chhattisgarh national health mission vacancy 2024 | छत्तीसगढ़ राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के 44 पदों की वेकेंसी
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, जिला बीजापुर अंतर्गत निम्नलिखित रिक्त संविदा पदों हेतु इच्छुक एवं पात्र उम्मीदवारों से निर्धारित प्रपत्र में आवेदन, समस्त दस्तावेजों सहित कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला बीजापुर (छ.ग.) में आमंत्रित किया जा रहा है। आवेदन निर्धारित प्रारूप में दिनांक 28.08.2024 संध्या 5.00 बजे तक केवल स्पीड पोस्ट या रजिस्टर डाक के माध्यम से ही मान्य किया जावेगा। स्वयं उपस्थित होकर, साधारण डाक या अन्य किसी भी माध्यम से प्राप्त होने वाले आवेदनों को स्वीकार नहीं किया जावेगा। रिक्त पदों का वर्गवार विवरण निम्नानुसार है:-
विभाग का नाम
कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, जिला कार्यकम प्रबंधन इकाई
जिला - बीजापुर (छ.ग.)
फान न. 7853296423
ई-मेल nrhm2bijapur@gmail.com
dtcbijapur1@gmail.com
रिक्त पदों के नाम
ANM (Female)
Nursing officer
Physiotherapist
Opthalmic Assistant
Medical Officers (RBSK) (Male)
Pharmacist (RBSK)
Staff Nurse (SNCU)
Technical Assistant - Audiometric
Technical Assistant - hearing Impaired Children
Radiographer
Laboratory Technicians (NHM & BPHU)
Community Health Officer (CHO)
Nursing Officer - ICU (Nurses in Emergency care (Emergency Techinician))
Aya Bai
HWC Sangwari
रिक्त पदों की संख्या
कुल पदों की संख्या - 44 पद
उम्र सीमा
45 वर्ष
आवेदन की अंतिम तिथि
दिनांक 28.08.2024 तक आवेदन करें
आवेदन कैसे करें
आवेदन निर्धारित प्रारूप में दिनांक 28.08.2024 संध्या 5.00 बजे तक डाक द्वारा भेजें
आवेदन शुल्क
अनारक्षित -
अन्य पिछड़ा वर्ग - 00
अनुसूचित जाति - 00
अनुसूचित जनजाति - 00
महिला - 00
दिव्यांग - 00
ईडब्ल्यूएस - 00
भूतपूर्व सैनिक - 00
नियम एवं शर्तें
अवर सचिव छ.ग. शासन स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग का आदेश पत्र कमांक एफ 1-67/2021/सत्रह/एक नवा रायपुर अटल नगर दिनांक 07 दिसम्बर 2021 के तहत कोरोना वैश्विक महामारी के दारौन छ.ग. राज्य के शासकीय स्वास्थ्य संस्थाओं में नियुक्त एक वर्ष में 06 माह तक सेवा देने वाले अस्थायी स्वास्थ्य कर्मियों को संबंधित पदों पर चयन हेतु 10 बोनस अंकों का लाभ दिया जावेगा। उक्त संबंध में सक्षम अधिकारी द्वारा जारी अनुभव प्रमाण पत्र ही मान्य किया जावेगा।
चयन प्रक्रिया
वैश्विक महामारी कोविड-19 के दौरान छत्तीसगढ़ राज्य अंतर्गत शासकीय स्वास्थ्य संस्थाओं में एस.डी. आर.एफ., डी.एम.एफ. सी.एस.आर. अंतर्गत एक वर्ष में 06 माह तक कार्यानुभव रखने वाले कर्मचारियों को अनुभव का 10 बोनस अंक प्रदान किया जावेगा।
संबंधित पद के कार्य अनुभव हेतु (अन्य अभ्यर्थियों को) प्रति वर्ष 02 अंक के मान से अधिकतम 5 वर्ष हेतु (कुल 10 अंक) तथा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत कार्यरत अधिकारी/कर्मचारी हेतु प्रतिवर्ष 03 अंक के मान से अधिकतम 05 वर्ष हेतु (कुल 15 अंक) दिया जायेगा। (अ) अनुभव 15 अंक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत कार्यरत अभ्यर्थियों को 03 अंक प्रतिवर्ष के आधार पर अधिकतम 15 अंक देय होगा।
-----------------------------------
chhattisgarh national health mission vacancy 2024 | छत्तीसगढ़ राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के 44 पदों की वेकेंसी, cg nhm jobs
0 Comments