Ticker

6/recent/ticker-posts

bilaspur district and session court vacancy 2024 | जिला एवं सत्र न्यायाधीश, बिलासपुर (छ०ग०) में रिक्त पदों पर भर्ती

bilaspur district and session court vacancy 2024 | जिला एवं सत्र न्यायाधीश, बिलासपुर (छ०ग०) में रिक्त पदों पर भर्ती

कार्यालय जिला एवं सत्र न्यायाधीश, बिलासपुर छत्तीसगढ़ के लिए कर्मचारी वाहन चालक के पदों में सीधी भर्ती से किये जाने हेतु अर्हता प्राप्त छत्तीसगढ़ के नागरिकों से निर्धारित प्रारुप में आवेदन पत्र मंगाए जाते है ।


bilaspur district and session court vacancy 2024 | जिला एवं सत्र न्यायाधीश, बिलासपुर (छ०ग०) में रिक्त पदों पर भर्ती


bilaspur district and session court jobs 2024 विभाग का नाम

कार्यालय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश, बिलासपुर (छ.ग.)

bilaspur district and session court vacancy 2024 रिक्त पदों के नाम 

वाहन चालक

bilaspur district and session court recruitment 2024 रिक्त पदों की संख्या 

कुल पदों की संख्या  -  1 पद 



bilaspur district and session court govt jobs योग्यता 

आठवीं उत्तीर्ण होना चाहिए।
 व्यवसायिक हल्का मोटरयान (LMV Commercial) चलाने का वैध अनुज्ञप्ति धारण करता हो (जीवित लायसेंस) (प्रमाण पत्र आवेदन पत्र के साथ संलग्न करना अनिवार्य) तथा सभी प्रकार के वाहन चलाने का अनुभव होना चाहिए। योग्य मैकेनिक जिसके पास संबंधित आई.टी.आई. का प्रमाण पत्र होगा, को प्राथमिकता दी जावेगी।

 

bilaspur district and session court bharti 2024 आवेदन की अंतिम तिथि 

आवेदन पत्र प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि

दिनांक 21-10-2024, दिन सोमवार संध्या 05:00 बजे तक


bilaspur district and session court latest recruitment 2024 आवेदन कैसे करें

आवेदन पत्र जिला न्यायालय, बिलासपुर में निर्धारित ड्रॉप बाक्स के माध्यम से ही स्वीकार किए जायेंगे।


आवेदन पत्र भर्ती के साथ संलग्न प्रारूप में प्रस्तुत किये जा सकेंगे। पूर्णतः भरे हुए आवेदन पत्र दिनांक 04-10-2024, दिन शुकवार को प्रातः 10:30 बजे से बंद लिफाफे में, जिस पर स्पष्ट रूप से "आवेदित पद का नाम "वाहन चालक" लिखा हो


bilaspur district and session court recent recruitment 2024 चयन प्रक्रिया

1. आकस्मिक निधि के पद हेतु चयन हेतु कौशल परीक्षा प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश, बिलासपुर द्वारा गठित भर्ती कमेटी द्वारा आयोजित की जा सकेगी।

2. आकस्मिक निधि के (कलेक्टर दर) पर वेतन पाने वाले कर्मचारियों पद वाहन चालक के पद पर चयन हेतु 50 अंको की कौशल एवं शारीरिक परीक्षा / साक्षात्कार आयोजित की जावेगी, जिसमें अभ्यर्थियों को शारीरिक क्षमता, बौद्धिक क्षमता, आज्ञाकारिता एवं कार्य के कुशलता इत्यादि बिन्दुओं पर परखा जावेगा।







Reactions

Post a Comment

0 Comments