naya raipur mgnrega vacancy : नया रायपुर के महात्मा गाँधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी में रिक्त पदों पर भर्ती
मुख्य कार्यपालन अधिकारी, छत्तीसगढ़ इन्फोटेक एण्ड बायोटेक प्रमोशन सोसाइटी (Chips), तृतीय तल स्टेट, डाटा सेंटर बिल्डिंग, नवीन सर्किट हाऊस के सामने, सिविल लाईन्स, रायपुर छत्तीसगढ़ पिनकोड-492001
पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, छत्तीसगढ़ शासन अंतर्गत संचालित महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत् लोकपाल द्वारा पारित 'अवार्ड' के विरुद्ध अपील हेतु राज्य स्तर पर गठित "त्रि-सदस्यीय लोकपाल अपीलीय प्राधिकरण" में अकादमिक (Academics/Teaching) क्षेत्र एवं सिविल सोसायटी संगठन (Civil Society Organization) क्षेत्र के अनुभव के आधार पर 01-01 (कुल-02) सदस्यों की नियुक्ति की जानी है, इस हेतु भर्ती सूचना एवं आवेदन पत्र प्रारूप संलग्न कर प्रेषित है।
कृपया छत्तीसगढ़ शासन की अधिकृत वेबसाईट www.cgstate.gov.in के "Notice Board" में संलग्न भर्ती सूचना एवं आवेदन पत्र प्रारूप को दिनांक 14/10/24 से दिनांक 14/1/२५ तक अपलोड करवाने का कष्ट करें, जिसका लिंक "भर्ती प्रारूप एवं आवेदन पत्र- "लोकपाल अपीलीय प्राधिकरण" के 02 सदस्यों के लिये आवेदन पत्र के नाम रो प्रदर्शित हों।
महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत् लोकपाल द्वारा पारित 'अवार्ड' के विरुद्ध अपील हेतु राज्य स्तर पर गठित "त्रि-सदस्यीय लोकपाल अपीलीय प्राधिकरण" में अकादमिक (Academics/Teaching) क्षेत्र एवं सिविल सोसायटी संगठन (Civil Society Organization) क्षेत्र के अनुभव के आधार पर 01-01 (कुल-02) सदस्यों की नियुक्ति हेतु राज्य स्तर पर आवेदन आमंत्रित किये जाते हैं।
नया रायपुर भर्ती वाले विभाग का नाम
महात्मा गाँधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी परिषद् विकास भवन
तृतीय तल, सेक्टर-19, नार्थ ब्लॉक नवा रायपुर
अटल नगर, छत्तीसगढ़
0771-2960319,
email id-nregastatecell@gmail.com
नया रायपुर में रिक्त पदों के नाम
सदस्य
नया रायपुर में रिक्त पदों की संख्या
कुल रिक्त पदों की संख्या :- 02
नया रायपुर में सभी पदों के लिए के लिए योग्यता
अकादमिक (Academics/Teaching) क्षेत्र में 30 वर्ष का अनुभव होना आवश्यक है।
जिस क्षेत्र के सदस्य पद हेतु आवेदन किया जावे, उसी क्षेत्र में आवेदक का अनुभव 30 वर्ष होना चाहिये। एक से अधिक क्षेत्रों के अनुभव को मिलाकर 30 वर्ष का अनुभव मान्य नहीं किया जावेगा।
नया रायपुर में भर्ती के लिए उम्र सीमा
55 वर्ष तक
नया रायपुर में भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि
आवेदन दिनांक- 14/11/2024 तक करें
नया रायपुर भर्ती में आवेदन कैसे करें
आवेदन दिनांक- 14/11/2024 की संध्या-5:00 बजे तक सिर्फ स्पीड पोस्ट / पंजीकृत डाक के माध्यम से ही स्वीकार किये जायेंगे।
2) निर्धारित तिथि के पश्चात् प्राप्त होने वाले आवेदनों पर विचार नहीं किया जावेगा।
पता :- आवेदन पत्र निम्न पते पर प्रेषित किया जावे :-
प्रति, आयुक्त, महात्मा गांधी नरेगा, विकास आयुक्त कार्यालय, तृतीय तल, कक्ष क्रमांक 19, विकास भवन, नार्थ ब्लॉक, सेक्टर-19, नवा रायपुर अटल नगर, रायपुर (छत्तीसगढ़)।
विभागीय नोटिफिकेशन