balod jila pm shri school vacancy 2024 | बालोद जिले के पीएम श्री स्कूलों में रिक्त पदों में भर्ती के लिए वेकेंसी
राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा छ०ग० रायपुर का पत्र क्रमांक/2253 / समग्र शिक्षा/पीएमश्री योजना/2024-25 रायपुर दिनांक 27/08/2024 के अनुसार पीएमश्री योजना 2024-25 के अंतर्गत चयनित 08 पीएमश्री शालाओं में अंशकालीन योगा प्रशिक्षक / खेल शिक्षक / प्रशिक्षकों की सेवाएं लिया जाना है। सेवाएं इसी शैक्षणिक सत्र (31 मार्च 2025 तक) गठित जिला स्तरीय समिति के माध्यम से की जावेगी। भर्ती एवं पात्रता की शर्ते एवं आवश्यक शैक्षणिक आर्हताएं संबंधी विस्तृत जानकारी निम्नानुसार है :-
balod jila pm shri school jobs 2024 विभाग का नाम
जिला परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा जिला-बालोद (छ.ग.)
E-mail: mis.balod@gmail.com
balod jila pm shri school vacancy 2024 रिक्त पदों के नाम
योगा / स्पोर्टस / कोचेस
balod jila pm shri school recruitment 2024 रिक्त पदों की संख्या
कुल पदों की संख्या - 8 पद
balod jila pm shri school sarkari naukri वेतनमान
सेवा प्रदत्त योग/ खेल शिक्षक/प्रशिक्षकों को एकमुश्त अधिकतम मानदेय प्रतिमाह 10000/- अक्षरी (रूपये दस हजार मात्र) देय होगा। 9. सेवा प्रदत्त द्वारा पीएमश्री विद्यालयों में बच्चों को योग/ खेलों के प्रति जागरूकता एवं प्रशिक्षण प्रदान करेंगें।
balod jila pm shri school new vacancy 2024 उम्र सीमा
45 वर्ष तक की उम्र सीमा लागू है
balod jila pm shri school bharti 2024 आवेदन की अंतिम तिथि
आवेदन पत्र प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि - 28.9.24. संध्या 5.00 बजे तक
balod jila pm shri school latest recruitment 2024 आवेदन कैसे करें
आवेदन जमा करने की प्रक्रिया
1. आवेदन निर्धारित प्रारूप में ए-4 साईज पेपर में किया जावे तथा पासपोर्ट कलर फोटो चस्पा कर निर्धारित शैक्षणिक योग्यता का प्रमाण पत्र एवं अन्य सभी प्रमाण पत्रों की अभिप्रमाणित छायाप्रति संलग्न करना अनिवार्य है। समग्र शिक्षा जिला कार्यालय डाक में विलंब के लिए जिम्मेदार नहीं रहेगा, जिले द्वारा निर्धारित अंतिम तिथि एवं समय के पश्चात् प्राप्त आवेदन को अस्वीकृत कर दिया जायेगा।
2. आवेदक को लिफाफे के ऊपर स्पष्ट अक्षरों में आवेदित पद का नाम उल्लेख करना अनिवार्य होगा।
3. आवेदन पत्र जिला परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा बालोद कलेक्ट्रेट कक्ष कं.-68 जिलां - बालोद (छ०ग०) के नाम से पंजीकृत डाक के माध्यम से प्रेषित किया जावें। निर्धारित अंतिम तिथि पश्चात् प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जावेगा।
balod jila pm shri school jobs vacancy 2024 आवेदन शुल्क
अनारक्षित -
अन्य पिछड़ा वर्ग - 00
अनुसूचित जाति - 00
अनुसूचित जनजाति - 00
महिला - 00
दिव्यांग - 00
ईडब्ल्यूएस - 00
भूतपूर्व सैनिक - 00
balod jila pm shri school bharti niyam 2024 नियम एवं शर्तें
योगा/खेल शिक्षक/प्रशिक्षक के चयन हेतु शर्ते एवं दिशा-निर्देश निम्नानुसार है :-
1. योग/ खेल शिक्षक / प्रशिक्षक के चयन हेतु गठित चयन समिति का जिले के कलेक्टर द्वारा अनुमोदन अनिवार्य होगा।
2. प्रशिक्षकों का चयन गठित चयन समिति के माध्यम से किया जाना है।
3. योग/ खेल शिक्षक / प्रशिक्षक हेतु न्यूनतम योग्यता स्नातक शारीरिक शिक्षा डिग्री एवं योग शिक्षा संबंधित क्षेत्र में स्नातक की डिग्री वाले शिक्षकों/ प्रशिक्षकों की सेवाएं लिया जाना है। संबंधित क्षेत्र में कार्य करने के अनुभवी को प्राथमिकता दिया जायेगा।
4. अंशकालिक योग/ खेल शिक्षक / प्रशिक्षकों का चयन इसी शैक्षणिक सत्र (31 मार्च 2025 तक) ही रहेगा। इसके बाद सेवाएं स्वतः समाप्त माना जायेगा।
5. प्रशिक्षकों को किसी भी प्रकार का नियुक्ति/संविदा नियुक्ति का आदेश जारी नहीं किया जायेगा। केवल कार्य करने हेतु कार्यादेश जारी किया जाना है।
6. विषय वस्तु विशेषज्ञ आमने-सामने साक्षात्कार पैनल के माध्यम से किया जायेगा।
7. प्रशिक्षकों के चयन पश्चात् शालावार जानकारी दिये गये निर्धारित प्रारूप अनुसार दिये जाने हैं।
0 Comments