cg vidhansabha sahayak marshal bharti | विधानसभा में सहायक मार्शल के ऑफलाईन लिखित परीक्षा आयोजन की सूचना
सहायक मार्शल के 05 पदों पर ऑफलाईन लिखित परीक्षा आयोजन की सूचना
छत्तीसगढ़ विधान सभा में सहायक मार्शल के 05 पदों पर सीधी भर्ती हेतु जारी भर्ती सूचना कमांक 794/वि.स./स्था./2020, रायपुर, दिनांक 22.01.2020 अन्तर्गत प्रथम चरण में शारीरिक नाप-जोख एवं दक्षता परीक्षा आयोजित की गई थी, जिसमें सफल कुल 239 अभ्यर्थी को लिखित परीक्षा के लिए पात्र घोषित किया गया है। सभी पात्र घोषित अभ्यर्थियों की सूची विभागीय वेबसाईट www.cgvidhansabha.gov.in पर उपलब्ध है । सभी पात्र अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा हेतु प्रवेश पत्र के लिए छ.ग. व्यापम वेबसाईट के लिंक में जाकर पंजीयन करना एवं परीक्षा जिला (रायपुर) का चयन करना अनिवार्य होगा ।
छत्तीसगढ़ विधान सभा द्वारा आवंटित रोल नंबर एवं जन्म तिथि डालकर अभ्यर्थी छ.ग. व्यापम की वेबसाईट पर लिखित परीक्षा हेतु पृथक से पंजीयन करेंगे । व्यापम द्वारा पंजीयन नंबर व परीक्षा जिला (रायपुर) के चयन के आधार पर ही लिखित परीक्षा हेतु अभ्यर्थी को प्रवेश पत्र जारी किया जायेगा । जिस पात्र अभ्यर्थी द्वारा छ.ग. व्यापम के वेबसाईट में जाकर पंजीयन एवं आवेदन सबमिट नहीं किया जायेगा, वे अभ्यर्थी लिखित परीक्षा से वंचित होंगे।
इसकी संपूर्ण जिम्मेदारी अभ्यर्थी की स्वयं की होगी तथा इस संबंध में कोई पत्राचार स्वीकार नहीं होंगे । अभ्यर्थी द्वारा छत्तीसगढ़ विधान सभा के वेबसाईट पर पूर्व में जमा किये गये ऑनलाईन आवेदन पत्र में किसी भी तरह का सुधार या संशोधन किये जाने की अनुमति नहीं होगी । व्यापम की वेबसाईट पर आवेदन पत्र को सफलतापूर्वक सबमिट करना अनिवार्य है । लिखित परीक्षा कार्यक्रम निम्नानुसार है :-
cg vidhansabha sahayak marshal jobs 2024 विभाग का नाम
छत्तीसगढ़ विधान सभा सचिवालय
जीरो पाइंट, विधान नगर, रायपुर-492005
फोन नंबर 0771-2285715
email- cgvsonline@gmail.com
cg vidhansabha sahayak marshal vacancy 2024 रिक्त पदों के नाम
सहायक मार्शल
cg vidhansabha sahayak marshal recruitment 2024 रिक्त पदों की संख्या
कुल पदों की संख्या - 05 पद
cg vidhansabha sahayak marshal bharti 2024 आवेदन की अंतिम तिथि
व्यापम वेबसाईट पर पंजीयन व परीक्षा जिला चयन की प्रारंभिक तिथि
09.09.2024 (सोमवार)
व्यापम वेबसाईट पर पंजीयन व परीक्षा जिला चयन की अंतिम तिथि
22.09.2024 (रविवार) रात्रि 11.59 बजे तक
परीक्षा की तिथि (संभावित)
06 अक्टूबर, 2024 (रविवार)
परीक्षा का समय 2.30 घंटे का
परीक्षा केन्द्र
रायपुर
cg vidhansabha sahayak marshal latest recruitment 2024 आवेदन कैसे करें
ऑनलाइन आवेदन करें
cg vidhansabha sahayak marshal jobs vacancy 2024 आवेदन शुल्क
अनारक्षित -
अन्य पिछड़ा वर्ग - 00
अनुसूचित जाति - 00
अनुसूचित जनजाति - 00
महिला - 00
दिव्यांग - 00
ईडब्ल्यूएस - 00
भूतपूर्व सैनिक - 00
cg vidhansabha sahayak marshal bharti niyam 2024 नियम एवं शर्तें
महत्वपूर्ण टाप
1. छ.ग. विधान सभा सचिवालय द्वारा पूर्व प्रकाशित भर्ती सूचना में उल्लेखित ऑनलाईन लिखित परीक्षा के स्थान पर व्यापम द्वारा ऑफलाईन मोड में लिखित परीक्षा आयोजित होगी ।
2. लिखित परीक्षा के लिए परीक्षा योजना, पाठ्यक्रम व अन्य जानकारी हेतु विधान सभा की वेबसाईट www.cgvidhansabha.gov.in का अवलोकन किया जा सकता है।
3. लिखित परीक्षा हेतु पात्र अभ्यर्थियों द्वारा व्यापम के दिशा-निर्देशों का पालन करना अनिवार्य होगा ।
0 Comments