bilaspur high court staff car driver recruitment | बिलासपुर हाई कोर्ट में स्टाफ कार ड्राईवर पदों की भर्ती
छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय, बिलासपुर की स्थापना में स्टॉफ कार ड्राईवर के पदों की भर्ती हेतु पात्र भारतीय नागरिकों से आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते हैं, जिसका विवरण निम्नानुसार है :-
department name
छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय, बिलासपुर
post name
स्टॉफ कार ड्राईवर
number of posts
कुल पदों की संख्या - 17
अनारक्षित-9 (03 महिला सहित, 01 पद बैकलॉग)
अनुसूचित जाति-03
अनुसूचित जनजाति-03
अन्य पिछड़ा वर्ग-02
Eligibility
1. 10वीं की परीक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य
2. वैध ट्रान्सपोर्ट (कामर्शियल) ड्राईविंग लायसेन्स
वाहनों के चालन का अनुभव होना अनिवार्य है।
कुशल / दक्ष मैकेनिक को प्राथमिकता।
Salary Details
छत्तीसगढ़ वेतन पुनरीक्षण नियम, 2017 के अंतर्गत पे मैट्रिस के लेवल 4 में (वेतनमान रू. 19500-62000)
application last date
दिनांक 17.01.2025 तक आवेदन करें ।
How to Apply
आवेदन पत्र लिखा हो तथा लिफाफे के बांई ओर विज्ञापन क्रमांक 02/2024 तथा दिनांक का स्पष्ट रूप से उल्लेख हो,
"रजिस्ट्रार जनरल,
छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय, बोदरी,
बिलासपुर (छत्तीसगढ़)" को सम्बोधित होना चाहिए।
ऑफिस में रखे डिब्बे में दिनांक 17.01.2025 को संध्या 5.00 बजे तक डाले जा सकते हैं।
अन्य किसी भी माध्यम से आवेदन स्वीकार नहीं किए जायेंगे तथा ड्रॉप बॉक्स से भिन्न प्रकार से प्राप्त किसी भी आवेदन पर कोई विचार नहीं किया जावेगा तथा इस संबंध में कोई पत्राचार भी स्वीकार्य नहीं होगा।
Selection Process
उम्मीदवारों के चयन हेतु प्रतियोगी परीक्षा दो चरणों में आयोजित की जावेगी। प्रथम चरण में 100 अंकों की लिखित परीक्षा होगी जिसमें मोटर व्हीकल एक्ट से संबंधित प्रश्न पूछे जावेंगे।
द्वितीय चरण में 100 अंकों की प्रायोगिक परीक्षा होगी जिसमें से उम्मीदवारों को प्रायोगिक परीक्षा में न्यूनतम 40 अंक प्राप्त करना होगा अन्यथा उन्हें अनर्ह घोषित कर दिया जावेगा।
इसके अतिरिक्त अर्ह पाये गये ऐसे उम्मीदवार जो कि पॉलिटेक्नीक / आई.टी.आई. / वाहन कम्पनियों के अधिकृत डीलर द्वारा जारी किये गये चार पहिया/भारी वाहन के कुशल प्रशिक्षित मेकेनिक होने से संबंधित प्रमाण पत्र प्रस्तुत करते हैं तो उन्हें अतिरिक्त 5 अंक दिये जायेंगे।
0 Comments