Ticker

6/recent/ticker-posts

balrampur graduate and computer pass govt jobs 2024 | बलरामपुर में स्नातक एवं कंप्यूटर पास सरकारी नौकरी के लिए वेकेंसी

balrampur graduate and computer pass govt jobs 2024 | बलरामपुर में स्नातक एवं कंप्यूटर पास सरकारी नौकरी के लिए वेकेंसी

कार्यालय जिला पंचायत बलरामपुर-रामानुजगंज का पत्र क्र. / 83 / एन.आर.एल.एम. जिप / 2024 बलरामपुर दिनांक 14:06:2024 के द्वारा दिये गये निर्देशानुसार गौरलाटा महिला किसान प्रोड्यूसर कम्पनी लिमिटेड ग्राम पंचायत सेमरातला जनपद पंचायत कुसमी का गठन किया गया उक्त उत्पादक कम्पनी में कृषक उत्पादक संगठन एफपीसी से संबंधित कार्यों कुशल वित्तीय प्रबंधन, मार्केटिंग सहयोग, लेखा संधारण, नियोजन इत्यादि कार्य को सूचारू रूप से संचालित किये जाने हेतु पदनाम कृक्षक उत्पादक संगठन (एफपीसी) हेतु मुख्य कार्यपालन अधिकारी (सी.ई.ओ.) का चयन हेतु निम्नाकिंत शर्तों के अधीन आमंत्रित किया जाता है।

अतः इच्छुक महिला / पुरुष उम्मीदवार दिनांक 16.10.2024. समय सायं 05 बजे तक कार्यालयीन समयावधि में रजिस्टर्ड डाक के माध्यम से निर्धारित प्रारूप में आवेदन कर सकते है। 


balrampur graduate and computer pass govt jobs 2024 | बलरामपुर में स्नातक एवं कंप्यूटर पास सरकारी नौकरी के लिए वेकेंसी


balrampur graduate and computer pass jobs 2024 विभाग का नाम

गौरलाटा महिला किसान प्रोड्यूसर कम्पनी लिमिटेड
 ग्राम पंचायत – सेमरातला, जनपद पंचायत- कुसमी 
जिला-बलरामपुर - रा०गंज, छ०ग०

balrampur graduate and computer pass vacancy 2024 रिक्त पदों के नाम 

कृषक उत्पादक संगठन मुख्य कार्यपालन अधिकारी (एफपीओ-सी.ई.ओ.)

balrampur graduate and computer pass recruitment 2024 रिक्त पदों की संख्या 

कुल पदों की संख्या  -  3  पद 

अनारक्षित  - 3  

balrampur graduate and computer pass govt jobs योग्यता 

शासन द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कृषि, कृषि विपणन, उद्यानिकी, कृषि व्यवसाय प्रबंधन में स्नातक या बी.बी.ए. या समकक्ष होना चाहिये

यदि स्वय सहायता समूह में संलग्न सदस्य एवं उसके परिवार के सदस्य द्वारा उपरोक्त मापदण्डो को पूरा करते है तो चयन हेतु प्राथमिकता से विचार किया जा सकता है।

अनुभव

ग्रामीण क्षेत्रो में एग्री उत्पाद वनोपज, स्थानीय उत्पाद के प्रसंस्करण, ग्रेडिंग एवं मार्केटिंग में न्यूनमतभ 03 वर्ष का कार्यानुभव ।

हिन्दी एवं अंग्रेजी भाषा में कार्य करने में सक्षम। साथ ही स्थानीय भाषा का ज्ञान हो।

कम्प्यूटर एवं एम.एस. आफिस में कार्य करने में दक्ष हो।

रिपोर्ट लेखा एवं डेटा प्रबंधन में दक्षता।

क्षेत्र भ्रमण हेतु स्वयं का दो पहिया वाहन (वाहन का आवश्यक दस्तावेज एवं हेलमेट) हो ।


balrampur graduate and computer pass new vacancy 2024 उम्र सीमा 

आयु सीमा - अभ्यर्थी की आयु दिनांक 01 जनवरी 2024 की स्थिति में 21 वर्ष से अधिक तथा 45 वर्ष से कम हों।

balrampur graduate and computer pass bharti 2024 आवेदन की अंतिम तिथि 

अन्तिम तिथी 18.10.2024 तक है 


balrampur graduate and computer pass latest recruitment 2024 आवेदन कैसे करें

आवेदन डायरेक्टर गौरलाटा महिला किसान प्रोड्यूसर कम्पनी लिमिटेड ग्राम समरातला, जनपद पंचायत कुसमी NRLM बिहान शाखा जिला- बलरामपुर-रामानुजगंज छ0ग0 497224 के नाम पंजीकृत डाक के माध्यम से निर्धारित अन्तिम तिथी 18.10.2024 को साम 05 बजे तक स्वीकार किया जावेगा।





Reactions

Post a Comment

0 Comments