Mahatma Gandhi Hindi Vishwavidyalaya Vacancy : महात्मा गाँधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय में भर्ती हेतु वेकेंसी
भाषा प्रौद्योगिकी एवं भाषा अभियांत्रिकी विभाग में भारतीय सामाजिक विज्ञान अनुसंधान परिषद, नई दिल्ली और महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में प्रायोजित दो वर्षीय बृहद परियोजना 'राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के परिप्रेक्ष्य में भाषा शिक्षण में भाषा प्रौद्योगिकी संसाधनों का निर्माणः विश्लेषण एवं कार्यान्वयन (विशेष संदर्भ 'विदर्भ क्षेत्र' महाराष्ट्र)' हेतु पूर्णतया अस्थायी तौर पर नियुक्तियों हेतु योग्य अभ्यर्थियों से निर्धारित प्रारूप में आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं।
परामर्शदाता (Consultant) को प्रत्येक माह में न्यूनतम 02 सप्ताह (कार्यदिवस) या अधिकतम एक माह (कार्यदिवस) का कार्य दिया जायेगा और कार्य मूल्यांकन के आधार पर आवश्यकता के अनुसार परियोजना के पूर्ण होने की अवधि तक बढ़ाया जा सकता है।
Mahatma Gandhi Hindi Vishwavidyalaya jobs 2024 वाले विभाग का नाम
महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय
Mahatma Gandhi Antarrashtriya Hindi Vishwavidyalaya
Website: www.hindivishwa.org
Mahatma Gandhi Hindi Vishwavidyalaya vacancy 2024 में रिक्त पदों के नाम
परामर्शदाता (Consultant)
Mahatma Gandhi Hindi Vishwavidyalaya recruitment 2024 में रिक्त पदों की संख्या
कुल पदों की संख्या - 3 पद
Mahatma Gandhi Hindi Vishwavidyalaya govt jobs के लिए योग्यता
संगणकीय भाषाविज्ञान / संगनकशास्त्र/ भाषा अभियांत्रिकी अनुशासन में (न्यूनतम 55% अंकों के साथ) स्नातकोत्तर। नोट- उपर्युक्त शैक्षणिक योग्यताओं के साथ प्रोग्रामिंग / कम्प्यूटर प्रविधि का ज्ञान आवश्यक है।
Mahatma Gandhi Hindi Vishwavidyalaya sarkari naukri के लिए वेतनमान
₹1000/- प्रति कार्य दिवस
Mahatma Gandhi Hindi Vishwavidyalaya new vacancy 2024 के लिए उम्र सीमा
45 वर्ष तक
Mahatma Gandhi Hindi Vishwavidyalaya bharti 2024 में आवेदन की अंतिम तिथि
दिनांक 25.10.2024 अपराह्न 05:00 बजे तक आवेदन प्रेषित करें।
Mahatma Gandhi Hindi Vishwavidyalaya latest recruitment 2024 में आवेदन कैसे करें
इच्छुक आवेदक विश्वविद्यालय की वेबसाइट (www.hindivishwa.org) पर परामर्शदाता (Consultant) की नियुक्ति हेतु उपलब्ध आवेदन प्रपत्र में अपेक्षित विवरण भरकर भेजे तथा अपनी शैक्षणिक एवं तकनीकी योग्यताओं तथा अनुभव से संबंधित मूल प्रमाण-पत्रों एवं उपाधियों की स्व-सत्यापित प्रति स्कैन कर मेल आईडी recruitmentcell.mgahv@gmail.com पर दिनांक 25.10.2024 अपराह्न 05:00 बजे तक प्रेषित करें।
0 Comments