Ticker

6/recent/ticker-posts

cgpsc state service exam 2024 for 246 posts

cgpsc state service exam 2024 for 246 posts

राज्य सेवा परीक्षा - 2024
मुख्य परीक्षा हेतु आवेदनः प्रारंभिक परीक्षा के परिणाम के आधार पर जो अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा के लिये पात्र होंगे, उन्हें मुख्य परीक्षा हेतु पुनः, निर्धारित तिथि तक ऑनलाइन आवेदन करना होगा अन्यथा उनकी अभ्यर्थिता निरस्त की जावेगी।


cgpsc state service exam 2024 for 246 posts


department name

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग
नार्थ ब्लॉक, सेक्टर-19
नवा रायपुर अटल नगर (छ.ग.)

post name

राज्य सेवा परीक्षा - 2024

पदों के नाम 

राज्य प्रशासनिक सेवा उप जिलाध्यक्ष 
सामान्य प्रशासन विभाग

राज्य पुलिस सेवा उप पुलिस अधीक्षक 
गृह (पुलिस) विभाग

छ.ग. राज्य वित्त सेवा अधिकारी वित्त विभाग

जिला आबकारी अधिकारी 
वाणिज्यिक कर (आबकारी) विभाग

सहायक संचालक वित्त विभाग

सहायक संचालक 
पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग

सहायक संचालक/
जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी 
महिला एवं बाल विकास विभाग

सहायक संचालक समाज कल्याण विभाग

मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत 
पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग बैकलॉग

बाल विकास परियोजना अधिकारी 
महिला एवं बाल विकास विभाग

छ.ग. अधीनस्थ लेखा सेवा अधिकारी 
वित्त एवं योजना विभाग

नायब तहसीलदार 
राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग

राज्य कर निरीक्षक वाणिज्यिक कर विभाग

आबकारी उप निरीक्षक 
वाणिज्यिक कर (आबकारी) विभाग बैकलॉग

उप पंजीयक वाणिज्यिक कर 
(पंजीयन) विभाग बैकलॉग

सहकारी निरीक्षक / सहकारिता विस्तार अधिकारी
सहकारिता विभाग

सहायक जेल अधीक्षक गृह (जेल) विभाग

number of posts

कुल पदों की संख्या  -  246 पद 


Eligibility

न्यूनतम शैक्षणिक योग्यताः- अभ्यर्थी के पास भारत में केन्द्रीय या राज्य विधान मंडलों के अधिनियम द्वारा निगमित/समाविष्ट विश्वविद्यालयों में से किसी विश्वविद्यालय की या संसद के किसी अधिनियम द्वारा स्थापित या विश्वविद्यालय अनुदान आयोग अधिनियम 1956 की धारा 3 के अधीन विश्वविद्यालय मानी गई किसी शैक्षणिक संस्था की उपाधि (डिग्री) होनी चाहिए अथवा उसके समकक्ष अर्हता होनी चाहिए।


Age limit

28 वर्ष तक + छूट 


application last date

प्रारंभिक परीक्षा की तिथि 09/02/2025 पूर्वान्ह 10:00 बजे से मध्यान्ह 12:00 बजे तथा अपरान्ह 03:00 बजे से अपरान्ह 05:00 बजे तक

मुख्य परीक्षा की संभावित तिथि 26, 27, 28, एवं 29 जून 2025

प्रारंभिक परीक्षा हेतु ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि 01/12/2024 मध्यान्ह 12:00 बजे से दिनांक 30/12/2024 रात्रि 11:59 बजे तक


How to Apply

इस भर्ती के लिए केवल ऑनलाइन आवेदन किए जाएंगे।

Selection Process

ऑनलाइन आवेदन करने के संबंध में निर्देश एवं अन्य जानकारी उल्लेखित है। परिशिष्ट-पांच, छः, सात एवं आठ में दिव्यांगजन अभ्यर्थियों द्वारा सह-लेखक की सुविधा प्राप्त करने की स्थिति में प्रयुक्त होने वाले आवश्यक प्रपत्र (प्रपत्र-एक, प्रपत्र-दो, प्रपत्र-तीन व प्रपत्र-चार) संलग्न है। 

ऑनलाइन आवेदन भरने के पूर्व अभ्यर्थी स्वयं परीक्षा नियम-2008 एवं अन्य निर्देशों एवं भर्ती सूचना की शर्तों को पढ़ कर सुनिश्चित कर लें कि उन्हें परीक्षा में सम्मिलित होने की पात्रता है अथवा नहीं। 

यदि कोई अभ्यर्थी प्रारंभिक मुख्य परीक्षा के किसी भी चरण (Stage) में अथवा प्रारंभिक मुख्य परीक्षा के परीक्षाफल घोषित होने के बाद भी अनर्ह पाया जाता है अथवा उसके द्वारा दी गई कोई भी जानकारी अपूर्ण/त्रुटिपूर्ण/गलत पाई जाती है तो उसकी अभ्यर्थिता/चयन आयोग द्वारा निरस्त किया जा सकेगा एवं आयोग द्वारा लिया गया निर्णय अंतिम तथा बंधनकारी होगा।

उपरोक्त पदों के लिए की जाने वाली चयन प्रक्रियाएं माननीय उच्चतम न्यायालय, नई दिल्ली के एस.एल.पी. (सी) क्रमांक 19668/2022 के अंतिम आदेश के अध्यधीन होंगी। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि के पूर्व संबंधित विभाग से संशोधित रिक्तियां प्राप्त होने पर, रिक्तियों की अंतिम संख्या में परिवर्तन हो सकता है। 



विभागीय नोटिफिकेशन




Reactions

Post a Comment

0 Comments