panchayat vibhag bemetara vacancy 2024 | पंचायत विभाग बेमेतरा में डाटा एंट्री ऑपरेटर, लेखापाल एवं अन्य पदों की वेकेंसी
विषय :- प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) अंतर्गत रिक्त विभिन्न संविदा पदों की पूर्ति हेतु भर्ती सूचना का प्रकाशन बाबत् ।
संदर्भ :- संचालक, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, विकास भवन, प्रथम तल सेक्टर-19, नार्थ ब्लॉक नवा रायपुर, अटल नगर का पत्र कमांक / 1251 / पीएमएवायजी. / स्था. /31/2024, नवा रायपुर, अटल नगर, दिनांक 20.09.2024
विषयांतर्गत संदर्भित पत्र के माध्यम से जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत विभिन्न रिक्त संविदा पदों की भर्ती किए जाने हेतु निर्देश है। जिसके परिपेक्ष्य में रिक्त संविदा पदों की पूर्ति हेतु दिनांक 10.10.2024 तक आवेदन आमंत्रित किया जाता है। जिसे जिले की वेबवाईट www.bemetara.gov.in में प्रकाशन किया जाना है।
तत्संबंध में जिला पंचायत अंतर्गत योजनांतर्गत रिक्त संविदा पदों की भर्ती हेतु जारी भर्ती सूचना प्रारूप एवं आवेदन को जिले की वेबसाईट www.bemetara.gov.in में अपलोड करने का कष्ट करें।
जिला पंचायत में सहायक प्रोग्रामर, लेखापाल, सहायक ग्रेड-03, डाटा एन्ट्री ऑपरेटर एवं जनपद पंचायतों में विकासखण्ड समन्वयक, तकनीकी सहायक एवं डाटा एन्ट्री ऑपरेटर के संविदा रिक्त पद पर भर्ती हेतु वांछित अर्हताधारी एवं इच्छुक अभ्यार्थियों से आवेदन दिनांक 10.10.2024 को सायं 5:30 तक कार्यालय मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत बेमेतरा (छ.ग.), के नाम से पंजीकृत डाक / स्पीड पोस्ट के माध्यम से आमंत्रित किया जाता है। निर्धारित तिथि एवं समय उपरांत प्राप्त आवेदन पत्र स्वीकार्य नहीं होगा।
जिला पंचायत व विकासखण्ड में संविदा रिक्त पदों का पदनाम, संख्यावार व पद संवर्गवार का विवरण क्रमशः प्रपत्र "क" एवं "ख" संलग्न है। रिक्त पदों की अनिवार्य शैक्षणिक अर्हता निम्नानुसार है :-
प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) अंतर्गत विभिन्न संविदा पदों पर भर्ती -
panchayat vibhag bemetara jobs 2024 विभाग का नाम
कार्यालय जिला पंचायत, बेमेतरा (छ.ग.)
drda.bmt@gmail.com
Phone No-07824-222609
panchayat vibhag bemetara vacancy 2024 रिक्त पदों के नाम
सहायक प्रोग्रामर
लेखापाल
सहायक ग्रेड-03
डाटा एन्ट्री ऑपरेटर
विकासखण्ड समन्वयक
तकनीकी सहायक
panchayat vibhag bemetara recruitment 2024 रिक्त पदों की संख्या
कुल पदों की संख्या - 10 पद
panchayat vibhag bemetara bharti 2024 आवेदन की अंतिम तिथि
दिनांक 10.10.2024 तक आवेदन करें
panchayat vibhag bemetara latest recruitment 2024 आवेदन कैसे करें
इच्छुक अभ्यार्थियों से आवेदन दिनांक 10.10.2024 को सायं 5:30 तक कार्यालय मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत बेमेतरा (छ.ग.), के नाम से पंजीकृत डाक / स्पीड पोस्ट के माध्यम से आमंत्रित किया जाता है।
panchayat vibhag bemetara jobs vacancy 2024 आवेदन शुल्क
अनारक्षित -
अन्य पिछड़ा वर्ग - 00
अनुसूचित जाति - 00
अनुसूचित जनजाति - 00
महिला - 00
दिव्यांग - 00
ईडब्ल्यूएस - 00
भूतपूर्व सैनिक - 00
panchayat vibhag bemetara bharti niyam 2024 नियम एवं शर्तें
जिन अभ्यर्थियों के द्वारा संचालक, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, विकास भवन, प्रथम तल, सेक्टर-19, नार्थ ब्लॉक, छ.ग. नवा रायपुर, अटल नगर द्वारा जारी भर्ती सूचना कमांक/1127/प्र.मं.आ.यो.ग्रा./स्था./31/2024, नवा रायपुर, दिनांक 03.09.2024 में विज्ञापित पदों के लिए जिला बेमेतरा में आवेदन किया गया है, उन्हे पुनः आवेदन करने की आवश्यकता नहीं होगी। परन्तु इस भर्ती सूचना अनुसार यदि आवेदक पुनः आवेदन करना चाहता है तो वह आवेदन प्रस्तुत कर सकता है। किन्तु नवीन आवेदन करने की स्थिति में पूर्व में किए गए आवेदन को निरस्त किया जावेगा।
0 Comments