accountant cum data entry operator recruitment in chhattisgarh district sukma
छत्तीसगढ शासन कृषि विकास एवं किसान कल्याण तथा जैव प्रौद्योगिकी विभाग मंत्रालय महानदी भवन रायपुर के अर्द्ध शासकीय पत्र क्रं./4711/दिनांक 06.11.2024 के द्वारा प्राप्त निर्देश के परिपालन में WDC- PMKSY-2.0 परियोजना के सफल संचालन हेतु निम्नांकित संविदा पदो के नियुक्ति हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते है :-
department name
कार्यालय उप संचालक कृषि सह परियोजना प्रबंधक
WCDC सुकमा, जिला-सुकमा (छ.ग.)
Email-agrisukma82@gmail.com
post name
लेखापाल सह डाटा एंट्री ऑपरेटर
number of posts
कुल पदों की संख्या - 2 पद
Eligibility
मान्यता प्राप्त संस्थाओं से कम्प्यूटर में डिप्लोमा अथवा डिग्री। सामान्य प्रशासन विभाग के पत्र क्रमांक एफ 9-4/2005/1/3 दिनांक 07 जून 2007 में उल्लेखित संस्थाओं द्वारा जारी प्रमाण पत्र कोः ही मान्य किया जावेगा।
वांछनीय-
(a) किसी भी संस्थान से टेली में न्यूनतम 6 माह का डिप्लोमा।
(b) किसी भी चार्टड एकाउंटेंट (C.A.) से आर्टिकलसीप का अनुभव रखने वाले अभ्यर्थी को प्रथामिकता दी जावेगी।
Salary Details
WDT सदस्य (लेखापाल सह डॉटा एन्ट्री ऑपरेटर) (6/23350/- एकमुश्त मासिक संविदा वेतन) 02 पद- वेतन मैट्रिक्स लेवल/वेतनमान
application last date
दिनांक 20.12.2024 तक आवेदन करें ।
How to Apply
आवेदन पत्र कार्यालय उप संचालक कृषि, जिला सुकमा (छ.ग.) में प्राप्त होने के अंतिम तिथि 20.12.2024 को कार्यालयीन समय सायं 05.30 बजे तक है। समय-सीमा के पश्चात प्राप्त आवेदन पत्रो पर विचार नही किया जावेगा। दो पासपोर्ट साईज के फोटो (एक आवेदन पत्र में लगा हो) एक लिफाफा जिसमें आवेदित पद का नाम एवं आवेदक का पूर्ण पता सहित पांच रूपये का डाक टिकट लगा हो संलग्न करें।
Selection Process
1. प्राप्त आवेदन पत्रो का चयन समिति द्वारा सूक्ष्म जांच कर नियमानुसार मेरिट सूची तैयार किया जावेगा
2. तैयार मेरिट सूची से रिक्त पदों के विरूद्ध तीन गुना अभ्यर्थियो को मूल प्रमाण पत्रों की जांच एवं कम्यूटर प्रायोगिक परीक्षा हेतु बुलाया जायेगा।
3. मूल प्रमाण पत्रों की जांच एवं कम्प्यूटर प्रायोगिक परीक्षा के उपरांत योग्य अभ्यर्थी का नियुक्ति आदेश संबंधित अधिकारी द्वारा जारी किया जावेगा।
0 Comments