Ticker

6/recent/ticker-posts

chhattisgarh school shiksha vibhag atmanand vidyalay vacancy 2024 | छत्तीसगढ़ के आत्मानंद स्कूलों में 187 पदों की वेकेंसी

chhattisgarh school shiksha vibhag atmanand vidyalay vacancy 2024 | छत्तीसगढ़ के आत्मानंद स्कूलों में 187 पदों की वेकेंसी

छ.ग. शासन स्कुल शिक्षा विभाग द्वारा सत्र 2023-24 मे 10 शासकीय विद्यालयों को स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों की स्वीकृति प्रदान करते हुए विद्यालयों का संचालन स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय प्रबंधन समिति को सौपा गया है सेजेस बेलतरा, तिफरा एवं जयरामनगर सहित अन्य विद्यालयों में अंग्रेजी माध्यम हेतु व्याख्याता, शिक्षक, सहा. शिक्षक एवं अन्य पदों सहित 24 पदो का सृजन किया गया है जिसमे प्रत्येक विद्यालयों में व्याख्याता के 10, शिक्षक 04, सहायक शिक्षक के 05, सहायक शिक्षक विज्ञान (प्रयोगशाला) के 02 पदों सहित कम्प्यूटर, व्यायाम शिक्षक एवं ग्रंथपाल के एक-एक पद स्वीकृत किए गए है जिसके साथ ही पूर्व से संचालित सेजेस विद्यालयों मे पद रिक्त है।


स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय प्रबंधन समिति द्वारा जिले में संचालित सभी 21 अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में रिक्त पदो पर संविदा नियुक्ति हेतु भर्ती सूचना जारी किया गया है। संविदा भर्ती हेतु संभावित रिक्तियों की संख्या निम्नानुसार है -


chhattisgarh school shiksha vibhag atmanand vidyalay vacancy 2024 | छत्तीसगढ़ के आत्मानंद स्कूलों में 187 पदों की वेकेंसी


छत्तीसगढ़ में 187 पदों की भर्ती कर रहे विभाग का नाम

कार्यालय कलेक्टर एवं अध्यक्ष स्वामी 
आ.उ. अं.मा. विद्यालय, प्रबंधन समिति, बिलासपुर (छ.ग.)

Phone-07752-424204(Office), 07752-424205(MIS)
Email-sagesbilaspur@gmail.com
newdeobilaspur07@gmail.com 

आत्मानंद स्कूल जिला बिलासपुर वेकेंसी में रिक्त पदों के नाम 

व्याख्याता

शिक्षक

सहा. शिक्षक

सहा.शिक्षक (विज्ञान प्रयोगशाला)

कम्प्यूटर शिक्षक

ग्रथपाल

व्यायाम शिक्षक

आत्मानंद स्कूल जिला बिलासपुर वेकेंसी में रिक्त पदों की संख्या 

कुल पदों की संख्या  -  187 पद 




आत्मानंद स्कूल के रिक्त पदों के लिए योग्यता 

स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में प्रत्येक विद्यालय को पृथक-पृथक इकाई मानकर पद स्वीकृत करते हुए नियुक्ति का अधिकार प्रबंधन समिति को दिया गया है। वर्तमान में कक्षा संचालन प्रारंभ होने, चयन प्रक्रिया के सरलीकरण, संसाधन की बचत एवं आवेदको की सुविधा की दृष्टि से बिलासपुर जिला प्रशासन के पोर्टल के माध्यम से एकीकृत भर्ती सूचना जारी कर ऑनलाईन आवेदन लिए जा रहे है। 

संविदा भर्ती भर्ती सूचना पूर्णतः अस्थाई एवं शासन के निर्देशो के अधीन है तथा शासन के निर्देशानुसार स्थगित / निरस्त किया जा सकता है। संविदा भर्ती हेतु जिले के वेबसाइट पोर्टल bilaspur.gov.in में जाकर भर्ती सूचना का विस्तृत प्रारूप देख सकते है। इन पदों हेतु पदवार लिंक जारी किए गए है। 

जिसमें जाकर आवेदक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। ऑफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं किए जायेंगे। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 06/09/2024 समय रात्रि 11:59 बजे तक है। 

