dantewada teaching and non teaching govt jobs 2024 | दंतेवाड़ा में शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक पदों की वेकेंसी
दंतेवाड़ा जिले में संचालित दिव्यांग छात्र-छात्राओं के लिए बाधारहित आवासीय परिसर जावंगा क्रमांक 1 एवं 2 में रिक्त विभिन्न पदों पर अस्थाई नियुक्ति किये जाने हेतु दिनांक 20/09/2024 को समय प्रातः 10.30 बजे सक्षम आवासीय परिसर जावंगा क्रमांक 2 में वॉक-इन-इंटरव्यू आयोजित किया गया है, अर्हताधारी उम्मीदवार निर्धारित तिथि एंव समय पर अपने समस्त मूल प्रमाण पत्रों के साथ उपस्थित हो सकते है । पदसंख्या, योग्यता एवं अन्य नियम शर्ते जिले के आधिकारिक वेबसाईट www.dantewada.gov.in पर देखा जा सकता है ।
dantewada jobs 2024 विभाग का नाम
जिला परियोजना कार्यालय, समग्र शिक्षा,
जिला-दन्तेवाड़ा (छत् 1/3) कलेक्टर कैंपस,
पुराना कलेक्टर भवन, दंतेवाड़ा जिला शिक्षा कार्यालय
dantewada vacancy 2024 रिक्त पदों के नाम
विशेष शिक्षक (दृष्टिबाधित)
1 पद
मान्यता प्राप्त संस्था से 12वीं/ स्नातक/स्नातकोत्तर, आरसीआई नार्म्स के अनुसार भारतीय पुर्नवास परिसद नई दिल्ली में पंजीकृत संस्था से दृष्टि बाधित शिक्षा में डिग्री/डिप्लोमा एवं आर.सी.आई. पंजीयन होना चाहिए
20,000/- (शब्दों में :- बीस हजार रू.) एकमुश्त
स्पीच थेरेपिस्ट
2 पद
12वीं/ स्नातक, हियरिंग लैंगवेज एण्ड स्पीच (डीएचएलएस) डिग्री/डिप्लोमा
20,000/- (शब्दों में :- बीस हजार रू.) एकमुश्त
ऑक्यूपेशनल थेरेपिस्ट
1 पद
12वीं/ स्नातक एवं संबंधित ऑक्यूपेशनल की डिग्री/डिप्लोमा
20,000/- (शब्दों में :- बीस हजार रू.) एकमुश्त
ऑडियोलॉजिस्ट
1 पद
12वीं/ स्नातक एवं' बीएसएलपी/एमएसएलपी की डिग्री/डिप्लोमा
20,000/- (शब्दों में :- बीस हजार रू.) एकमुश्त
आर्ट एण्ड क्राफ्ट शिक्षक (महिला)
1 पद
12वीं/ स्नातक एवं मान्यता प्राप्त संस्था से आर्ट एण्ड क्राफ्ट की डिग्री/डिप्लोमा
19,4 में :- उन्नीस हजार चार सौ नब्बे रू.)
पी.टी.आई. (महिला)
1 पद
स्नातक एवं पीपीटी/स्पोर्टस की डिग्री
19,490/- (शब्दों में :- उन्नीस हजार चार सौ नब्बे रू.)
वाहन चालक
1 पद
8वीं उत्तीर्ण एवं वैद्य हैवी ड्राईविंग लाईसेंस
कलेक्टर दर
dantewada recruitment 2024 रिक्त पदों की संख्या
कुल पदों की संख्या - 8 पद
dantewada bharti 2024 आवेदन की अंतिम तिथि
दिनांक 20/09/2024 तक आवेदन करें
dantewada latest recruitment 2024 आवेदन कैसे करें
दिनांक 20/09/2024 को समय प्रातः 10.30 बजे सक्षम आवासीय परिसर जावंगा क्रमांक 2 में वॉक-इन-इंटरव्यू आयोजित किया गया है
dantewada bharti niyam 2024 नियम एवं शर्तें
1. दिये गये पदों पर आवेदन हेतु निर्धारित प्रपत्र में आवेदन करना होगा ।
2. सक्षम 1 एवं 2 पृथक-पृथक संस्थाएं है अतएव दोनों संस्था हेतु पृथक-पृथक आवेदन करना होगा । आवेदन पत्र के उपर आवेदित संस्था का नाम, पदनाम स्पष्ट उल्लेख होना चाहिए ।
3. यह नियुक्ति पूर्णतः अस्थाई है, बिना सूचना के सेवा से पृथक किया जा सकता है ।
4. आवेदनकर्ता की आयु दिनांक 31 अगस्त 2024 को 18 से अधिक होना चाहिए ।
5. आवेदन के साथ शैक्षणिक प्रमाण पत्रों की छायाप्रति, निवास प्रमाण पत्र, जीवित रोजगार पंजीयन प्रमाण पत्र, अनुभव प्रमाण पत्र संलग्न करना होगा। वॉक-इन-इंटरव्यू तिथि को समस्त मूल प्रमाण पत्र जांच करवाना होगा ।
6. विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के लिए संचालित संस्था में कार्य करने वाले अथवा शासकीय संस्था में कार्य करने वाले उम्मीदवार को प्राथमिकता दी जायेगी ।
7. अस्थाई रूप से नियुक्त उम्मीदवार नियमित नियुक्ति अथवा वेतन वृद्धि हेतु न्यायालय में याचिका दायर करने लिए पात्र नही होगा ।
8. अस्थाई नियुक्ति हेतु सभी निर्णय जिला स्तरीय समिति द्वारा लिया जायेगा, अंतिम निर्णय का अधिकार समिति के पास सुरक्षित रहेगा ।
0 Comments