bilaspur staff nurse vacancy 2024 | बिलासपुर स्वास्थ्य विभाग में स्टाफ नर्स एवं अन्य बहुत से पदों की वेकेंसी
अतिरिक्त परियोजना संचालक, छ०ग० राज्य एड्स नियंत्रण समिति के पत्र कमांक / एड्स / स्थापना/2024/219 रायपुर दिनांक 18.06.2024 तथा छत्तीसगढ़ राजपत्र प्रकाशन क्रमांक 545 दिनांक 21 अक्टूबर 2021 को प्रकाशित अधिसूचना (आरक्षण रोस्टर संबंधी) के परिपालन में NACO की गाईडलाईन के आधार पर सिम्स चिकित्सालय बिलासपुर के ए.आर.टी. एवं आईसीटीसी सेंटर हेतु निम्नानुसार रिक्त संविदा पदों की भर्ती किये जाने हेतु योग्य अभ्यर्थियों से आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते है, उपरोक्त संविदा पदों हेतु आवश्यक शैक्षणिक योग्यताएँ निम्नानुसार हैं :-
bilaspur staff nurse jobs 2024 विभाग का नाम
कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला-बिलासपुर (छ.ग.)
bilaspur staff nurse vacancy 2024 रिक्त पदों के नाम
एआरटी/आईसीटीसी काउंसलर
कुल पद - 02 (01 एससी, 01-ओबीसी)
(प्रति माह वेतन - 21000.00)
मनोविज्ञान/सामाजिक कार्य/समाजशास्त्र/मानव विज्ञान/मानव विकास/नर्सिंग में स्नातक डिग्री धारक के साथ राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत परामर्श/शिक्षा/शिक्षा देने में 3 वर्ष का अनुभव
या
मनोविज्ञान/सामाजिक कार्य/समाजशास्त्र/मानव विज्ञान/मानव विकास/नर्सिंग में स्नातकोत्तर डिग्री धारक यदि उम्मीदवार एचआईवी/एड्स (पीएलएचआईवी) से पीड़ित व्यक्ति है, तो मनोविज्ञान/सामाजिक कार्य/समाजशास्त्र/मानव विज्ञान/मानव विकास/नर्सिंग में स्नातक डिग्री धारक के साथ राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों के तहत परामर्श/शिक्षा/शिक्षा देने में 01 वर्ष का अनुभव
राष्ट्रीय एड्स और एसटीडी नियंत्रण कार्यक्रम (एनएसीपी) सुविधा या सामुदायिक सेटिंग के तहत काम करने का अनुभव।
-उम्मीदवार को कंप्यूटर साक्षर होना चाहिए, साथ ही एमएस ऑफिस, इंटरनेट और इलेक्ट्रॉनिक मेल के उपयोग का ज्ञान होना चाहिए।
-सरकारी स्वास्थ्य नीतियों और संबंधित कार्यक्रमों से परिचित होना चाहिए।
-टीम में काम करने की क्षमता और कार्यक्रम की आवश्यकता के अनुसार काम करने के लचीले तरीके।
डेटा मैनेजर
कुल पद - 02 (01 जीएन, 01-एससी)
(प्रति माह वेतन - 21000.00)
किसी भी विषय में स्नातक और कंप्यूटर एप्लीकेशन में डिप्लोमा (किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से)
डेटा प्रबंधन में कार्य अनुभव और स्वास्थ्य संबंधी सॉफ्टवेयर का कार्यसाधक ज्ञान
सांख्यिकी/गणित में स्नातक या परास्नातक को प्राथमिकता दी जाएगी।
स्टाफ नर्स
कुल पद - 03 (02 जीएन, 01-एससी)
03
(प्रति माह वेतन - 21000.00)
बीएससी नर्सिंग या जीएनएम उम्मीदवार को राज्य नर्सिंग परिषद में पंजीकृत होना चाहिए
एचआईवी संक्रमित और प्रभावित समुदाय के साथ-साथ प्रमुख समुदायों के उम्मीदवार।
उम्मीदवार को एमएस ऑफिस, इंटरनेट और इलेक्ट्रॉनिक मेल के उपयोग का ज्ञान होना चाहिए। क्षेत्र स्तर पर प्रमुख आबादी और प्रभावित समुदायों के साथ जुड़ाव।
bilaspur staff nurse recruitment 2024 रिक्त पदों की संख्या
कुल पदों की संख्या - 7 पद
bilaspur staff nurse new vacancy 2024 उम्र सीमा
45 वर्ष के उम्र तक
bilaspur staff nurse bharti 2024 आवेदन की अंतिम तिथि
दिनांक 04.10.24 तक आवेदन करें
bilaspur staff nurse latest recruitment 2024 आवेदन कैसे करें
जिला स्तरीय चयन प्रक्रिया के संबंध में दिशा-निर्देश
आवेदक विभागीय वेबसाईट www.bilaspur.gov.in में भर्ती सूचना अनुसार आवेदन पत्र का प्रारूप डाउनलोड कर सकते है। आवेदन पत्र दिनांक २०.०७.१4 से 04.10.24 शाम 5:00 बजे तक स्पीड पोस्ट / पंजीकृत डाक से लिफाफे के उपर कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, नूतन चौक, सरकण्डा, जिला बिलासपुर पिनकोड - 495001 पर आवेदन प्रस्तुत किए जायेंगे। निर्धारित तिथी के पश्चात् एवं अन्य किसी माध्यम से आवेदन स्वीकार नही किये जायेंगे। आवेदकों को आवेदन करने हेतु निम्नानुसार नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा :-
bilaspur staff nurse jobs vacancy 2024 आवेदन शुल्क
अनारक्षित -
अन्य पिछड़ा वर्ग - 00
अनुसूचित जाति - 00
अनुसूचित जनजाति - 00
महिला - 00
दिव्यांग - 00
ईडब्ल्यूएस - 00
भूतपूर्व सैनिक - 00
bilaspur staff nurse bharti niyam 2024 नियम एवं शर्तें
1. संविदा नियुक्ति पूर्णताः अस्थाई होगी।
2. पदों की संख्या में परितवर्तन हो सकता है।
3. शैक्षणिक, कम्प्युटर योग्यता मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से होना अनिवार्य है।
4. आवेदन पत्र के साथ जमा किये जाने वाले समस्त अभिलेख स्वसत्यापित होना अनिवार्य है सत्यापित नहीं होने पर आवेदन निरस्त माना जायेगा।
5. अपूर्ण अस्पष्ट एवं त्रुटिपूर्ण आवेदन पत्रों के संबंध में कोई विचार नहीं किया जायेगा और ना ही उक्त संबंध में दावा आपत्ति स्वीकार की जायेगी।
6. शासकीय/अर्धशासकीय संस्था में कार्यरत उम्मीदवारों को अपना नियोक्ता संस्था से अनापत्ति प्रमाण की मूल प्रति आवेदन में संलग्न करना अनिवार्य है।
0 Comments