dks hospital raipur govt jobs vacancy 2024 | डी.के.एस. पोस्ट ग्रेज्युएट इंस्टीट्यूट एवं रिसर्च सेन्टर, रायपुर (छ.ग.) में वेकेंसी

डी.के.एस. हॉस्पिटल रायपुर के अंतर्गत पोस्ट ग्रेज्युएट इंस्टीट्यूट एवं रिसर्च सेन्टर, रायपुर (छ.ग.) में विभिन्न पदों जैसे - सहायक प्राध्यापक, सीनियर रेसीडेंट एवं जुनियर रेसीडेंट के बहुत से 16पदों पर संविदा नियुक्ति हेतु वॉक-इन-इन्टरव्यूह अधीक्षक ऑफिस में दिनांक 16/09/2024 दिन सोमवार को 12:30 बजे आयोजित किया जा रहा है।


dks hospital raipur govt jobs vacancy 2024 | डी.के.एस. पोस्ट ग्रेज्युएट इंस्टीट्यूट एवं रिसर्च सेन्टर, रायपुर (छ.ग.) में वेकेंसी



विभाग का नाम

कार्यालय अस्पताल अधीक्षक डी.के.एस. पोस्ट ग्रेज्युएट 
इंस्टीट्युट एवं रिसर्च सेन्टर 
डी.के.एस. भवन रायपुर (छ.ग.)
 Email-dkspgi@gmail.com 
Ph-07714061619

रिक्त पदों के नाम 

सहायक प्राध्यापक 
सीनियर रेसिडेंट 
जूनियर रेसिडेंट 

रिक्त पदों की संख्या 

कुल पदों की संख्या  -  16 पद 


योग्यता 

वर्न एण्ड प्लास्टिक सर्जरी विभाग, गैस्ट्रो सर्जरी विभाग, क्रिटिकल केयर, नेफोलॉजी विभाग, न्यूरोलॉजी विभाग, युरोलॉजी विभाग, न्युरोसर्जरी विभाग,

क्रिटिकल केयर, गैस्ट्रो सर्जरी विभाग, नेफोलॉजी विभाग, यूरोलॉजी विभाग, बर्न एण्ड प्लास्टिक सर्जरी विभाग, न्यूरोलॉजी विभाग,


आवेदन की अंतिम तिथि 

दिनांक 16/09/2024 तक आवेदन करें 


आवेदन कैसे करें

वॉक-इन-इन्टरव्यूह दिनांक 16/09/2024 दिन सोमवार दोपहर 12:30 को किया जावेगा। यदि उस दिनांक को शासकीय अवकाश होने पर उसी पद का अगले दिन वॉक-इन-इन्टरव्यूह लिया जावेगा।

डी.के.एस. पोस्ट ग्रेज्युएट इंस्टीट्यूट एवं रिसर्च सेन्टर डी.के.एस. भवन, रायपुर में सहायक प्राध्यापक, सीनियर रेसीडेंट एवं जुनियर रेसीडेंट के रिक्त पदों की पूर्ति नियमानुसार संविदा से भर्ती किये जाने हेतु दिनांक 16/09/2024 दिन सोमवार को दोपहर 12:30 बजे आयोजित किया जा रहा है। 

वॉक-इन-इन्टरव्यूह की प्रक्रिया आगामी आदेश तक सतत् रहेगी। साक्षात्कार अधीक्षक कक्ष में आयोजित किया गया है। रिक्त पदों का विवरण डी.के.एस. हॉस्पिटल के सूचना पटल पर चस्पा किया जावेगा। 

आवेदक को निर्धारित तिथि को कार्यालयीन अवधि में अपने आवेदन साक्षात्कार स्थल पर व्यक्तिगत रूप से जमा करना होगा।


आवेदन शुल्क 

अनारक्षित  -  
अन्य पिछड़ा वर्ग  - 00
अनुसूचित जाति   - 00
अनुसूचित जनजाति   - 00
महिला   - 00
दिव्यांग   - 00
ईडब्ल्यूएस  - 00
भूतपूर्व सैनिक  - 00