Ticker

6/recent/ticker-posts

balodabazar bhatapara govt jobs vacancy : जिला बलौदाबाजार-भाटापारा में पास्ट चैम्पियन एथलिट पदों में भर्ती

balodabazar bhatapara govt jobs vacancy : जिला बलौदाबाजार-भाटापारा में पास्ट चैम्पियन एथलिट पदों में भर्ती

"जिला फुटबॉल प्रशिक्षण केन्द्र कराडोल" जिला बलौदाबाजार-भाटापारा में पास्ट चैम्पियन एथलिट के चयन हेतु (Walk in interview) आवेदन आमंत्रित

भारत सरकार की खेलो इंडिया योजना के अंतर्गत जिला बलौदाबाजार-भाटापारा में जिला फुटबॉल प्रशिक्षण केन्द्र कसडोल में संचालित है। खेलो इंडिया लघु केन्द्र की गाईडलाईन अनुसार प्रशिक्षण केन्द्र के

लिए 01 पास्ट चैम्पियन एथलिट (महिला या पुरूष) नियुक्त किया जाना है। पास्ट चैम्पियन एथलिट के

लिए खेलो इंडिया लघु केन्द्र गाईडलाईन अनुसार योग्यता निर्धारित की गई है, जो कि निम्नानुसार है :-


balodabazar bhatapara govt jobs vacancy : जिला बलौदाबाजार-भाटापारा में पास्ट चैम्पियन एथलिट पदों में भर्ती


balodabazar bhatapara jobs 2024 वाले विभाग का नाम

छत्तीसगढ़

फोन 07727-222401 वेबसाईट

www.tportsyw.cg.gov.in

ई-मेल: sportsyw.hbazar.cg@gov.in


balodabazar bhatapara vacancy 2024 में रिक्त पदों के नाम 

पास्ट चैम्पियन एथलिट

balodabazar bhatapara recruitment 2024 में रिक्त पदों की संख्या 

कुल पदों की संख्या  -  1 पद 


balodabazar bhatapara govt jobs के लिए योग्यता 

मान्यता प्राप्त एनएसएफ द्वारा आयोजित सीनियर नेशनल विगत चौंपियनशिप में राज्य का प्रतिनिधित्व या खेलो इंडिया गेम्स में भागीदारी


balodabazar bhatapara new vacancy 2024 के लिए उम्र सीमा 

45 वर्ष तक 

balodabazar bhatapara bharti 2024 में आवेदन की अंतिम तिथि 

दिनांक 12.11.2024 तक आवेदन करें 


balodabazar bhatapara latest recruitment 2024 में आवेदन कैसे करें

इसके अतिरिक्त NIS को भी मान्य किया जावेगा। अभ्यर्थी अपने बायोडाटा (Resume) के साथ दिनांक 12.11.2024 को कार्यालयीन दिवस में संध्या 05:30 बजे तक कार्यालय वरिष्ठ खेल अधिकारी, खेल एवं युवा कल्याण विभाग, आर.टी.ओ. परिसर बलौदाबाजार-भाटापारा में आवेदन जमा कर सकते है। अभ्यर्थीयों का साक्षात्कार हेतु पृथक से जानकारी दी जावेगी। तिथि समय के उपरांत प्राप्त होने वाले आवेदनों को शामिल नहीं किया जायेगा।

खेलो इंडिया के गाईडलाईन अनुसार निर्धारित योग्यता रखने वाले पास्ट चैम्पियन एथलिट को (Walk in interview) के लिए आमंत्रित किया जावेगा। आवेदन फार्म जिला कार्यालय से प्राप्त एवं वेबसाईट https://balodabazar.gov.in से डाउनलोड कर सकते है।





Reactions

Post a Comment

0 Comments