Ticker

6/recent/ticker-posts

cspdcl apprentice recruitment 2024 | छत्तीसगढ़ बिजली विभाग में स्नातक एवं डिप्लोमा वालों के लिए 140 पदों की वेकेंसी

cspdcl apprentice recruitment 2024 | छत्तीसगढ़ बिजली विभाग में स्नातक एवं डिप्लोमा वालों के लिए 140 पदों की वेकेंसी

अप्रेन्टिसशिप एक्ट 1961 (As amended in 1973, 1986 & 2014) के अंतर्गत छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर जनरेशन कंपनी लिमिटेड द्वारा वर्ष 2024-25 के लिये निम्नलिखित संकायों में स्नातक (तकनीकी / गैर तकनीकी) / डिप्लोमा योग्यता धारियों को एक वर्षीय अप्रेंटिसशिप प्रशिक्षण (Apprenticeship Training) हेतु नियोजित किये जाने है जो निम्नानुसार है:-

नोटः- उपरोक्त प्रशिक्षुओं को छ.ग.रा.वि.उ.कं. मर्या. के हसदेव ताप विद्युत गृह कोरबा पश्चिम, श्यामा प्रसाद मुखर्जी ताप विद्युत गृह कोरबा पूर्व, अटल बिहारी वाजपेयी ताप विद्युत गृह मड़वा तेदूभांठा जि.जांजगीर चांपा एवं हसदेव बांगो जल विद्युत संयंत्र माचाडोली में नियोजित किया जावेगा।

उपरोक्त शैक्षणिक योग्यता धारक छत्तीसगढ़ राज्य के मूल निवासरत उम्मीदवारों से (Apprenticeship Training) प्रशिक्षण हेतु आवेदन-पत्र आमंत्रित किये जाते है।


cspdcl apprentice recruitment 2024 | छत्तीसगढ़ बिजली विभाग में स्नातक एवं डिप्लोमा वालों के लिए 140 पदों की वेकेंसी


cspdcl apprentice jobs 2024 विभाग का नाम

छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर जनरेशन कंपनी लिमिटेड
कार्यालय-मुख्य अभियंता (प्रशिक्षण) 
विद्युत उत्पादन प्रशिक्षण संस्थान, कोरबा पूर्व

cspdcl apprentice vacancy 2024 रिक्त पदों के नाम 

स्नातक अप्रेंटिस 
डिप्लोमा अप्रेंटिस 

cspdcl apprentice recruitment 2024 रिक्त पदों की संख्या 

कुल पदों की संख्या  -  140 पद 


cspdcl apprentice govt jobs योग्यता 

सम्बंधित संकाय में डिप्लोमा एवं स्नातक 

cspdcl apprentice new vacancy 2024 उम्र सीमा 

35 वर्ष तक 


cspdcl apprentice bharti 2024 आवेदन की अंतिम तिथि 

अंतिम तिथि 30 अक्टूबर 2024 तक


cspdcl apprentice latest recruitment 2024 आवेदन कैसे करें

आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर 2024 तक डाक द्वारा अथवा सीधे कार्यालय में निम्न पते पर (कार्यालयीन समय सुबह 10.00 बजे से शाम 05.30 बजे तक) जमा कर सकते है। अंतिम तिथि के पश्चात प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जायेगा।

कार्यालय-मुख्य अभियंता (प्रशिक्षण), विद्युत उत्पादन प्रशिक्षण संस्थान, छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर जनरेशन कंपनी लिमिटेड कोरबा पूर्व, जिला-कोरबा (छ.ग.) 495677

cspdcl apprentice jobs vacancy 2024 आवेदन शुल्क  

अनारक्षित  -  
अन्य पिछड़ा वर्ग  - 00
अनुसूचित जाति   - 00
अनुसूचित जनजाति   - 00
महिला   - 00
दिव्यांग   - 00
ईडब्ल्यूएस  - 00
भूतपूर्व सैनिक  - 00


cspdcl apprentice bharti niyam 2024 नियम एवं शर्तें 

आरक्षण :- उम्मीदवारों का चयन छ.ग. शासन के नियमानुसार आरक्षण नियमों का पालन करते हुए किया जायेगा ।

चयनित उम्मीदवारों को प्रशिक्षण पर उपस्थित होने के समय एक घोषणा पत्र प्रस्तुत करना होगा कि उनके द्वारा पूर्व में कहीं भी अप्रेंटिसशीप एक्ट 1961 (Amended in 1973, 1986 & 2014) के अंतर्गत प्रशिक्षण प्राप्त नहीं किया है। 

घोषणा पत्र का प्रारूप Contract Registration Form मे उपलब्ध है। शैक्षणिक योग्यता परीक्षा परिणाम घोषित होने की तिथि और प्रशिक्षण प्रारंभ होने की तिथि के मध्य की अवधि एक वर्ष से कम अथवा एक वर्ष से तीन वर्ष के बीच हो तो उम्मीदवारो को स्व-शपथपत्र (Self Affidavit) प्रस्तुत करना होगा कि वे इस अवधि में अन्य किसी जगह कार्यरत् नहीं थे (प्रारूप संलग्न) उम्मीदवार को यदि दिनांक 31 दिसम्बर 2024 को परीक्षा उत्तीर्ण किये तीन वर्ष

पूर्ण हो चुके है, वे अप्रेंटिस प्रशिक्षण के लिये आवेदन करने के लिये पात्र नहीं होगें।

प्रशिक्षुओं (Apprenticeship) को हॉस्टल अथवा वाहन सुविधा उपलब्ध नहीं होगी । 


cspdcl apprentice recent recruitment 2024 चयन प्रक्रिया

चयन प्रक्रिया :-

1. पात्र उम्मीदवारों का चयन अर्हकारी परीक्षा में प्राप्त अंको एवं साक्षात्कार में प्राप्त अंको के आधार पर वरीयता सूची तैयार की जावेगी ।

2. मुख्य चयन सूची एवं प्रतीक्षा सूची कंपनी के वेबसाइट पर प्रकाशित की जावेगी एवं चयनित एवं प्रतीक्षा सूची में सम्मिलित उम्मीदवारों को उनके ईमेल द्वारा सूचित करते हुए निर्धारित तिथि को कान्ट्रेक्ट (अनुबंध) बनाने हेतु उपस्थित होने हेतु निर्देशित किया जायेगा।

03. उम्मीदवारों का (Apprenticeship) प्रशिक्षण मात्र एक वर्ष की अवधि के लिये होगी प्रशिक्षण पूर्ण होने के पश्चात उम्मीदवार छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर जनरेशन कंपनी लिमिटेड में अस्थाई / स्थाई किसी भी प्रकार के रोजगार हेतु हकदार नहीं होंगे ।

04. जिन उम्मीदवारों को कार्य का अनुभव एक वर्ष या अधिक है अथवा जो इस प्रकार का किसी अन्य संस्था में प्रशिक्षण कर चुके है/कर रहे है, वे उम्मीदवार चयन हेतु पात्र नहीं है।




Reactions

Post a Comment

0 Comments