kabirdham vacancy 2024 | स्वास्थ्य विभाग कबीरधाम में स्टाफ नर्स, अटेंडेंट, कुक, केयर टेकर एवं अन्य बहुत से पदों की वेकेंसी
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत जिले के स्वीकृत आर.ओ.पी. वर्ष 2024-25 में स्वीकृति के अनुसार राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन/जिला स्वास्थ्य समिति जिला कबीरधाम छ.ग. के अंतर्गत पोषण पुनर्वास केन्द्रो हेतु नवीन स्वीकृत पद एवं रिक्त पदों पर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत संविदा भर्ती हेतु इच्छुक / योग्यताधारी पात्र उम्मीदवारों से निर्धारित प्रपत्र में आवेदन पत्र मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला कबीरधाम छ. ग. के नाम से दिनांक 03.10.2024 को सायं 05:30 बजे तक रजिस्टर्ड डॉक / स्पीड पोस्ट के माध्यम से आमंत्रित किया जाता है। निर्धारित तिथि व समय के पश्चात् प्राप्त होने वाले आवेदन पत्रों को किसी भी स्थिति में स्वीकार नही किया जायेगा।
kabirdham jobs 2024 विभाग का नाम
कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी
जिला-कबीरधाम (छ.ग.)
kabirdham vacancy 2024 रिक्त पदों के नाम
Staff Nurse-NRC
Nutrition Counsellor /Feeding
Demonstrator -NRC
Attandant -NRC
Cook Cum Care taker - NRC
kabirdham recruitment 2024 रिक्त पदों की संख्या
कुल पदों की संख्या - 9 पद
kabirdham new vacancy 2024 उम्र सीमा
45 वर्ष तक उम्र वाले कर सकते हैं आवेदन
kabirdham bharti 2024 आवेदन की अंतिम तिथि
दिनांक 03.10.2024 तक आवेदन करें
kabirdham latest recruitment 2024 आवेदन कैसे करें
आवेदन पत्र मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला कबीरधाम छ. ग. के नाम से दिनांक 03.10.2024 को सायं 05:30 बजे तक रजिस्टर्ड डॉक / स्पीड पोस्ट के माध्यम से आमंत्रित किया जाता है।
kabirdham jobs vacancy 2024 आवेदन शुल्क
अनारक्षित -
अन्य पिछड़ा वर्ग - 00
अनुसूचित जाति - 00
अनुसूचित जनजाति - 00
महिला - 00
दिव्यांग - 00
ईडब्ल्यूएस - 00
भूतपूर्व सैनिक - 00
kabirdham bharti niyam 2024 नियम एवं शर्तें
पद क्रमांक 2,3,4 हेतु शैक्षणिक योग्यता के सभी वर्षों के प्राप्तांकों के प्रतिशत का 85 प्रतिशत योग में लिया जायेगा तथा अनुभव हेतु 10/15 (5 वर्ष तक के लिये एन.एच.एम. मे कार्यरत अभ्यार्थियो को अधिकतम 15 अंक (प्रतिवर्ष हेतु 03 अंक) अन्य अभ्यार्थी हेतु अधिकतम 10 अंक (प्रतिवर्ष हेतु 02 अंक)।
kabirdham recent recruitment 2024 चयन प्रक्रिया
पद क्रमांक 3, 4 हेतु शैक्षणिक योग्यता के प्राप्तांक के प्रतिशत का 85 प्रतिशत लिया जायेगा। तथा अनुभव के अधिकतम 15 अंक (अधिकतम 5 वर्ष तक के लिये एन.एच.एम. मे कार्यरत अभ्यार्थियो को (प्रतिवर्ष हेतु 03 अंक) एवं अन्य अभ्यार्थी हेतु अधिकतम 10 अंक (प्रतिवर्ष हेतु 02 अंक। (उक्त पद हेतु शैक्षणिक योग्यता आठवीं उत्तीर्ण निर्धारित किया गया है, वे संबंधित स्कूल / विभाग के प्राचार्य / प्रधान पाठक/उच्चाधिकारी से हस्ताक्षर एवं सील युक्त, आठवीं में प्राप्तांक एवं पूर्णांक की जानकारी प्राप्त कर, आवेदन के साथ संलग्न करें। ग्रेडिंग वाले अंक सूची आवेदन के साथ प्रस्तुत करने पर अंकों के आभाव में वरियता क्रम में स्थान दिया जाना संभव नहीं हो पायेगा तथा अपात्र की श्रेणी में रखा जायेगा।)
0 Comments