atmanand school sukma recruitment 2025 | आत्मानंद स्कूल सुकमा में रिक्त पदों पर भर्ती के लिए वेकेंसी
कार्यालय आयुक्त/पदेन सचिव, छ.ग. राज्य स्तरीय आदिम जाति कल्याण, आवासीय एवं आश्रम शैक्षणिक संस्थान समिति छत्तीसगढ़ शासन, आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग इन्द्रावती भवन, अटल नगर, नवा रायपुर का पत्र क्रमांक/Emrs/387-11/2024-25/8663 नवा रायपुर, दिनांक 18.11.2024 द्वारा शिक्षा सत्र 2024-25 के लिए एवं रिक्तियां उपलब्ध होने पर शिक्षण सत्र 2025-26 के लिए एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय सुकमा/कोन्टा/छिन्दगढ़ में अतिथि शिक्षक के लिए ऑफलाईन आवेदन पत्र दिनांक 15.01.2025 तक आमंत्रित किये जाते है। पदों की संख्या में कमी या वृद्धि की जा सकती है। आवेदन प्रपत्र जिले के वेबसाईट Sukma.gov.in से डाउनलोड किया जा सकता है।
department name
कार्यालय कलेक्टर, जिला सुकमा (छ.ग.)
(आदिवासी विकास शाखा)
phone fax no.- 07864-284666,
email actwd.cgsukma@gmail.com
post name
PGT PHYSICS
PGT CHEMISTRY
PGT BIOLOGY
PGT ENGLISH
PGT MATHS
PGT ECONOMICS
PGT COMPUTER SCIENCE
COUNSELLOR (FEMALE)
TGT SOCIAL SCIENCE
TGT MATHS
STAFF NURSE
ELECTRICIAN
PET MALE (व्यायाम शिक्षक)
number of posts
कुल पदों की संख्या - 23
application last date
आवेदन पत्र कार्यालय में प्राप्त होने की अंतिम तिथि 15.01.2025
How to Apply
आवेदन पत्र के प्रारूप में समस्त स्व-प्रमाणित अभिलेखों के साथ एक बंद बड़े लिफाफा में सील बंद कर संबंधित जिले के जिला स्तरीय समिति के कार्यालय में रजिस्टर्ड डाक से या स्पीड पोस्ट से ही भेजा जाये। भेजे जाने वाले लिफाफे के उपर स्पष्ट रूप से एकलव्य आदर्श आवसीय विद्यालयों के लिए अतिथि शिक्षक/इलेक्ट्रीशियन/स्टॉफ नर्स भर्ती हेतु आवेदन पत्र वर्ष 2024 अनिवार्य होगा।
Selection Process
1. जिला समितियों के अधीन विद्यालयों के लिए प्राप्त आवेदनों का परीक्षण उपरांत पात्र अभ्यर्थियों का शैक्षणिक योगयता एवं अनुभव के आधार पर मेरिट तैयार कर पदवार शिक्षकों का एक पैनल तैयार करेगी।
2. एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय हेतु सुकमा/कोन्टा/छिन्दगढ़ तीनों स्थानों में विज्ञप्ति में रिक्त पद हो तो प्राथमिकता क्रम से एकलव्य विद्यालय का चयन आवेदन पत्र में अंकित करना होगा।
3. अभ्यर्थी द्वारा Walk in Interview साक्षात्कार के समय समस्त दस्तावेजों की मूल प्रति तथा स्वप्रमाणित छायाप्रति प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा।
0 Comments