samagra shiksha vibhag raipur vacancy 2024 | रायपुर जिले के समग्र शिक्षा विभाग में रिक्त पदों पर भर्ती हेतु वेकेंसी
राज्य परियोजना कार्यालय रागग्र शिक्षा छत्तीसगढ़ रायपुर का पत्र क्रमांक/806/SS /24/58(23) / प्रारं/2024 रायपुर दिनांक 10.06.2024 के तहत भारत शासन के महत्वाकाक्षी योजना समावेशी शिक्षा में विशेष आवश्यकता वाले बच्चों को शिक्षा की मुख्य धारा से जोडने हेतु विकासखण्ड स्तर पर संसाधन स्त्रोत केन्द्रो की स्थापना की गई है। इन केन्द्रो के लिए 02 फिजियो थैरेपीस्ट पद पर 31.03. 2025 तक के लिए मानदेय पर पूर्णतः अस्थाई रूप से रखा जाना है। इस हेतु दिनांक 30.09.2024 तक आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते हैं। भर्ती एवं पात्रता की शर्ते एवं आवश्यक शैक्षणिक आर्हताए संबंधी विस्तृत जानकारी निम्नानुसार है।
samagra shiksha vibhag raipur jobs 2024 विभाग का नाम
कार्यालय, समय थिक्षा, जिला रायपुर (छ०ग०)
कक्ष क्र. 37 कलेक्टोरेट परिसर
रायपुर (छ.ग.) फोन 0771-2433420
samagra shiksha vibhag raipur vacancy 2024 रिक्त पदों के नाम
फिजियो थैरेपीस्ट
samagra shiksha vibhag raipur recruitment 2024 रिक्त पदों की संख्या
कुल पदों की संख्या - 2 पद
samagra shiksha vibhag raipur govt jobs योग्यता
न्यूनतम शैक्षणिक अर्हता (फिजियो थैरेपिस्ट पद हेतु) :-
1. शासकीय मान्यता प्राप्त संस्था से बैचलर ऑफ फिजियोथैरेपी डिग्री कोर्स।
2. छ.ग. फिजियोथैरेपी परिषद में जीवित पंजीयन होना आनिवार्य है।
samagra shiksha vibhag raipur sarkari naukri वेतनमान
20000/-
फिजियो थैरेपीस्ट पद हेतु निश्चित एवं एकमुश्त मानदेय पर रू. 20000/- (अक्षरी बीस हजार रूपये मात्र) प्रतिमाह दिया जावेगा। इसके अतिरिक्त किसी भी प्रकार के अन्य भत्ते की पात्रता नही होगी।
samagra shiksha vibhag raipur bharti 2024 आवेदन की अंतिम तिथि
दिनांक 30.09.2024 तक आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते हैं।
samagra shiksha vibhag raipur latest recruitment 2024 आवेदन कैसे करें
आवेदन पत्र जिला परियोजना कार्यालया समग्र शिक्षा कक्ष क्र 37 कलेक्ट्रेट परिसर जिला रायपुर छ.ग. के नाम से स्पीड पोस्ट के माध्यम से प्रेषित किया जावेगा। निर्धारित अंतिम तिथि पश्चात आवेदन पर विचार नही किया जावेगा।
आवेदन पत्र की उपलब्धता : आवेदन पत्र का प्रारूप एवं विस्तृत जानकारी रायपुर जिले के वेबसाईड raipur.govt.in पर देखी जा सकती है। दावा आपत्ति हेतु मेरिट सूची एवं चयन सूची भी वेब साईड व कार्यालय में देखी जा सकती है।
samagra shiksha vibhag raipur jobs vacancy 2024 आवेदन शुल्क
अनारक्षित -
अन्य पिछड़ा वर्ग - 00
अनुसूचित जाति - 00
अनुसूचित जनजाति - 00
महिला - 00
दिव्यांग - 00
ईडब्ल्यूएस - 00
भूतपूर्व सैनिक - 00
samagra shiksha vibhag raipur bharti niyam 2024 नियम एवं शर्तें
1. आवदेनकर्ता को छत्तीसगढ़ का मूल निवासी होना अनिवार्य है। संबंधित विकासखण्ड के उम्मीदवार को प्राथमिकता दी जावेगी।
2. उम्मीदवारो को अनुबंध के आधार पर विशुद्र रूप से अस्थाई एवं निर्धारित अवधि के लिए रखा जायेगा। अतः आवेदक कलेक्टर एवं पदेन जिला मिशन संचालक समग्र शिक्षा को नियमित नियुक्ति हेतु कोई दावा नहीं करेगा।
3. अनुबंध के आधार पर अस्थाई रूप से कार्य कर रहा उम्मीदवार मानदेय वृद्धि और नियमितिकरण 4. हेतु न्यायालय में याचिका दायर करने हेतु पात्र नही होगा। चयनित उम्मीदवार को एक अनुबंध करार पर हस्ताक्षर करना होगा और करार अनुबंध के उल्लंघन के मामले में अनुबंध रदद माना जावेगा जिसकी सूचना नहीं दी जावेगी और सेवा स्वमेव समाप्त मानी जावेगी।
-----------------------------------