raipur durg rajnandgaon vacancy : रायपुर दुर्ग राजनांदगांव डोंगरगढ़ भिलाई में दसवीं एवं बारहवीं पास 450 पदों की वेकेंसी
जिला कोण्डागांव एवं अन्य जिले के शिक्षित युवकों को सूचित किया जाता है कि कार्यालय जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र / मॉडल कैरियर सेन्टर कोण्डागांव द्वारा निम्नानुसार तिथियों:-
रायपुर दुर्ग राजनांदगांव डोंगरगढ़ भिलाई में भर्ती वाले विभाग का नाम
राष्ट्रीय रोजगार सेवा जिला रोजगार
स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र
कोण्डागांव, जिला - कोण्डागांव (छ.ग.)
Phone no.- 07786-299068,
Emall - employmentkondagaon@rediffmail.com
रायपुर दुर्ग राजनांदगांव डोंगरगढ़ भिलाई में रिक्त पदों के नाम
सिक्यूरिटी गार्ड
सिक्यूरिटी सुपरवाइजर
रायपुर दुर्ग राजनांदगांव डोंगरगढ़ भिलाई में रिक्त पदों की संख्या
कुल पदों की संख्या - 450 पद
रायपुर दुर्ग राजनांदगांव डोंगरगढ़ भिलाई में भर्ती / वेकेंसी के प्रकार
रोजगार मेला / प्लेसमेंट कैंप - प्राइवेट जॉब
रायपुर दुर्ग राजनांदगांव डोंगरगढ़ भिलाई में सभी पदों के लिए के लिए योग्यता
दसवीं / बारहवीं
रायपुर दुर्ग राजनांदगांव डोंगरगढ़ भिलाई में दिय गए पदों के लिए वेतनमान
17 हजार तक
रायपुर दुर्ग राजनांदगांव डोंगरगढ़ भिलाई में भर्ती के लिए उम्र सीमा
35 वर्ष तक
रायपुर दुर्ग राजनांदगांव डोंगरगढ़ भिलाई में भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि
12/11/2024, मंगलवार
शा.आई.टी.ई, विश्रामपुरी
श्री पवन कुमार नेताम, जिला रोजगार अधिकारी श्री नरेश दीपक, डाटा एन्ट्री ऑपरेटर
13/11/2024, बुधवार
पंचायत भवन, बड़ेडोंगर
श्री पवन कुमार नेताम, जिला रोजगार अधिकारी श्री रवि शंकर शर्मा, यंग प्रोफेशनल
14/11/2024, गुरूवार
जनपद पंचायत भवन, कोण्डागांव
श्री पवन कुमार नेताम, जिला रोजगार अधिकारी श्रीमति केकती बर्मन, राहा. ग्रेड-3
रायपुर दुर्ग राजनांदगांव डोंगरगढ़ भिलाई भर्ती में आवेदन कैसे करें
पूर्वान्ह 10:00 बजे से अपरान्ह 03:00 बजे तक निम्नानुसार पदों पर भर्ती करने हेतु 3 दिवसीय प्लेसमेन्ट कैम्प का आयोजन किया जाना प्रस्तावित है। इस प्लेसमेंट कैम्प में निजी क्षेत्र के निम्नानुसार नियोजक द्वारा अपनी संस्थाओं में निम्नानुसार पदों पर कार्य करने हेतु भर्ती की जायेगी। इस प्लेसमेंट कैम्प के माध्यम से निजी क्षेत्र में नियोजित होने के पात्र एवं इच्छुक युवकों को अपने समस्त शैक्षणिक योग्यता, निवास, जाति प्रमाण पत्र, आधार कार्ड आदि, मूल दस्तावेज, छांयाप्रति एवं पासपोर्ट साईज फोटोग्राफ सहित उक्त दिवस को प्लेसमेंट कैम्प / रोजगार में उपस्थित होकर रोजगार के अवसर का लाभ प्राप्त कर सकते है।
विभागीय नोटिफिकेशन