Ticker

6/recent/ticker-posts

dantewada govt jobs in health department for doctor, nursing and paramedical staff, fourth class

dantewada govt jobs in health department for doctor, nursing and paramedical staff, fourth class

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2024 2025 हेतु जिले की आर.ओ.पी में स्वीकृत पदों तथा मानव संसाधन नीति 2018 में दिये गये निर्देशानुसार राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन / जिला स्वास्थ्य समिति, जिला- दक्षिण बस्तर, दंतेवाड़ा (छ०ग०) के अंतर्गत विभिन्न रिक्त संविदा पदों में भर्ती वाक इन इंटरव्यू के माध्यम से किये जाने हेतु विज्ञापन की सूचना प्रकाशित किया जा रहा है। इच्छुक एवं निर्धारित योग्यता रखने वाले पात्र उम्मीदवार निर्धारित संलग्न प्रपत्र में आवेदन पत्र के साथ स्वयं, कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला दक्षिण बस्तर, दंतेवाड़ा (छ. ग.) में पदवार निर्धारित दिनांक 20/12/2024 तक कार्यालयीन समय में उपस्थित होकर आवेदन जमा कर सकते है।


dantewada govt jobs in health department for doctor, nursing and paramedical staff, fourth class


department name

कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी
जिला दक्षिण बस्तर, दंतेवाड़ा (छ.ग.)

post name

Medical Officer (Male) (RBSK)

Programme Associate - PHN

Block Manager - Data

Physiotherapist

Nursing Officer (NHM)

Staff Nurse (NRC)

Tech Assistant- Hearing impaired Children

Laboratory Technician

Radiographer

Secretrial Assistant (NHM)

STS

Security Guard

Lab Assistant

Coock

number of posts

कुल पदों की संख्या  -  42 पद 


application last date

दिनांक 20/12/2024 तक आवेदन करें । 

How to Apply

आवेदन पत्र के साथ स्वयं, कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला दक्षिण बस्तर, दंतेवाड़ा (छ.ग.) में पदवार निर्धारित दिनांक 20/12/2024 तक कार्यालयीन समय में उपस्थित होकर आवेदन जमा कर सकते है। 

Selection Process

चयन प्रक्रिया के लिए निम्नानुसार अंतिम चयन सूची तैयार की जावेगी।

शैक्षणिक योग्यता का 65 प्रतिशत अंक,

अनुभव अंक 10/15 अंक

(एन.एच.एम में कार्यरत अभ्यर्थियों को अधिकतम 15 अंक तथा अन्य अभ्यर्थियों को अधिकतम 10 अंक)

लिखित / कौशल / साक्षात्कार परीक्षा 20 अंक

16.2 प्रतीक्षा चयन सूची हेतु कुल स्वीकृत पद के 25 पदों तक 200 प्रतिशत, 25 से 50 तक पदों के हेतु 150 प्रशित एवं 50 से अधिक पदों हेतु 100 प्रतिशत अभ्यर्थीयों को प्रतिक्षा सूची में रखा जावेगा, ताकि भविष्य में रिक्त होनें वाले पद तत्काल भरे जा सकें।

परीक्षा हेतु निम्नानुसार मेरिट सूची तैयार की जावेगी।

कौशल परीक्षा हेतु-

शैक्षणिक योग्यता अनुभव के अंक
शैक्षणिक योग्यता अनुभव के अंक कौशल परीक्षा के अंक





Reactions

Post a Comment

0 Comments