jila and janpad panchayat korea vacancy 2024 | जिला एवं जनपद पंचायत कोरिया में रिक्त पदों पर भर्ती
जिला पंचायत स्तर एवं जनपद पंचायत स्तर पर "प्रशिक्षण / आवास समन्वयक (अनारक्षित मुक्त-01), तकनीकी सहायक (अनारक्षित मुक्त-01) तथा लेखापाल (अनारक्षित मुक्त-01) के स्वीकृत संविदा रिक्त पदों की पूर्ति हेतु मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत कोरिया (छत्तीसगढ़), के नाम से दिनाँक 10/10/2024 तक आवेदन पत्र आमंत्रित किये जायेंगे। आवेदन पत्र स्पीड पोस्ट/पंजीकृत डाक के माध्यम से ही दिनाँक 10/10/2024 को कार्यालयीन समय सांय 05:00 बजे तक स्वीकार्य किया जावेगा। निर्धारित तिथि उपरान्त प्राप्त आवेदन पत्रों को स्वीकार्य नही किया जाएगा। योजनान्तर्गत "प्रशिक्षण / आवास समन्वयक (संविदा), तकनीकी सहायक (संविदा) तथा लेखापाल (संविदा)" के रिक्त पदों की पूर्ति हेतु निर्धारित शैक्षणिक योग्यता एवं अन्य जानकारी तथा आवेदन पत्र प्रारूप जिला कोरिया के वेब-साईट https://korea.gov.in पर देखा जा सकता है तथा डाउनलोड किया जा सकता है। अन्य जानकारी जिला पंचायत कोरिया (छ०ग०) के सूचना पटल पर चस्पा किया गया है।
jila and janpad panchayat korea jobs 2024 विभाग का नाम
कार्यालय जिला पंचायत जिला कोरिया
बैकुण्ठपुर (छत्तीसगढ़)
Phone No. 07836-232885
fax No.-07836-234233
Email ID zp-koriya.cg@nic.in
website: www.korea.gov.in
jila and janpad panchayat korea vacancy 2024 रिक्त पदों के नाम
आवास समन्वयक
लेखापाल
तकनीकी सहायक
jila and janpad panchayat korea recruitment 2024 रिक्त पदों की संख्या
कुल पदों की संख्या - 3 पद
jila and janpad panchayat korea new vacancy 2024 उम्र सीमा
35 वर्ष तक
jila and janpad panchayat korea bharti 2024 आवेदन की अंतिम तिथि
दिनाँक 10/10/2024 तक आवेदन करना होगा
jila and janpad panchayat korea latest recruitment 2024 आवेदन कैसे करें
मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत कोरिया (छत्तीसगढ़), के नाम से दिनाँक 10/10/2024 तक आवेदन पत्र आमंत्रित किये जायेंगे।
jila and janpad panchayat korea jobs vacancy 2024 आवेदन शुल्क
अनारक्षित -
अन्य पिछड़ा वर्ग - 00
अनुसूचित जाति - 00
अनुसूचित जनजाति - 00
महिला - 00
दिव्यांग - 00
ईडब्ल्यूएस - 00
भूतपूर्व सैनिक - 00
jila and janpad panchayat korea bharti niyam 2024 नियम एवं शर्तें
निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र बंद लिफाफे में केवल पंजीकृत डाक / स्पीड पोस्ट से संबंधित जिले के मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत के नाम से दिनांक 10.10.2024 को सायं 5:00 बजे तक प्राप्त किये जायेंगे। व्यक्तिगत रूप से सीधे आवेदन अथवा ई-मेल अथवा अन्य इलेक्ट्रानिक माध्यम से स्वीकार नहीं किये जावेंगे। निर्धारित समय-सीमा के पश्चात् प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जावेगा।
0 Comments