Ticker

6/recent/ticker-posts

district and session court kanker vacancy 2024 | जिला एवं सत्र न्यायालय कांकेर में रिक्त पदों पर भर्ती

district and session court kanker vacancy 2024 | जिला एवं सत्र न्यायालय कांकेर में रिक्त पदों पर भर्ती

आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 04.11.2024 संध्या 05:00 बजे तक स्पीड पोस्ट अथवा रजिस्टर्ड पोस्ट के माध्यम से अथवा स्वयं उपस्थित होकर न्यायालयीन समय में न्यायालय में रखे बॉक्स पर डालकर आवेदक कर सकता है।


कार्यालय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश उत्तर बस्तर कांकेर के अंतर्गत वाहन चालक के पद पर सीधी भर्ती हेतु अर्हता प्राप्त भारतीय नागरिकों और भारत शासन द्वारा मान्य श्रेणियों के अभ्यार्थियों से निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते हैं:-


रिक्त पद का विवरण एवं आरक्षण निम्नानुसार है -


district and session court kanker vacancy 2024 | जिला एवं सत्र न्यायालय कांकेर में रिक्त पदों पर भर्ती


district and session court kanker jobs 2024 विभाग का नाम

कार्यालय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश उत्तर बस्तर कांकेर (छ०ग०)

district and session court kanker vacancy 2024 रिक्त पदों के नाम 

वाहन चालक


district and session court kanker recruitment 2024 रिक्त पदों की संख्या 

कुल पदों की संख्या  -  1 पद 

अन्य पिछड़ा वर्ग  -
अनुसूचित जाति   - 1  


district and session court kanker govt jobs योग्यता 

1. किसी भी राज्य शासन के किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड अथवा संस्था से कक्षा आठवीं उत्तीर्ण होना चाहिए।

2. परिवहन / कॉमर्शियल वाहन चालक की वैध अनुज्ञप्ति (लाइसेंस) धारण करता हो तथा सभी प्रकार के वाहन चलाने का अनुभव होना चाहिए। वाहन मैकेनिकों को प्राथमिकता दी जावेगी।

3. स्वस्थ होना चाहिए।

4. यह अपेक्षित है कि उम्मीदवार को छत्तीसगढ़ी (बोली) / स्थानीय भाषा (बोली) का ज्ञान होना चाहिए।

district and session court kanker sarkari naukri वेतनमान 

छ०ग० वेतन पुनरीक्षण नियम 2017 वेतनमान 19500-62000 लेवल-4


district and session court kanker new vacancy 2024 उम्र सीमा 

45 वर्ष तक 

district and session court kanker bharti 2024 आवेदन की अंतिम तिथि 

दिनाँक 04.11.2024 तक आवेदन करें 


district and session court kanker latest recruitment 2024 आवेदन कैसे करें

आवेदन पत्र प्रस्तुत करने की प्रक्रिया

(1) (A) प्रारूप अनुसार आवेदन पत्र जो कि जिला न्यायालय, उत्तर बस्तर कांकेर के वेबसाईट https://kanker.dcourts.gov.in/ पर उपलब्ध है जहां से आवेदन पत्र का प्रारूप एवं अन्य जानकारी प्राप्त किया जा सकता है। टंकित एवं पूर्णतः भरे हुए हस्ताक्षरित आवेदन पत्र शैक्षणिक तथा जन्मतिथि के प्रमाण से संबंधित

स्वप्रमाणित दस्तावेज एवं अनुभव प्रमाण पत्रों सहित बंद लिफाफे में जिस पर स्पष्ट रूप से आवेदित पद वाहन चालक लिखा हो तथा लिफाफे के बांयी (Left) ओर भर्ती क्रमांक तथा दिनांक का एवं वर्ग का स्पष्ट रूप से उल्लेख हो, कार्यालय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश, उत्तर बस्तर कांकेर (छ०ग०), पिन- 494334 को संबोधित हो।

(B) आवेदन पत्र दिनाँक 04.11.2024 की संध्या 05.00 बजे तक पंजीकृत डाक अथवा स्पीड पोस्ट के माध्यम से अथवा स्वयं उपस्थित होकर न्यायालयीन समय में न्यायालय में रखे बॉक्स पर डालकर आवेदन कर सकता है। दिनांक 04.11. 2024 की संध्या 05.00 बजे के उपरान्त से प्राप्त आवेदन-पत्रों पर विचार नहीं किया जावेगा।

district and session court kanker recent recruitment 2024 चयन प्रक्रिया

नियुक्ति हेतु चयन विधिः-

प्रथम चरण: लिखित परीक्षा

आवेदकों की संख्या अधिक होने पर नियोक्ता के विवेकाधीन एक लिखित स्वतंत्र प्रतियोगिता परीक्षा आयोजित की जायेगी, जिसमें 50 अंकों का एक प्रश्न पत्र

होगा, जिसके सभी 25 प्रश्न वस्तुनिष्ठ प्रकार के होंगे, जिसमें प्रत्येक प्रश्न का दो-दो अंक होगा।

उक्त वस्तुनिष्ठ प्रश्न सामान्य ज्ञान एवं वाहन के विषयों के अंतर्गत होंगे, उक्त परीक्षा की अवधि केवल 45 मिनट की होगी। उक्त लिखित परीक्षा के प्राप्तांक के मेरिट के आधार पर एक पद पर 10 के अनुपात में आवेदकों को चयन प्रक्रिया के अगले चरण कौशल परीक्षा / साक्षात्कार हेतु बुलाया जा सकेगा। प्रथम चरण/लिखित परीक्षा के प्राप्तांक द्वितीय चरण के कौशल परीक्षा / साक्षात्कार के प्राप्तांक में जोडा नहीं जायेगा।

द्वितीय चरण : कौशल परीक्षा / साक्षात्कार

वाहन परिचालन के परीक्षण हेतु 50 अंकों का कौशल/प्रायोगिक / दक्षता परीक्षा / साक्षात्कार आयोजित किया जावेगा। कौशल / प्रायोगिक / दक्षता परीक्षा/साक्षात्कार में प्राप्त अंकों के आधार पर मेरिट सूची तैयार की जावेगी। जिसमें से अधिकतम अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों की चयन सूची एवं प्रतिक्षा सूची तैयार की जावेगी। समान अंक प्राप्त होने की स्थिति में जन्मतिथि के आधार पर वरीयता तय की जावेगी।





Reactions

Post a Comment

0 Comments