chhattisgarh staff nurse recruitment 2024
कलेक्टर महोदय, जिला सुकमा के अनुमोदन दिनांक 1.3/11/2024 के तहत् जिला खनिज संस्थान न्यास निधि (डी.एम.एफ.) मद से स्वास्थ्य विभाग अन्तर्गत संचालित स्वास्थ्य संस्था- जिला चिकित्सालय सुकमा में डी.एम.एफ. मद के अन्तर्गत मानदेय पर केवल (गहन शिशु रोग कक्ष का कार्य) हेतु नियुक्ति किया जाना प्रस्तावित है। जिसके लिये अभ्यर्थी रजिस्ट्री / स्पीड पोस्ट से डाक के माध्यम से भर्ती सूचना प्रकाशन दिनॉक 14/11/2024 से दिनांक 25/11/2024 तक कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला सुकमा (छ०ग०) के पते पर आवेदन कर सकते है। रिक्त पदों का निर्धारित अर्हताकारी योग्यता एवं अन्य विवरण निम्नानुसार है :-
department name
कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी
जिला - सुकमा (छ०ग०)
E.Mail ID cmho.sukma@gmail.com
post name
स्टॉफ नर्स
number of posts
कुल पदों की संख्या - 5 पद
Eligibility
GNM Vs BSc Nursing
Salary Details
15 हजार तक
application last date
दिनांक 25/11/2024 तक आवेदन करें
How to Apply
दिनांक 25/11/2024 तक कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला सुकमा (छ०ग०) के पते पर आवेदन कर सकते है।
Selection Process
शैक्षणिक योग्यता- बी.एस.सी. नर्सिंग, जी.एन.एम./बी.एम.एल.टी., डी.एम.एल.टी./ डी.फार्मा, बी. फार्मा (70 अंक)। • अनुभव - 10 अंक अधिकतम 05 वर्ष, (आवेदित पद से संबंधित हो) केवल शासकीय, अर्द्धशासकीय के अनुभव ही मान्य होंगे। अनुभव प्रतिवर्ष के मान से 02 अंक अधिकतम 05 वर्ष हेतु प्रदान किया जावेगा। प्रत्येक वर्ष पूर्ण होने के उपरान्त ही वर्ष का सीधे गुणांक के आधार पर अनुभव की गणना कर अंक दिये जायेंगे। किसी भी समय या किसी भी प्रकार से दस्तावेज के असत्य पाये जाने पर अभ्यर्थियों की नियुक्ति अमान्य की जा सकेगी।
विभागीय नोटिफिकेशन
0 Comments