Ticker

6/recent/ticker-posts

chhattisgarh high school recruitment 2024 for trainer posts

chhattisgarh high school recruitment 2024 for trainer posts

बालिकाओं को आत्मरक्षा कराटे प्रशिक्षण हेतु आवेदन 06 दिसम्बर तक

"राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा छत्तीसगढ रायपुर से प्राप्त निर्देश के तारतम्य में रानी लक्ष्मीबाई प्रशिक्षण कार्यक्रम अंतर्गत सरगुजा जिले के 456 शासकीय उच्च प्राथमिक विद्यालयों में अध्ययनरत बालिकाओं को 30 दिवस का आत्मरक्षा प्रशिक्षण नवम्बर 2024 से जनवरी 2025 तक के मध्य प्रदान किया जाना है। बालिकाओं को आत्मरक्षा हेतु जुडो, कराटे, ताईक्वांडों, किंक बॉक्सिग, मार्शल आर्ट का प्रशिक्षण दिये जाने के लिए आवेदन का प्रारूप एवं निर्देश व अन्य जानकारी जिला परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा (प्रारम्भिक), से प्राप्त कर सकते है। प्रशिक्षको में सर्वप्रथम महिला प्रशिक्षको को प्राथमिकता दी जावेगी। उसके पश्चात आवश्यकतानुसार पुरूष प्रशिक्षको को अवसर दिया जावेगा। प्रशिक्षण राज्य परियोजना कार्यालय द्वारा निर्धारित दिशा निर्देश के अनुसार ही संचालित करना होगा। निर्धारित तिथि के उपरांत प्राप्त आवेदनो पर विचार नही किया जायेगा।"


chhattisgarh high school recruitment 2024 for trainer posts

department name

कार्यालय कलेक्टर एवं जिला मिशन संचालक, 
समग्र शिक्षा (प्रारंभिक) अम्बिकापुर
जिला-सरगुजा (छ.ग.)
कलेक्ट्रेट परिसर अम्बिकापुर, कम्पोजिट बिल्डिंग 
सी. ब्लॉक द्वितीय तल कक्ष क्र. 64 
ई-मेल पता mis.surguja@gmail.com 
pin 497001

post name

प्रशिक्षक 

application last date

दिनाँक 06/12/2024 तक आवेदन करें 


How to Apply

पंजीकृत प्रशिक्षको से आवेदन आमंत्रित है। इच्छुक पंजीकृत प्रशिक्षक दिनाँक 06/12/2024 तक अपना आवेदन निर्धारित प्रारूप में जिला परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा (प्रारम्भिक), कक्ष कमांक 64, द्वितीय तल, कम्पोजिट बिल्डिंग, कलेक्टरेट परिसर अम्बिकापुर में कार्यालयीन समय पर जमा कर सकते है।



विभागीय नोटिफिकेशन


Reactions

Post a Comment

0 Comments