Ticker

6/recent/ticker-posts

shiksha vibhag narayanpur special educator vacancy 2024 | शिक्षा विभाग नारायणपुर में स्पेशल एजुकेटर पदों की वेकेंसी

shiksha vibhag narayanpur special educator vacancy 2024 | शिक्षा विभाग नारायणपुर में स्पेशल एजुकेटर पदों की वेकेंसी

प्रबंध राज्य परियोजना कार्यालय का पत्र क्र.2862 / समग्र शिक्षा / प्रारं-माध्य. / 24-58 (58)/2024-25 रायपुर दिनांक 20.09.2024 के अनुसार पीएम श्री योजना अंतर्गत समावेशी शिक्षा 2024-25 पीएम श्री स्कूल पोर्टा केबिन ओरछा, जिला नारायणपुर हेतु विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के शिक्षण-प्रशिक्षण में सहयोग हेतु स्पेशल एजुकेटर के पदों पर अनुबंध के आधार पर भर्ती किया जाना हैं।

पीएम श्री स्कूल पोर्टा केबिन आवासीय विद्यालय ओरछा, हेतु स्पेशल एजुकेटर भर्ती हेतु रिक्त पदों का विवरण निम्नानुसार हैं :-


shiksha vibhag narayanpur special educator vacancy 2024 | शिक्षा विभाग नारायणपुर में स्पेशल एजुकेटर पदों की वेकेंसी


shiksha vibhag narayanpur special educator jobs 2024 विभाग का नाम

कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी
एवं जिला परियोजना अधिकारी 
समग्र शिक्षा, जिला-नारायणपुर (छ०ग०)

दूरभाष नं0-07781-252310
(फैक्स) 252310 email id: rmsa.narayan@gmail.com


shiksha vibhag narayanpur special educator vacancy 2024 रिक्त पदों के नाम 

स्पेशल एजुकेटर 

shiksha vibhag narayanpur special educator recruitment 2024 रिक्त पदों की संख्या 

कुल पदों की संख्या  -  4 पद 

अनुसूचित जनजाति   - 4 


shiksha vibhag narayanpur special educator govt jobs योग्यता 

आर.सी.आई. द्वारा अनुमोदित संस्थान से विशेष शिक्षा में डी.एड. तथा वैध आर.सी.आई. सी.आर.आर. संख्या रखने वाले

आर.सी.आई. द्वारा अनुमोदित संस्थान से मान्यता प्राप्त योग्यता (प्रमाणपत्र/डिप्लोमा*) के साथ डी.एल.एड., जो विशेष शिक्षा में डी.एड. के समकक्ष हो तथा वैध आर.सी.आई. सी.आर.आर. संख्या रखने वाले

समावेशी शिक्षा में विकलांगता के क्षेत्र में शिक्षण का छह महीने का प्रशिक्षण

shiksha vibhag narayanpur special educator sarkari naukri वेतनमान 

20 हजार तक 


shiksha vibhag narayanpur special educator new vacancy 2024 उम्र सीमा 

45 वर्ष तक 


shiksha vibhag narayanpur special educator bharti 2024 आवेदन की अंतिम तिथि 

आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि 15.10.2024


shiksha vibhag narayanpur special educator latest recruitment 2024 आवेदन कैसे करें

भर्ती एवं पात्रता की शर्ते एवं आवश्यक शैक्षणिक अर्हताएं योग्य इच्छुक अभ्यर्थी जिला सूचना केन्द्र (NIC) नारायणपुर की वेबसाइट www.narayanpur.gov.in से आवेदन पत्र डाउनलोड कर आवेदन का प्रिन्ट प्राप्त करें।

shiksha vibhag narayanpur special educator recent recruitment 2024 चयन प्रक्रिया

कलेक्टर एवं पदेन जिला मिशन संचालक को भर्ती वापस लेने / चयन प्रक्रिया को रद्द करने के साथ ही उपरोक्त कार्य अवधि में कार्य से संतुष्ट नहीं पाये जाने की स्थिति में एवं किसी भी अन्य विवाद की स्थिति में स्पेशल एजुकेटर को कार्य से पृथक करने का संपूर्ण अधिकार होगा। इस स्थिति में किसी भी प्रकार का आवेदन/अपील विचारणीय व मान्य नहीं होगा। विवाद होने पर निर्णय का संपूर्ण अधिकार कलेक्टर एवं पदेन जिला मिशन संचालक के पास सुरक्षित होगा।




Reactions

Post a Comment

0 Comments