12th pass sarkari naukri for 272 posts in chhattisgarh | जिला सक्ती में बारहवीं पास सरकारी नौकरी के लिए वेकेंसी
वांछित अर्हताधारी एवं इच्छुक अभ्यर्थियों से आवेदन दिनांक 20.09.2024 को अपरान्ह 5:30 बजे तक कार्यालय, परियोजना निदेशक जिला ग्रामीण विकास प्रशासन योजना, जिला पंचायत जिला सक्ती (छ.ग.) के नाम से पंजीकृत डाक / स्पीड पोस्ट के माध्यम से आमंत्रित किया जाता है। निर्धारित दिनांक व समय के पश्चात् प्राप्त आवेदन पत्रों पर कोई विचार नहीं किया जावेगा।
"आवास मित्र / समर्पित मानव संसाधन" के चयन हेतु विस्तृत भर्ती सूचना, पदों की संख्या, निर्धारित
शैक्षणिक योग्यता एवं अन्य जानकारी तथा आवेदन पत्र प्रारूप जिले के जनपद पंचायतों, तथा कार्यालय परियोजना निदेशक जिला ग्रामीण विकास प्रशासन योजना जिला सक्ती के सूचना पटल एवं जिले के वेब साईट https://sakti.cg.gov.in/notice_category/ भर्ती / पर देखा जा सकता है।
12th pass sarkari jobs 2024 विभाग का नाम
कार्यालय कलेक्टर (पंचायत शाखा), जिला-सक्ती
प्रधान मंत्री आयास मोजना-शहरी
Email ID - zpsakti.cg@gmail.com,
12th pass sarkari vacancy 2024 रिक्त पदों के नाम
आवास मित्र
12th pass sarkari recruitment 2024 रिक्त पदों की संख्या
कुल पदों की संख्या - 272 पद
12th pass sarkari bharti 2024 आवेदन की अंतिम तिथि
दिनांक 20.09.2024 तक आवेदन करें
12th pass sarkari latest recruitment 2024 आवेदन कैसे करें
आवेदन दिनांक 20.09.2024 को अपरान्ह 5:30 बजे तक कार्यालय, परियोजना निदेशक जिला ग्रामीण विकास प्रशासन योजना, जिला पंचायत जिला सक्ती (छ.ग.) के पते पर भेजना है
12th pass sarkari jobs vacancy 2024 आवेदन शुल्क
अनारक्षित -
अन्य पिछड़ा वर्ग - 00
अनुसूचित जाति - 00
अनुसूचित जनजाति - 00
महिला - 00
दिव्यांग - 00
ईडब्ल्यूएस - 00
भूतपूर्व सैनिक - 00
12th pass sarkari bharti niyam 2024 नियम एवं शर्तें
पदों की संख्या के संबंध में :-
01. आवश्यकतानुसार पदों की संख्या में कमी अथवा वृद्धि की जा सकती है। पदों में वृद्धि की स्थिति में पृथक से भर्ती सूचना जारी नहीं की जावेगी, प्रतीक्षा सूची से रिक्त पदों की पूर्ति की जावेगी।
02. प्रतीक्षा सूची की समयावधि एक वर्ष तक की होगी।
03. कलस्टरों का नाम जिसके लिए आवेदन किया जाना है, जिले के जनपद पंचायतों, तथा कार्यालय परियोजना निदेशक जिला ग्रामीण विकास प्रशासन योजना जिला सक्ती के सूचना पटल एवं जिले के वेब साईट https://sakti.cg.gov.in/notice_category/भर्ती/ पर अवलोकन कर सकते है।
04. भर्ती प्रक्रिया में चयन समिति का निर्णय अंतिम एवं सर्वमान्य होगा।
12th pass sarkari recent recruitment 2024 चयन प्रक्रिया
चयन का आधार अभ्यर्थियों का चयन 12वीं में प्राप्त अंको के मैरिट के आधार पर किया जावेगा एवं अंको की गणना निम्नानुसार की जावेगी :-
1. हायर सेकेण्डरी परीक्षा में उत्तीर्ण 65 अंक
2. बी.ई./ डिप्लोमा उत्तीर्ण 15 अंक
3. पूर्व में कार्यरत् आवास मित्र 20 अंक आवास मित्र हेतु अनुभव कि संबंध में 01 वर्ष के लिए 07 अंक, 02 तक के लिए 14 अंक एवं दो वर्ष से अधिक के लिए अधिकतम 20 अंक देय होगा।
4. बेयर फुट टेक्निशियन (BFT) 10 अंक बेयर फुट टेक्निशियन (BFT) हेतु 01 वर्ष के लिए 05 अंक एवं 01 वर्ष से अधिक कि लिए अधिकतम 10 अंक देय होगा।
5. महिला स्वसहायता समूह (SHG) के सदस्य तथा बैंक सखी 10 अंक महिला स्वसहायता समूह (SHG) हेतु 01 वर्ष के लिए 05 अंक एवं 01 वर्ष से अधिक कि लिए अधिकतम 10 अंक देय होगा।
6. अनुभव प्रमाण पत्र में संबधित जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा जारी किया गया हो तभी अनुभव का अंक प्रदान किया जावेगा।
7. जो भी आवास मित्र/बी.एफ.टी./एस.एच.जी सदस्य / बैंक सखी को पद से हटाया गया है, उनका अनुभव मान्य नहीं होगा।
04. अपात्रता का कारण :-
01. निर्धारित समय-सीमा में योग्यता पूर्ण नहीं होने पर।
02. आवेदन पूर्ण रूप से भरे नहीं होने पर।
03. आवेदन में हस्ताक्षर एवं फोटो ग्राफ्स नहीं होने पर।
04. समस्त दस्तावेज / वांछित दस्तावेज संलग्न नहीं किए जाने पर
05. निर्धारित आयु सीमा से बाहर होने पर।
06. आवेदन समय-सीमा में प्राप्त नहीं होने पर।
0 Comments