अंतिम तिथि के पश्चात प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जायेगा। भर्ती सूचना का प्रारूप कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी बिलासपुर एवं संबंधित विद्यालयों के सूचना पटल पर अवलोकन किया जा सकता है। 

आत्मानंद स्कूल के रिक्त संविदा पदों के लिए वेतनमान 

सभी पदों के लिए वेतनमान की जानकारी पीडीएफ सूचना में दिया गया है 


आत्मानंद स्कूल के रिक्त संविदा पदों के लिए उम्र सीमा 

45 वर्ष तक 

आत्मानंद स्कूल जिला बिलासपुर वेकेंसी में आवेदन की अंतिम तिथि 

अंतिम तिथि 06/09/2024 समय रात्रि 11:59 बजे तक है। 


आत्मानंद स्कूल जिला बिलासपुर वेकेंसी में आवेदन कैसे करें

ऑनलाइन नीचे दिए लिंक से करें आवेदन



आत्मानंद स्कूल जिला बिलासपुर वेकेंसी में आवेदन शुल्क 

अनारक्षित  -  
अन्य पिछड़ा वर्ग  - 00
अनुसूचित जाति   - 00
अनुसूचित जनजाति   - 00
महिला   - 00
दिव्यांग   - 00
ईडब्ल्यूएस  - 00
भूतपूर्व सैनिक  - 00


आत्मानंद स्कूल जिला बिलासपुर वेकेंसी में नियम एवं शर्तें 

आवेदन एवं चयन प्रक्रिया तथा रिक्त पदो के आरक्षण के संबंध में स्पष्ट किया जाता है कि जिला बिलासपुर हेतु स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय स्वीकृत किये गये हैं, जिनके लिये पृथक-पृथक शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक सेट-अप प्रत्येक विद्यालय को पृथक-पृथक ईकाई मानकर स्वीकृत किया गया है। जिस पर नियुक्ति का अधिकार संबंधित विद्यालय की प्रबंधन एवं संचालन समिति को दिया गया है।

आत्मानंद स्कूल जिला बिलासपुर वेकेंसी में चयन प्रक्रिया

कक्षा संचालन चयन प्रक्रिया के सरलीकरण, संसाधन की बचत, अभ्यर्थियों की सुविधा तथा पात्र एवं उत्कृष्ट अभ्यर्थियों को अधिकाधिक अवसर प्रदान करने की दृष्टि से एकीकृत ऑनलाईन आवेदन लिए जा रहे हैं। 

अतः जिले के समस्त विद्यालयों हेतु प्रवर्गवार एवं विषयवार एकीकृत मेरिट सूची तैयार कर स्वीकृत कुल पदों का योग करते हुए अधिकतम 05 गुना अभ्यर्थियों को मूल प्रमाण पत्रों के जाँच/सत्यापन हेतु आहूत किया जावेगा, एवं सत्यापन में उपस्थित अभ्यर्थियों का ही मेरिट सूची तैयार किया जायेगा। 

शिक्षक कम्प्यूटर के लिए दस्तावेज सत्यापन में उपस्थित अभ्यर्थियों को मेरीट क्रम में कौशल परीक्षा में सम्मिलित किया जायेगा। (02) चयनित अभ्यर्थियो की पदस्थापना मेरीट क्रम में काउन्सिलिंग के द्वारा की जाएगी।





ऑनलाइन आवेदन लिंक 

संविदा पद आवेदन करने हेतु लिंक


व्याख्याता पद में आवेदन हेतु लिंक 



शिक्षक पद में आवेदन हेतु लिंक 



सहा. शिक्षक पद में आवेदन हेतु लिंक 



ग्रंथपाल, कंप्यूटर शिक्षक, व्यायाम शि., सहा.शि.विज्ञान (प्रयोगशाला) पद में आवेदन हेतु लिंक 


-----------------------------------




chhattisgarh school shiksha vibhag atmanand vidyalay vacancy 2024 | छत्तीसगढ़ के आत्मानंद स्कूलों में 187 पदों की वेकेंसी, bilaspur atmanand school job
Reactions

Post a Comment

0 Comments