INDIRA KALA SANGEET VISHWAVIDYALAY VACANCY 2024 | इन्दिरा कला संगीत विश्वविद्यालय, खैरागढ़ में वेकेंसी

विश्वविद्यालय द्वारा शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिये कला का इतिहास एवं सौंदर्य शास्त्र विभाग में अध्यापन व्यवस्था हेतु परीक्षा सम्पन्न होने या नियमित नियुक्ति होने तक जो भी पूर्व हो अतिथि व्याख्याता की नियुक्ति की जानी है। इस हेतु इच्छुक अभ्यर्थी से आवेदन-पत्र आमंत्रित किए जाते हैं।

अतिथि व्याख्याताओं को प्रति व्याख्यान 400 रू. जो प्रतिदिन 1600 रू. एवं प्रतिमाह अधिकतम 41600 रू. तक मानदेय देय होगा। विवरण निम्नानुसार है -


INDIRA KALA SANGEET VISHWAVIDYALAY VACANCY 2024 | इन्दिरा कला संगीत विश्वविद्यालय, खैरागढ़ में वेकेंसी



विभाग का नाम

इन्दिरा कला संगीत विश्वविद्यालय, खैरागढ़ (छ.ग.)

रिक्त पदों के नाम 

अतिथि व्याख्याता

कला का इतिहास एवं सौदर्य शास्त्र

रिक्त पदों की संख्या 

कुल पदों की संख्या  -  1 पद 


आवेदन की अंतिम तिथि 

दिनांक 08/09/24 तक आवेदन करें 


आवेदन कैसे करें

अभ्यर्थी अपना आवेदन-पत्र समस्त मूल प्रमाण पत्रों की सत्यापित छायाप्रति के साथ आवेदन दिनांक 08/09/24 तक अधिष्ठाता/विभाग प्रमुख, संबंधित संकाय को प्रेषित करेंगे। 

आवेदन शुल्क 

अनारक्षित  -  
अन्य पिछड़ा वर्ग  - 00
अनुसूचित जाति   - 00
अनुसूचित जनजाति   - 00
महिला   - 00
दिव्यांग   - 00
ईडब्ल्यूएस  - 00
भूतपूर्व सैनिक  - 00


चयन प्रक्रिया

चयन प्रक्रिया समिति द्वारा अतिथि व्याख्याता नीति-2024 की कंडिका 06 के प्रावधानानुसार (अ) विन्दु क्रं. 6.1 से 6.4 अनुसार निर्धारित मापदंडो के अनुसार की जावेगी। चयन हेतु वरीयता सूची में प्राथमिकता क्रम निम्नानुसार रहेगा -

1 श्रेणी-1 संबंधित विषय में पीएच.डी. ।

2 श्रेणी-2 नेट/सेट परीक्षा उत्तीर्ण।

3 श्रेणी-3 संबंधित विषय में एम.फिल. धारक ।

4 विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा समय-समय पर विहित शैक्षणिक अर्हता, स्नातकोत्तर स्तर पर कम से कम 55 प्रतिशत अंक होने चाहिए, परन्तु अनुसूचित जातियों तथा अनुसूचित जनजातियों के अभ्यर्थियों के अंकों का प्रतिशत 50 प्रतिशत होगा।

5 श्रेणी-1 के व्यक्तियों के नाम पर सर्वप्रथम विचार किया जाएगा। इस श्रेणी का कोई व्यक्ति उपलव्ध न हो तो क्रमश श्रेणी-2 एवं श्रेणी-3 के अभ्यर्थी के नामों पर विचार किया जाएगा। उक्त तीनों श्रेणी में अभ्यर्थी उपलव्ध न होने पर ही अतिथि शिक्षण सहायक की व्यवस्था हेतु शेष अभ्यर्थी के नामों पर विचार किया जायेगा।

6. प्रदर्शनकारी विषय में साक्षात्कार के समय प्रदर्शन आवश्यक होगा।