shiksha vibhag sukma guest teacher vacancy : शिक्षा विभाग में अतिथि शिक्षक पदों की भर्ती
स्थानीय अतिथि शिक्षक हेतु संशोधित प्रेस विज्ञप्ति
कलेक्टर महोदय, जिला सुकमा के निर्देश दिनांक 30.07.2024 एवं अनुमोदन दिनांक 31.07.2024 के अनुसार सुकमा जिला में संचालित शासकीय हाई/ हायर सेकेण्डरी स्कूलों में अंग्रेजी / गणित / जीव विज्ञान/ भौतिकी / रसायन के व्याख्याता के कुल 59 रिक्त पदों पर जिला खनिज न्यास निधि मद से स्थानीय अतिथि शिक्षक के रूप में स्थानीय शिक्षित बेरोजगारो को रोजगार प्रदाय कर शैक्षणिक अध्यापन व्यवस्था में सुधार लाये जाने हेतु कार्यालयीन प्रेस विज्ञप्ति क्रमांक / 2394 / जि.शि.अ./स्था. अति.शि./2024-25 सुकमा दिनांक 17.10.2024 के द्वारा इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवारो से निर्धारित प्रारूप में दिनांक 24.10.2024 के संध्या 05:00 बजे तक आवेदन पत्र आमंत्रित किया गया हैं।
पूर्व में जारी प्रेस विज्ञप्ति क्रमांक/2394 दिनांक 17.10.2024 में निम्नानुसार आंशिक संशोधन किया जाता है
shiksha vibhag guest teacher jobs 2024 वाले विभाग का नाम
कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी, जिला – सुकमा छ.ग.
Email Id-deo.sukma2012@gmail.Com
shiksha vibhag guest teacher vacancy 2024 में रिक्त पदों के नाम
अतिथि शिक्षक
shiksha vibhag guest teacher recruitment 2024 में रिक्त पदों की संख्या
कुल पदों की संख्या - 2 पद
shiksha vibhag guest teacher govt jobs के लिए योग्यता
अतिथि शिक्षक व्यवस्था :- यह शैक्षणिक अध्यापन व्यवस्था संबंधित शाला प्रबंधन एवं विकास
समिति द्वारा की जाएगी। संस्था में पद रिक्तता की स्थिति में सुकमा जिले के स्थानीय निवासी को प्राथमिकता दिया जायेगा। योग्य अभ्यर्थी को स्थानीय अतिथि शिक्षक हेतु पद रिक्त वाले विषय में संबंधित संस्था में चयन हेतु स्वयं उपस्थित होकर आवेदन प्रस्तुत करना होगा।
2. शैक्षणिक योग्यता :- हाईस्कूल / हायर सेकेण्डरी स्कूलों में अध्यापन हेतु स्थानीय अतिथि शिक्षक के लिए संबंधित विषय में स्नातकोत्तर उपाधि होना अनिवार्य है। बी.एड को प्राथमिकता होगी।
shiksha vibhag guest teacher new vacancy 2024 के लिए उम्र सीमा
45 वर्ष तक
shiksha vibhag guest teacher bharti 2024 में आवेदन की अंतिम तिथि
दिनांक 24/10/2024 तक आवेदन करें
shiksha vibhag guest teacher latest recruitment 2024 में आवेदन कैसे करें
आवेदक द्वारा पूर्ण रूप से भरा हुआ अपना आवेदन पत्र स्वयं उपस्थित होकर संबंधित प्राचार्य शा. हाई / हायर सेकेण्डरी स्कूल, जिला सुकमा को दिनांक 21/10/2024 से 24/10/2024 के संध्या 05:00 बजे तक जमा किया जावेगा। विलंब से प्राप्त होने वाले आवेदन पत्र पर विचार नहीं किया जावेगा।
0 Comments