sarangarh bilaigarh awas mitra vacancy 2024 | छत्तीसगढ़ के नए जिले सारंगढ़ बिलाईगढ़ में आवास मित्र के 111 पदों की वेकेंसी
संचालक, संचालनालय, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण विकास भवन, प्रथम तल, सेक्टर-19, नार्थ ब्लॉक नवा रायपुर, अटल नगर छत्तीसगढ़ के पत्र क्रमांक/891/27/नवा रायपुर दिनांक 30/07/2024 के द्वारा प्राप्त निर्देशानुसार प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण अंतर्गत हितग्राहियों को तकनीकी मार्गदर्शन एवं सामग्री की उपलब्धता में सहायता के दृष्टिकोण से प्रत्येक कलस्टर में "आवास मित्र / समर्पित मानव संसाधन" के निर्धारित तिथि उपरांत प्राप्त आवेदन पत्र स्वीकार्य नहीं होगा।
योजनांतर्गत "आवास मित्र / समर्पित मानव संसाधन" के चयन हेतु निर्धारित शैक्षणिक योग्यता एवं अन्य जानकारी तथा आवेदन पत्र प्रारूप जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ के वेब साईट https://sarangarh- bilaigarh.cg.gov.in पर देखा जा सकता है तथा डाउनलोड किया जा सकता है। अन्य जानकारी जिला ग्रामीण विकास प्रशासन योजना, जनपद पंचायत के सूचना पटल पर चस्पा किया गया है।
छत्तीसगढ़ में आवास मित्र पदों की भर्ती करने वाले विभाग का नाम
कार्यालय कलेक्टर एवं जिलादण्डाधिकारी
जिला- सारंगढ़ बिलाईगढ़ (छ.ग.)
छत्तीसगढ़ जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ में रिक्त पदों के नाम
आवास मित्र
सारंगढ़ बिलाईगढ़ में आवास मित्र के लिए रिक्त पदों की संख्या
कुल पदों की संख्या - 111 पद
अनारक्षित -
अन्य पिछड़ा वर्ग -
अनुसूचित जाति -
अनुसूचित जनजाति -
महिला -
दिव्यांग -
ईडब्ल्यूएस -
भूतपूर्व सैनिक
आवास मित्र पदों के लिए योग्यता
बी.ई./डिप्लोमा/12वीं उत्तीर्ण
न्यूनतम शैक्षणिक अर्हता 12वीं उत्तीर्ण होना आवश्यक है।
बैंक सखी एवं अन्य अधीनस्थ अमले का भी नियम अनुसार चयन कर सकते है।
आवास मित्र पदों के लिए उम्र सीमा
आयु :- "समर्पित मानव संसाधन" हेतु 01 जनवरी 2024 को 18 वर्ष से 45 वर्ष आयु समूह अभ्यर्थी आवेदन के लिए पात्र होंगे।
आवास मित्र में भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि
दिनांक 09/09/2024 तक आवेदन करें
आवास मित्र वेकेंसी में आवेदन कैसे करें
चयन हेतु परियोजना निदेशक जिला ग्रामीण विकास प्रशासन योजना कार्यालय जनपद परिसर सारंगढ़ में दिनांक 09/09/2024 तक आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते हैं। आवेदन पत्र स्पीड पोस्ट / पंजीकृत डाक के माध्यम से दिनांक 09/09/2024 तक प्रस्तुत किये जायेंगे।
आवेदन की प्रक्रिया :-
इच्छुक एवं पात्र उम्मीद्वारों से रजिस्टर्ड डाक / स्पीड पोस्ट के माध्यम से दिनांक 9 सितम्बर 2024 तक कार्यालयीन समय तक कार्यालय परियोजना निदेशक जिला ग्रामीण विकास प्रशासन योजना (जनपद पंचायत परिसर) सारंगढ़ जिला-सारंगढ़ बिलाईगढ़ (छ.ग.) पिन कोड नं. 496445 में प्रस्तुत किया जा सकता है।
ओवदन का प्रारूप :-
आवेदन का निर्धारित प्रारूप जिले के वेबसाइट https://sarangarh-bilaigarh.cg.gov.in/ में प्राप्त की जा सकती है साथ ही कार्यालय परियोजना निदेशक जिला ग्रामीण विकास प्रशासन योजना (जनपद पंचायत परिसर) एवं समस्त जनपद पंचायत, जिला-सारंगढ़ बिलाईगढ़ (छ.ग.) के सूचना बोर्ड पर भी देखी जा सकती है। निर्धारित प्रारूप में प्राप्त आवेदन पत्र ही मान्य होंगे।
आवास मित्र भर्ती हेतु आवेदन शुल्क
अनारक्षित -
अन्य पिछड़ा वर्ग - 00
अनुसूचित जाति - 00
अनुसूचित जनजाति - 00
महिला - 00
दिव्यांग - 00
ईडब्ल्यूएस - 00
भूतपूर्व सैनिक - 00
आवास मित्र भर्ती जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ में नियम एवं शर्तें
जिला पंचायत स्तर पर पंचायतवार आवास निर्माण के लक्ष्य को देखते हुए संबंधित जनपदवार पंचायतों को समूहों में विभाजित कर कलस्टर का निर्माण पश्चात् प्रत्येक समूह में 01 "आवास मित्र समर्पित मानव संसाधन" रखा जाना है। यथासंभव एक समूह में 150 आवास निर्माण का लक्ष्य होगा। कोई ग्राम पंचायत विभाजित नहीं किया जाएगा। आवेदन करने हेतु कलस्टर की सूची जिले के वेबसाइट https://sarangarh-bilaigarh.cg.gov.in/ में प्राप्त की जा सकती है।
आवास मित्र पदों के लिए चयन प्रक्रिया
चयन का आधार अभ्यर्थियों का चयन मेरिट के आधार पर किया जावेगा एवं अंको की गणना निम्नानुसार Weightage दी जावेगी।
1. हायर सेकेण्डरी परीक्षा में उत्तीर्ण न्यूनतम 65 अंक
2. बी.ई./डिप्लोमा/एम.ए. (ग्रामीण विकास) उत्तीर्ण 15 अंक
3. पूर्व में कार्यरत आवास मित्र 20 अंक
4. बेयर फुट टेक्निशियन (BFT) 10 अंक
5. महिला स्वसहायता समूह (SHG) के सदस्य तथा बैंक सखी 10 अंक (जो भी आवास मित्र/बी.एफ.टी./एस.एच.जी. सदस्य / बैंक सखी को निकाला गया है उनका अनुभव प्रमाण पत्र मान्य नहीं होगा)
6. वांछित योग्यताएं एवं अनुभव विज्ञान जारी दिनांक के पूर्व का ही मान्य होगा।
-----------------------------------
sarangarh bilaigarh awas mitra vacancy 2024 | छत्तीसगढ़ के नए जिले सारंगढ़ बिलाईगढ़ में आवास मित्र के 111 पदों की वेकेंसी, sarangarh bilaigarh awas mitra
0 Comments