chhattisgarh private jobs vacancy for 86 post | छत्तीसगढ़ में प्राइवेट जॉब के लिए 86 पदों की वेकेंसी
जिला कोण्डागांव एवं अन्य जिले के शिक्षित युवक/युवतियों को सूचित किया जाता है कि कार्यालय जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र / मॉडल कैरियर सेन्टर कोण्डागांव द्वारा दिनांक 23 अगस्त 2024, दिन शुक्रवार को लाईवलीहुड कॉलेज परिसर कोण्डागांव में पूर्वान्ह 10:00 बजे से अपरान्ह 03:00 बजे तक निम्नानुसार पदों पर भर्ती करने हेतु 1 दिवसीय प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जाना प्रस्तावित है।
इस प्लेसमेंट कैंप में निजी क्षेत्र के नियोजको द्वारा अपनी-अपनी संस्थाओं में निम्नानुसार 86 पदों पर कार्य करने हेतु भर्ती की जायेगी।
प्लेसमेंट कैंप के माध्यम से भरे जाने वाले रिक्त पदों का विस्तृत विवरण निम्नानुसार है:-
प्राइवेट जॉब के लिए वेकेंसी निकालने वाले विभाग का नाम
जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र
कोण्डागांव, जिला - कोण्डागांव (छ.ग.)
National Career Service
Phone no.- 07786-296087
Email employmentkondagaon@rediffmail.com
प्राइवेट जॉब के लिए रिक्त पदों के नाम
Team Leader
Sales Executive
Assistant Electrician
F&B Service/ Housekeeping
प्राइवेट जॉब के लिए रिक्त पदों की संख्या
कुल पदों की संख्या - 86 पद
छत्तीसगढ़ में प्राइवेट जॉब के लिए आवेदन की अंतिम तिथि
दिनांक 23 अगस्त 2024, दिन शुक्रवार को लाईवलीहुड कॉलेज परिसर कोण्डागांव में पूर्वान्ह 10:00 बजे से उपस्थित होना है
प्राइवेट जॉब के लिए आवेदन कैसे करें
इस प्लेसमेंट कैंप के माध्यम से निजी क्षेत्र में नियोजित होने के पात्र एवं इच्छुक युवक/युवतीयां अपने समस्त शैक्षणिक योग्यता, निवास, जाति प्रमाण पत्र, आधार कार्ड आदि, मूल दस्तावेज, छांयाप्रति एवं पासपोर्ट साईज फोटोग्राफ सहित उक्त दिवस को प्लेसमेंट कैम्प में उपस्थित होकर रोजगार के अवसर का लाभ प्राप्त कर सकते है।
आवेदन शुल्क
अनारक्षित -
अन्य पिछड़ा वर्ग - 00
अनुसूचित जाति - 00
अनुसूचित जनजाति - 00
महिला - 00
दिव्यांग - 00
ईडब्ल्यूएस - 00
भूतपूर्व सैनिक - 00
-----------------------------------
chhattisgarh private jobs vacancy for 86 post | छत्तीसगढ़ में प्राइवेट जॉब के लिए 86 पदों की वेकेंसी, private job rojgar mela in kondagaon chhattisgarh
0 Comments