chhattisgarh balodabazar sarkari naukri vacancy 2024 | छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में सरकारी नौकरी के लिए वेकेंसी
जिला वनोपज सहकारी संघ मर्यादित बलौदाबाजार, वनमण्डल बलौदाबाजार, जिला बलौदाबाजार-भाटापारा (छ.ग.) अंतर्गत कार्यरत प्राथमिक लघु वनोपज सहकारी समिति मर्यादित, गनियारी, अर्जुनी, बलौदाबाजार, धनेली एवं बिलाईगढ़ के रिक्त समिति प्रबंधक (05) पद पर नियुक्ति के लिए "प्राथमिक वनोपज सहकारी संस्था मर्यादित प्रबंधक सेवा (नियोजन, निबंधन तथा कार्य स्थिति) नियम 2016" के तहत पंजीकृत डाक द्वारा आवेदन पत्र दिनांक 05.08.2024 से दिनांक 30/08/2024 शाम 05:00 बजे तक कार्यालय प्रबंध संचालक, जिला वनोपज सहकारी संघ मर्यादित बलौदाबाजार, नया बस स्टैण्ड के सामने, बलौदाबाजार, वनमण्डल बलौदाबाजार, जिला बलौदाबाजार- भाटापारा (छ.ग.) पिनकोड 493332 में आमंत्रित किया जाता है। रिक्त समिति प्रबंधक पद का विवरण निम्नानुसार है :-
बलौदाबाजार जिले में हो रही भर्ती वाले विभाग का नाम
कार्यालय प्रबंध संचालक, जिला वनोपज सहकारी संघ मर्यादित
बलौदाबाजार वनमण्डल, बलौदाबाजार (छ.ग)
छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में रिक्त पदों के नाम
प्रबंधक
छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में रिक्त पदों की संख्या
कुल पदों की संख्या - 5 पद
छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में हो रही भर्ती के लिए योग्यता
नियुक्ति हेतु निर्धारित आर्हताएं / योग्यतायें :-
1. शैक्षणिक योग्यता :-
1. न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता हायर सेकेण्डरी (10+2) उत्तीर्ण होगी ।
2. अभ्यर्थी का, संस्था/समिति क्षेत्र का निवासी होना अनिवार्य होगा ।
3. यह आवश्यक होगा कि अभ्यर्थी संस्था/समिति क्षेत्र के ऐसे संग्राहक परिवार से हो, जिसने नियुक्ति के पूर्व के 05 वर्ष 2020 से 2024 तक में से कम से कम तीन वर्षों में प्रत्येक वर्ष न्यूनतम 500 गड्डी तेन्दूपत्ता संग्रहण का कार्य किया हो ।
4. छत्तीसगढ़ शासन या केन्द्र शासन से मान्यता प्राप्त संस्था से कम्प्यूटर का एक वर्षीय डिग्री/डिप्लोमा होना आवश्यक है।
2. आयु सीमा :-
1. 01 जनवरी 2024 को आवेदक की आयु 18 वर्ष से कम अथवा 35 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए ।
2. यदि अभ्यर्थी अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति या अन्य पिछड़े वर्गो (गैर कीमीलेयर) का हो तो उच्चतर आयु सीमा अधिकतम 5 (पाँच) वर्ष तक शिथिलनीय होगी ।
3. छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (महिलाओं की नियुक्ति के लिये विशेष उपबंध) नियम 1997 के प्रावधानों के अनुसार महिला अभ्यर्थियों के लिये उच्चतर आयु सीमा अधिकतम 10 (दस) वर्ष तक शिथिलनीय होगी ।
4. छत्तीसगढ़ राज्य के भूतपूर्व सैनिक, अजजा/अजा तथा अन्य पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग की अन्तजार्तीय विवाह प्रोत्साहन योजना के अधीन पुरस्कार प्राप्त एवं स्वयंसेवी नगर सैनिको को छ.ग. शासन के नियमानुसार आयु में शिथिलता प्रदान की जावेगी ।
5. उपरोक्त उल्लेखित किसी एक या एक से अधिक संवर्गो के अधीन आयु में छूट दिये जाने के उपरान्त भी संघ के सेवा हेतु पात्र होने के लिये अधिकतम आयु किसी भी दशा में 45 वर्ष से अधिक नही होगी।
3. अन्य अर्हतायें :-
1. मानसिक तथा शारीरिक रूप से स्वस्थ हो ।
2. अन्य किसी भी सेवा नियोजन का गबनशुदा न हो, आर्थिक अथवा अन्य किसी अपराध के लिये कार्यवाही जारी/पंजीकृत न हो, किसी न्यायालय से सजायाफ्ता न हो ।
3. छत्तीसगढ़ सहकारी सोसाइटी अधिनियम, 1960 के प्रावधानों के अंतर्गत किसी संचालक का परिभाषित संबंधी न हो ।
4. आवेदक छत्तीसगढ़ राज्य के संस्था/समिति क्षेत्र का मूल निवासी होना चाहिये । सक्षम अधिकारी द्वारा जारी निवास प्रमाण पत्र की स्वयं द्वारा सत्यापित छायाप्रति संलग्न करें ।
5. आवेदन पत्र दिये गये निर्धारित प्रारूप में ही जमा किये जावे ।
6. रोजगार कार्यालय में आवेदक का पंजीयन जीवित हो, पंजीयन की स्व-सत्यापित छायाप्रक्रि संलग्न करें ।
छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में भर्ती हेतु आवेदन की अंतिम तिथि
दिनांक 30/08/2024 तक आवेदन करें
छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले मेंभर्ती के लिए आवेदन कैसे करें
आवेदन बंद लिफाफे में उपरोक्त जिला के कार्यालय प्रबंध संचालक जिला वनोपज सहकारी संघ मर्यादित बलौदाबाजार, नया बस स्टैण्ड के सामने, बलौदाबाजार वनमण्डल बलौदाबाजार, पिनकोड-493332, जिला बलौदाबाजार-भाटापारा (छ.ग.) में व्यक्तिगत रूप से प्रस्तुत आवेदन स्वीकार नहीं किया जावेगा एवं विलंब से प्राप्त आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जावेगा ।
जिला बलौदाबाजार लघु वनोपज विभाग भर्ती हेतु आवेदन शुल्क
अनारक्षित -
अन्य पिछड़ा वर्ग - 00
अनुसूचित जाति - 00
अनुसूचित जनजाति - 00
महिला - 00
दिव्यांग - 00
ईडब्ल्यूएस - 00
भूतपूर्व सैनिक - 00
-----------------------------------
chhattisgarh balodabazar sarkari naukri vacancy 2024 | छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में सरकारी नौकरी के लिए वेकेंसी, balodabazar sarkari naukri vacancy
0 Comments