Type Here to Get Search Results !

chhattisgarh vacancy 2024 | छत्तीसगढ़ में प्रथम द्वितीय तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के 57 पदों में भर्ती के लिए करें ऑनलाइन आवेदन

chhattisgarh vacancy 2024 | छत्तीसगढ़ में प्रथम द्वितीय तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के 57 पदों में भर्ती के लिए करें ऑनलाइन आवेदन

रिक्त पदों पर सीधी भर्ती हेतु भर्ती सूचना का प्रारुप

रामकृष्ण मिशन आश्रम, नारायणपुर की विभिन्न प्रवृत्तियों में निम्नानुसार पद भरे जाने हैं:-


chhattisgarh vacancy 2024 | छत्तीसगढ़ में प्रथम द्वितीय तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के 57 पदों में भर्ती के लिए करें ऑनलाइन आवेदन


विभाग का नाम

रामकृष्ण मिशन आश्रम नारायणपुर (छ०ग०)

रिक्त पदों के नाम 

शिक्षक

पी.टी.आई

क्राफ्ट शिक्षक

सहायक विज्ञान

शिक्षक

छात्रावास अधीक्षक (पुरुष)

महिला अधीक्षिका छात्रावास

सहायक शिक्षक

तबला शिक्षक

जिम्नास्टिक शिक्षक

प्रयोगशाला सहायक

सहायक वर्ग 03

माली

चतुर्थ श्रेणी नियमित

चतुर्थ श्रेणी आकस्मिकता

चौकीदार

चौकीदार आकस्मिकता

रसोईया

विशेषज्ञ (चर्म रोग)

सहायक चिकित्सक शल्य

रिक्त पदों की संख्या 

कुल पदों की संख्या  -  57 पद 



chhattisgarh govt jobs new and latest vacancy 2024


आवेदन की अंतिम तिथि 

दिनांक 15/09/2024 तक  आवेदन करें 


आवेदन कैसे करें

1. आवेदन केवल ऑनलाईन माध्यम से ही स्वीकार किए जाएंगे। किसी भी प्रकार के मैनुअल अथवा पंजीकृत डाक एवं स्पीड पोस्ट से भेजे जाने वाले आवेदन मान्य नहीं किए जाएंगे।

2. ऑनलाईन आवेदन करने के पूर्व अभ्यर्थी नियम / निर्देशों का अवलोकन कर स्वयं सुनिश्चित कर लें कि उन्हें परीक्षा में सम्मिलित होने की पात्रता है अथवा नहीं। यदि कोई अभ्यर्थी परीक्षाफल घोषित होने के बाद भी अनर्ह पाया जाता है अथवा उसके द्वारा दी गई कोई भी जानकारी गलत पायी जाती है तो उसकी अभ्यर्थिता / चयन/नियुक्ति अमान्य / निरस्त किया जा सकेगा।

3. क्रमांक 01 से 17 तक के पदों पर नियुक्ति रामकृष्ण मिशन आश्रम, नारायणपुर के किसी भी शैक्षणिक प्रवृत्ति जो कि नारायणपुर एवं अबूझमाड़ के भीतर संचालित है; में की जाएगी, वहाँ पर जाना बंधनकारी होगा। क्रमांक 18 एवं 19 का पद संस्था के नारायणपुर स्थित अस्पताल के लिए है।


आवेदन शुल्क 

अनारक्षित  -  
अन्य पिछड़ा वर्ग  - 00
अनुसूचित जाति   - 00
अनुसूचित जनजाति   - 00
महिला   - 00
दिव्यांग   - 00
ईडब्ल्यूएस  - 00
भूतपूर्व सैनिक  - 00




chhattisgarh govt jobs 2024 चयन प्रक्रिया

1. चयन लिखित परीक्षा / परिचयात्मक साक्षात्कार / कौशल परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।

2. किसी भी प्रकार की जानकारी हेतु रामकृष्ण मिशन आश्रम, नारायणपुर की वेबसाइट http://rkmnarainpur.org/, https://narainpur.rkmm.org/ का नियमित रूप से अवलोकन करते रहें।

3. चयन सूची जारी दिनांक से 01 वर्ष के लिये वैध होगी।

4. चयन के समय किसी पद पर समान अंक के अभ्यर्थी होने की स्थिति में जिस अभ्यर्थी की जन्मतिथि पहले की होगी उसका चयन किया जायेगा।

5. मान्यता प्राप्त शासकीय / अर्द्धशासकीय / निगम / मण्डल / बोर्ड / स्वायत्तशासी संस्था/अनुदान प्राप्त संस्थाओं का ही अनुभव प्रमाण पत्र मान्य होगा। रामकृष्ण मिशन आश्रम, नारायणपुर अंतर्गत कार्यरत् कर्मचारियों को पद से संबंधित कार्य अनुभव हेतु प्रतिवर्ष के मान से 03 अंक तथा अन्य को संबंधित कार्य अनुभव हेतु प्रतिवर्ष के मान से 02 अंक अधिकतम 05 वर्ष हेतु प्रदान किया जाएगा।

6. चतुर्थ श्रेणी के समस्त पदों हेतु न्यूनतम 03 वर्ष का कार्यानुभव वांछनीय है। विशेष रूप से कमजोर पिछड़ी जनजाति तथा स्थानीय निवासी को चयन में प्राथमिकता दी जाएगी।



Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Ads Bottom