन पूर्णतः अस्थायी कुशल अतिथि प्रशिक्षकों की आवश्यकता है, जिसका वॉक-इन-इन्टरव्यू दिनांक 09.12.2024 को समय प्रातः 10:00 बजे से जिला परियोजना लाईवलीहुड कॉलेज, नकटी सेमरा, आड़ावाल, जगदलपुर में किया जाना है। इच्छुक व्यक्ति कोर्स एवं पाठ्यक्रम की सम्पूर्ण जानकारी cssda.cg.nic.in में प्रदर्शित कोर्स लिस्ट से एवं आवेदन पत्र का प्रारूप जिला बस्तर के वेबसाईट www.bastar.gov.in से प्राप्त कर सकते है। अद्योवर्णित पद व उनके सम्मुख दर्शाये विवरण अनुसार इच्छुक एवं पात्र आवेदक जो इस पद के लिये निर्धारित अर्हताओं को पूरी करते हो अपने पूर्ण बायोडाटा के साथ निर्धारित तिथि एवं समय पर जिला परियोजना लाईवलीहुड कॉलेज में वाक इन इंटरव्यू के लिए जा सकते हैं -
department name
जिला परियोजना लाईवलीहुड कॉलेज जिला बस्तर, छत्तीसगढ़
(नक्टीसेमरा, आड़ावाल जगदलपुर, जिला बस्तर)
फोन नं.- 07782299082,
ई. मेल-dplcjdp@gmail.com
post name
अतिथि प्रशिक्षक
number of posts
कुल पदों की संख्या - 7 पद
Eligibility
उम्मीदवारों का ToT-Domain Certification & Platfrom Certification/CTI सर्टिफाईड होना अनिवार्य है, (प्रमाण पत्र संलग्न करें)। चयन में ToT-Domain Certification & Platfrom Certification/CT। अभ्यार्थी को प्राथमिकता दी जावेगी। किसी कोर्स में ToT-Domain Certification & Platfrom Certification/CTI सर्टिफाईड अभ्यार्थी न मिलने की स्थिति में ही अन्य अभ्यार्थी को साक्षात्कार का अवसर दिया जावेगा।
application last date
दिनांक 09.12.2024 तक आवेदन करें ।
How to Apply
इच्छुक आवेदक अपना आवेदन पत्र, पूर्ण बायोडाटा एवं आवश्यक समस्त दस्तावेजो के साथ कार्यालय जिला परियोजना लाईवलीहुड कॉलेज जगदलपुर में दिनांक 09.12.2024 दिन सोमवार समय प्रातः 10:00 बजे साक्षात्कार हेतु उपस्थित हो सकते है।
0 Comments