Ticker

6/recent/ticker-posts

district and session court recruitment 2024

district and session court recruitment 2024

आवेदन पत्र प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि- 07.12.2024 की संध्या 5.00 बजे तक (केवल स्पीड पोस्ट या रजिस्टर्ड डाक के माध्यम से )

कार्यालय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश, बालोद की स्थापना हेतु वाहन चालक के रिक्त पदों की सीधी भर्ती से पूर्ति हेतु, भारतीय नागरिकों से निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते हैं :-


district and session court recruitment 2024


department name

कार्यालय : प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश
बालोद, जिला बालोद (छ०ग०)

फोन एवं फैक्स नं.: 07749-223077 
ई-मेल: balod.court@nic.in

district and session court recruitment 2024 post name

 वाहन चालक

district and session court recruitment 2024 number of posts

कुल पदों की संख्या  -  2 पद 


Eligibility

शैक्षणिक योग्यता -

[अ] किसी भी राज्य शासन के किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड अथवा संस्था से कक्षा आठवीं उत्तीर्ण होना चाहिए।


(स) अभ्यर्थी स्वस्थ्य होना चाहिए।

[द] यह अपेक्षित है कि उम्मीद्वार को छत्तीसगढ़ी (बोली) / स्थानीय भाषा का ज्ञान होना चाहिए।

टिप्पणी- उच्च योग्यता वाले अभ्यर्थी जो कि किसी अन्य शासकीय विभाग में तदर्थ अथवा अस्थायी अथवा नियमित वाहन चालक के रूप में सेवा दे रहे हो, उससे संबंधित दस्तावेज जमा करे।

Salary Details

वेतनमान वेतन मैट्रिक्स लेवल 4 (रूपये 19500-62000)


Age limit

45 वर्ष तक 

district and session court recruitment 2024 application last date

दिनांक 07.12.2024 तक आवेदन करें 

district and session court recruitment 2024 How to Apply

आवेदन पत्र, भर्ती सूचना के साथ संलग्न प्रारूप में प्रस्तुत किये जा सकेंगे। पूर्णतः भरे हुये आवेदन पत्र बंद लिफाफे में जिस पर वह आवेदित पद वाहन चालक पद पर नियुक्ति हेतु आवेदन पत्र लिखा हो। प्रेषित किया जाने वाला आवेदन पत्र, कार्यालय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश, बालोद, जिला - बालोद {छ०ग०] के पता पर प्रेषित किया जावे। केवल वह आवेदन पत्र ही स्वीकार किये जाएंगे, जो कि स्पीड पोस्ट या पंजीकृत डाक के माध्यम से प्रेषित किये गये हों और इस कार्यालय को दिनांक 07.12.2024 की संध्या 05.00 बजे तक प्राप्त हो गये हों। इसके अलावा अन्य किसी भी माध्यम से प्राप्त हुए आवेदन पत्र पर कोई विचार नहीं किया जाएगा। दिनांक 07.12.2024 की संध्या 5.00 बजे के उपरांत प्राप्त होने वाले आवेदन पत्र पर विचार नहीं किया जावेगा। 


Selection Process

चयन सूची तथा प्रतीक्षा सूची ::-

(01) वाहन चालक के पद पर चयन हेतु केवल कौशल परीक्षा में प्राप्त अंको के आधार पर ही वर्गवार मेरिट सूची तैयार करते हुए चयन सूची तैयार की जायेगी तथा नियमानुसार वर्गवार प्रतीक्षा सूची तैयार की जायेगी।

(02) प्रतीक्षा सूची परिणाम घोषित होने की तिथि से एक वर्ष तक प्रभावशील रहेगी।

(03) समान अंक प्राप्त होने की स्थिति में जन्मतिथि के आधार पर वरीयता तय की जावेगी, जिस अभ्यर्थी की जन्मतिथि पहले होगी, उन्हें प्राथमिकता दी जायेगी। जन्मतिथि समान होने पर अंग्रेजी वर्णमाला के अनुसार जिस आवेदक का नाम प्रथम आयेगा उनका चयन किया जावेगा।


विभागीय नोटिफिकेशन



Reactions

Post a Comment

0 Comments