jagdalpur bastar awas mitra vacancy 2024 | जगदलपुर जिला बस्तर में आवास मित्र पदों की वेकेंसी
आवास मित्र / समर्पित मानव संसाधन" के चयन हेतु मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत कार्यालय बस्तर, जगदलपुर में आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते हैं। आवेदन पत्र स्पीड पोस्ट/पंजीकृत डाक के माध्यम से दिनांक 09/09/2024 शाम 5 बजे तक आमंत्रित किये जाते है। निर्धारित तिथि उपरांत प्राप्त आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जावेगा। योजनान्तर्गत "आवास मित्र / समर्पित मानव संसाधन" के चयन हेतु निर्धारित शैक्षणिक योग्यता एवं अन्य जानकारी तथा आवेदन पत्र प्रारूप जिला बस्तर के वेब साईट https://bastar.gov.in पर देखा जा सकता है तथा डाउनलोड किया जा सकता है। संबंधित जानकारी जिला पंचायत, जनपद पंचायत के सूचना पटल पर चस्पा किया गया है।
विभाग का नाम
कार्यालय जिला पंचायत बस्तर, जगदलपुर
प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण)
Phone 07782-222428, Fax No. 07782-225361
E-mail: pmayg.bastar@gmail.com
zp-bastar.cg@gov.in
रिक्त पदों के नाम
आवास मित्र
योग्यता
बारहवीं / डिप्लोमा / बीई
उम्र सीमा
45 वर्ष
आवेदन की अंतिम तिथि
दिनांक 09/09/2024 तक आवेदन करें
आवेदन कैसे करें
मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत कार्यालय बस्तर, जगदलपुर में आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते हैं।
आवेदन शुल्क
अन्य पिछड़ा वर्ग - 00
अनुसूचित जाति - 00
अनुसूचित जनजाति - 00
महिला - 00
दिव्यांग - 00
ईडब्ल्यूएस - 00
भूतपूर्व सैनिक - 00