Ticker

6/recent/ticker-posts

samagra shiksha vibhag bilaspur vacancy 2024 | समग्र शिक्षा विभाग बिलासपुर में रिक्त पदों में भर्ती

samagra shiksha vibhag bilaspur vacancy 2024 | समग्र शिक्षा विभाग बिलासपुर में रिक्त पदों में भर्ती

राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा अभियान छत्तीसगढ रायपुर के पत्र क्रं. 805/ समग्र शिक्षा/24/58 (23) / प्रारंभिक माध्यमिक/2024-25 रायपुर, दिनांक 10.06..2024 के अनुसार समग्र शिक्षा के तहत बिलासपुर जिले के विकासखण्डों में संचालित समावेशी संसाधन स्त्रोत केन्द्र एवं चिन्हांकित विशेष आवश्यकता वाले बच्चों हेतु थेरेपी सुविधा प्रदान करने हेतु 31 मार्च 2025 तक कार्य पर रखे जाने के लिए योग्य उम्मीद्वारों से आवेदन पत्र दिनांक 14/10/2024 तक आमंत्रित किया जाता है। पद का विवरण निम्नानुसार है -


samagra shiksha vibhag bilaspur vacancy 2024 | समग्र शिक्षा विभाग बिलासपुर में रिक्त पदों में भर्ती


samagra shiksha vibhag bilaspur jobs 2024 विभाग का नाम

कार्यालय कलेक्टर एवं जिला मिशन संचालक 
(समग्र शिक्षा), बिलासपुर (छ.ग.)

samagra shiksha vibhag bilaspur vacancy 2024 रिक्त पदों के नाम 

फिजियोथेरेपिस्ट

samagra shiksha vibhag bilaspur recruitment 2024 रिक्त पदों की संख्या 

कुल पदों की संख्या  -  3 पद 

अनारक्षित  - 1 
अन्य पिछड़ा वर्ग  -
अनुसूचित जाति   -1 
अनुसूचित जनजाति   - 1 

samagra shiksha vibhag bilaspur govt jobs योग्यता 

1.बेचलर ऑफ फिजियोथेरेपी डिग्री कोर्स।

2. छ.ग. फिजियोथेरेपी परिषद् में जीवित पंजीयन अनिवार्य है।


samagra shiksha vibhag bilaspur sarkari naukri वेतनमान 

कार्य पर रखे जाने की अवधि में वेतनमान छ.ग. शासन द्वारा स्वीकृत नियमित वेतनमान नहीं होगा, बल्कि भारत सरकार द्वारा अनुशंसित वार्षिक कार्ययोजना एवं बजट में स्वीकृति अनुसार फिजियोथेरेपिस्ट हेतु प्रतिमाह राशि रू. 20000/- मानदेय प्रदाय होगा।


samagra shiksha vibhag bilaspur bharti 2024 आवेदन की अंतिम तिथि 

दिनांक 14/10/2024 तक आवेदन करें 


samagra shiksha vibhag bilaspur latest recruitment 2024 आवेदन कैसे करें

आवेदक का आवेदन पत्र दिनांक 14/10/2024 को शाम 05 बजे तक जिला परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा, जिला पंचायत बिलासपुर के द्वितीय तल में अनिवार्य रूप से प्राप्त हो जाना चाहिए इसके पश्चात् प्राप्त आवेदन पत्र पर कोई विचार नहीं किया जाएगा।




Reactions

Post a Comment

0 Comments