jila panchayat kondagaon govt jobs vacancy 2024 | जिला पंचायत कोंडागांव में ऑफिसियल पदों में भर्ती हेतु वेकेंसी
प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण विकास भवन, छ.ग. नवा रायपुर अटल नगर का पत्र क्रमांक 1251/PMAY- G/स्था./31/2024 नवा रायपुर अटल नगर दिनांक 20.09.2024 में दिये गये निर्देशानुसार प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत जिला एवं विकासखण्ड स्तर के संविदा रिक्त पदों की भर्ती हेतु विज्ञापन कार्यालय जिला पंचायत से जारी कर भर्ती की कार्यवाही जिला पंचायत से किया जाना है। पूर्व में शासन से जारी विज्ञापन के माध्यम से उपरोक्त रिक्त पदों- सहायक अभियंता, लेखापाल, विकासखण्ड समन्वयक के लिए समय-सीमा में प्राप्त आवेदन को मान्य किया जावेगा, उनके लिए अलग से आवेदन करने की आवश्यकता नहीं होगी।
प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत स्वीकृत पद के विरूद्ध संविदा नियुक्ति हेतु दर्शित पदों के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता के अर्हताधारी एवं इच्छुक अभ्यर्थियों से निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र बंद लिफाफा में केवल स्पीड / रजिस्टर्ड डाक के माध्यम से मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत कोण्डागांव जिला कोण्डागांव (छ.ग.) के पते पर निर्धारित अंतिम तिथि 10.10.2024 समय 5:30 तक आमंत्रित किये जाते है। व्यक्तिगत रूप से सीधे आवेदन अथवा ई-मेल अथवा इलेक्ट्रानिक व अन्य माध्यम से स्वीकार नहीं किये जावेगें। निर्धारित तिथि एवं समय के पश्चात प्राप्त होने वाले आवेदन पर विचार नहीं किया जायेगा।
सहायक अभियंता, लेखापाल, विकासखण्ड समन्वयक, डाटा एंट्री ऑपरेटर के संविदा रिक्त पद पर चयन हेतु विस्तृत विज्ञापन, पदों की संख्या, निर्धारित शैक्षणिक योग्यता एवं अन्य जानकारी तथा आवेदन पत्र प्रारूप जिला पंचायत कोण्डागांव के सूचना पटल एवं जिले के वेब साईट https://kondagaon.gov.in पर देखा जा सकता है।
प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के जिला एवं जनपद पंचायत स्तर पर स्वीकृत संविदा के रिक्त पद -
jila panchayat kondagaon jobs 2024 विभाग का नाम
कार्यालय जिला पंचायत कोण्डागाँव (छत्तीसगढ़)
फोन-7786-242058,
फैक्स 243175 zp-kondagaon.cg@gov.in)
jila panchayat kondagaon vacancy 2024 रिक्त पदों के नाम
सहायक अभियंता
लेखापाल
विकासखण्ड समन्वक
डाटा एंट्री आपरेटर
jila panchayat kondagaon recruitment 2024 रिक्त पदों की संख्या
कुल पदों की संख्या - 6 पद
jila panchayat kondagaon bharti 2024 आवेदन की अंतिम तिथि
दिनांक 10.10.2024 तक आवेदन करें
jila panchayat kondagaon latest recruitment 2024 आवेदन कैसे करें
निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र बंद लिफाफे में केवल पंजीकृत डाक / स्पीड पोस्ट से मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत कोण्डागांव के नाम से दिनांक 10.10.2024 को समय 5:30 बजे तक प्राप्त किये जाएंगें। व्यक्तिगत रूप से सीधे आवेदन अथवा ई-मेल अथवा अन्य इलेक्ट्रानिक माध्यम से स्वीकार नहीं किये जावेगें। निर्धारित समय-सीमा के पश्चात प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जावेगा।
jila panchayat kondagaon jobs vacancy 2024 आवेदन शुल्क
अनारक्षित -
अन्य पिछड़ा वर्ग - 00
अनुसूचित जाति - 00
अनुसूचित जनजाति - 00
महिला - 00
दिव्यांग - 00
ईडब्ल्यूएस - 00
भूतपूर्व सैनिक - 00
jila panchayat kondagaon bharti niyam 2024 नियम एवं शर्तें
टीपः - संचालक, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) रायपुर के द्वारा पूर्व में जारी विज्ञापन क्रमांक 1127 दिनांक 03.09.2024 के तहत् विभिन्न पदों हेतु विज्ञापन प्रकाशित किया गया था, जिसकी आवेदन प्रस्तुत करने की अंतिम तिथ 18.08.2024 निर्धारित थी। दिनांक 03.09.2024 में प्रकाशित विज्ञापन में उल्लेखित पदों के लिये जो अभ्यर्थी पूर्व में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत कोण्डागांव, जिला कोण्डागांव को आवेदन प्रस्तुत कर चुके है, उन्हें पुनः आवेदन करने की आवश्यकता नहीं होगी।